Home Biography शिवम दुबे का जीवन परिचय (IPL 2024) | Shivam Dube Biography in...

शिवम दुबे का जीवन परिचय (IPL 2024) | Shivam Dube Biography in Hindi

2014
0
शिवम दुबे का जीवन परिचय (IPL 2024) | Shivam Dube Biography in Hindi
शिवम दुबे का जीवन परिचय (IPL 2024) | Shivam Dube Biography in Hindi

आज हम इस लेख में शिवम दुबे का जीवन परिचय (Shivam Dube Biography in Hindi) के बारे में जानकारी देंगे, और हमें पता है कि सी आपने शिवम दुबे के बारे में कहीं ना कहीं पढ़ा होगा कि शिवम दुबे को CSK ने 4 करोड़ में इस आईपीएस सीजन 2024 में खरीदा है। वैसे कई लोगों को अभी तक पता नहीं होगा कि शिवम दुबे को CSK ने इस आईपीएल 2024 में खरीदा है, तो हम आपको बता दी कि शिवम दुबे एक भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रिकेटर है जो दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।

कई लोगों को नहीं पता होगा कि शिवम दुबे साल 2015 – 16 में मुंबई में बड़ौदा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना T20 डेब्यू कर चुके हैं। आईपीएल में उन्होंने कई बार अपने प्रदर्शन से सबके होश उड़ाये है, वैसे शिवम दुबे यहां तक कैसे पहुंचे उनकी पूरी जीवनी और शिवम दुबे कहां का है के बारे में भी लोग जानना चाहता है।

जो कि यहां हम Shivam Dube Biography in Hindi आर्टिकल के अंदर चर्चा करेंगे साथ ही शिवम दुबे का जन्म स्थान (Birth Place), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family) आदि के बारे में भी पूरी जानकारी आप तक साझा करेंगे।

शिवम दुबे का जीवन परिचय (Shivam Dube Biography in Hindi)

शिवम दुबे का जन्म 26 जून 1993 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उनके पिता, राजेश दुबे, डेयरी जैसे दूध, दही, आदि बेचकर अपना घर चलाते थे, परंतु शिवम के क्रिकेट सिखने के लिए, उन्होंने जींस धोने का व्यापार छोड़ दिया। उसके बाद 2011 से 2016 तक उनका क्रिकेट करियर रुका, लेकिन बाद में उन्होंने फिर से खेलना शुरू किया।

मुंबई में ही बड़े हुए लेकिन इसके बावजूद, शिवम का बचपन से ही क्रिकेट का सौक था। उन्होंने छोटी उम्र से ही क्रिकेट के प्रति अपना प्यार दिखाया, जिससे उन्होंने अपने करियर की ओर कदम बढ़ाने का ठान लिया।

उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए क्रिकेट में आगे बढ़ना ही चुना। हंसराज मोरारजी पब्लिक स्कूल, मुंबई, में शिक्षा प्राप्त करने के बाद, उन्होंने रिजवी कॉलेज, मुंबई, से bachelors की पढ़ाई की, और उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट की कोचिंग के लिए चंद्रकांत पंडित क्रिकेट Academy में भर्ती करवाई। उन्होंने वहां सतीश सामंत के नेतृत्व में क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

यह भी पढ़े: प्रसिद्ध कृष्णा का जीवन परिचय

Shivam Dube Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)शिवम दुबे (Shivam Dube)
उप नाम (Nickname)शिवम
जन्म (Birth)26 जून 1993
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Age)30 वर्ष(Year 2024)
व्यवसाय (Profession)भारतीय क्रिकेटर (अलराउंडर )
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)स्नातक
कॉलेज (College)रिजवी कॉलेज, मुंबई
जाति (Cast)दुबे
स्कूल नाम (School Name)हंसराज मोरारजी पब्लिक स्कूल, मुंबई
भूमिका (Role)अलराउंडर
बल्लेबाजी (Batting)बाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी (Bowling)दाएं हाथ के गेंदबाज
शौकयात्राएं करना और संगीत सुनना
कुल संपत्ति (Net Worth)$3.5 मिलीयन
कोच (Coach)सतीश सामंत
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
प्रमुख टीमें (Team)भारत, चेन्नई सुपर
किंग्स, मुंबई, भारत
उभरती टीम, भारत
अंडर -23, राजस्थान
रॉयल्स, रिज़वी मुंबई और
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
घरेलु टीम (Domestic/State Team)मुंबई
आईपीएल टीम (IPL Team)चेन्नई सुपर किंग्स (2024)
लंबाई (Height)5 फीट 11 इंच
वजन (Weight)70 kg
शिवम दुबे का जीवन परिचय (Shivam Dube Biography in Hindi)

शिवम दुबे का परिवार (Shivam Dube Family in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)शिवम दुबे
पिता (Father’s Name)राजेश दुबे
माता (Mother’s name)माधुरी दुबे
बहन (Sister)पूजा दुबे
चाचा का नाम (Uncle Name)रमेश दुबे (पूर्व सांसद)
चचेरे भाई का नाम (cousin’s Brother’s name)राजीव दुबे
पत्नी का नाम (Wife’s Name)अंजुम खान
बेटे का नाम (Son Name)एक बेटा
शिवम दुबे का परिवार (Shivam Dube Family in Hindi)

शिवम दुबे की सोशल मीडिया हेंडल (Shivam Dube’s Social Media)

Social MediaUsername
Instrgram@Shivam Dube
Facebook@Shivam Dube
Twitter@Shivam Dube
शिवम दुबे की सोशल मीडिया हेंडल (Shivam Dube’s Social Media)

हमने इस आर्टिकल में शिवम दुबे का जीवन परिचय के बारे में पढ़ा है, जिसमे हमने उनके जन्म स्थान (Birth Place),उम्र (Age), जाति (Cast), शिक्षा (Education), धर्म (Religion), परिवार (Family) आदि के बारे जानकारी प्रदान की है। मुझे आशा है कि आपको इनकी journey के बारे में जानकर कोई सिखने को मिला होगा, वैसे क्या आप जानते है क्रिकेट बैट कौन सी लकड़ी से बनते हैं तो हमे निचे कमेंट में जरूर बताये।

FAQ’s;

शिवम दुबे का गांव कौन सा है?

शिवम् दुबे उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रहते है।

शिवम का जन्म कब हुआ था?

शिवम दुबे का जन्म 26 जून 1993 को हुआ था, अभी वे 30 वर्षीय है।

शिवम दुबे को CSK ने कीटमे में खरीदा?

CSK ने 4 करोड़ में खरीदा।

शिवम दुबे कहां का है?

शिवम् दुबे उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here