Home Biography Swapnil Singh Biography in Hindi (IPL 2024) | स्वप्निल सिंह का जीवन...

Swapnil Singh Biography in Hindi (IPL 2024) | स्वप्निल सिंह का जीवन परिचय

578
0
स्वप्निल सिंह का जीवन परिचय (Swapnil Singh Biography in Hindi)
स्वप्निल सिंह का जीवन परिचय (Swapnil Singh Biography in Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज इस लेख माध्यम से हम आपको स्वप्निल सिंह का जीवन परिचय (Swapnil Singh Biography in Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी देंगें। भारत में खेले जाने वाले IPL ने हमारे देश को कई एक से एक बढ़कर एक ऐसे क्रिकेटर दिए हैं जिन्होंने हमारे देश में नैशनल व इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेटरों खेलने का मौका दिया और वहाँ पर भी उनका खेल प्रदर्शन काफी शानदार रहता हैं, और इस IPL 2024 में बहुत से खिलाड़ी खेलने वाले हैं, जिसमें एक नाम स्वप्निल सिंह का भी शामिल हैं।

स्वप्निल सिंह, जो कि धीमे बाएँ हाथ के रूढ़िवादी गेंदबाज के रूप जाने जाते है, और ये दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिनको इस IPL 2024 में भी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की तरफ से खेलेंगे, हालांकि ये पहली बार IPL नहीं खेल रहे हैं, इससे पहले इनकें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ये IPL में खेले हैं लेकिन यह इस बार भी IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम की तरफ से खेलने वाले हैं, स्वप्निल सिंह IPL 2023 में भी लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की तरफ से खेले थे।

साथ ही आपको इस लेख में स्वप्निल सिंह का जीवन परिचय (Swapnil Singh Biography in Hindi) में उनके जन्म तिथि व स्थान (Birth date & place), IPL 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में बताएंगे।

Contents

स्वप्निल सिंह का जीवन परिचय (Swapnil Singh Biography in Hindi)

भारतीय क्रिकेटर स्वप्निल सिंह का जन्म रायबरेली, उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी 1991 को हुआ था, इनकी उम्र 32 साल हैं, ये भारत एक गेंदबाज हैं, और इन्होनें अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत साल 2006 में की थी, स्वप्निल ने बड़ौदा टीम के लिए अपना पहला घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। स्वप्निल सिंह आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के द्वारा इन्हें 20 लाख में खरीदा गया हैं।

स्वप्निल सिंह का जीवन परिचय (Swapnil Singh Biography in Hindi)
image source : espncricinfo

स्वप्निल सिंह धीमे बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर गेंदबाज हैं और ये दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं, इन्होनें अपनी क्रिकेट करियर की शुरुआत बचपन से क्रिकेट खेल कर कर ली थी ये जिस स्कूल में जाते थे, वहाँ पर जब भी क्रिकेट खेल जाता तो, स्वप्निल भी सबके साथ खेलते थे, इनके कॉलेज के समय जब भी कॉलेज में क्रिकेट टूर्नामेंट होता तो वे उसमें जरूर से हिस्सा लेते थे, क्योंकि इन्हें सबसे ज्यादा शौक क्रिकेट का ही था, वैसे स्वप्निल के साइंस लेकर B.SC तक की अपनी पढ़ाई कर ली हैं।

Swapnil Singh Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)स्वप्निल सिंह
उप नाम (Nick Name)स्वप्निल
जन्म तिथि (Date of Birth)22 जनवरी 1991
जन्म स्थान (Birth Place)रायबरेली, उत्तर प्रदेश
उम्र (Swapnil Singh Age)32 वर्ष
व्यवसाय (Profession)क्रिकेटर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
भूमिका (Role)गेंदबाज
Swapnil Singh IPL 2024 Teamरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
बोलिंग स्टाइल (Swapnil Singh Bowling)धीमे बाएँ हाथ के रूढ़िवादी गेंदबाज
बैटिंग स्टाइल (Swapnil Singh Batting)दाएं हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई (Swapnil Singh Height)मीटर में – 1.76 मी
फीट में – 5’8”
धर्म (Religion)हिन्दू
वैवाहिक स्थिति (Marital status)अविवाहित
पत्नी (Wife)
स्वप्निल सिंह नेट वर्थ50 लाख रुपए
स्वप्निल सिंह का जीवन परिचय (Swapnil Singh Biography in Hindi)

स्वप्निल सिंह का परिवार (Swapnil Singh Family)

माता (Mother’s Name)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं
पिता (Father’s Name)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं
छोटा भाई (Brother Name)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं
बहन (Sister Name)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं

स्वप्निल सिंह पत्नी (Swapnil Singh Wife)

अगर बात करे स्वप्निल सिंह की मेरिज लाइफ के बारे में तो इनकी शादी नहीं हुए हैं, हालांकि हम आपको बता दे कि स्वप्निल सिंह की आयु (Swapnil Singh Age) 32 साल है और अभी तक ये इनका विवाह नहीं हुआ हैं ना ही इनके किसी अफेर/गर्लफ्रेंड के बारे में सुना हैं।

स्वप्निल सिंह करियर (Swapnil Singh Career)

स्वप्निल सिंह ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 14 वर्ष की उम्र में साल 2006 में फर्स्ट क्लास में अपना डैब्यू बड़ौदा के लिये किया था, तभी से ये बड़ौदा क्रिकेट टीम के लिए खेलते आ रहे है, यह भी आपको बात दे कि ये एक गुजरात राज्य की घरेलू क्रिकेट टीम हैं। स्वप्निल सिंह भारतीय क्रिकेटर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2014-15 में सौराष्ट्र के खिलाफ खेले थे, स्वप्निल ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

गुजरात के जाने माने क्रिकेट खिलाड़ी स्वप्निल सिंह ने रणजी ट्रॉफी 2018 में 6 मैचों में पूरे 565 रन बड़ौदा टीम के लिए बनाए थे, उन मैचों मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी स्वप्निल ही बने थे, उसके बाद के स्वप्निल का नाम भी इंडिया ब्लू टीम में दलीप ट्रॉफी के लिए लिखा गया था, स्वप्निल सिंह , जो कि बाएं हाथ का स्पिनर गेंदबाज हैं, जिन्हें अंडर-19 विश्व कप 2008 के 25 खेले जा सकने वाले खिलाडियों रखा था, लेकिन इसके अंत में ये मलेशिया के लिए टीम में अपनी जगह नहीं बना सके।

स्वप्निल सिंह ने अभी तक कुल मिलकर 76 घरेलू मैचों को खेला हैं। स्वप्निल का पहला टी-20 मैच 6 अप्रैल 2007 को सौराष्ट्र मुंबई के खिलाफ खेला था, साथ ही आपको यह बात दे कि स्वप्निल का आखिरी टी-20 वर्ष 2018 में 25 जनवरी को कोलकाता में तमिलनाडु बनाम बड़ौदा था।

स्वप्निल सिंह IPL करियर (Swapnil Singh IPL Career )

स्वप्निल सिंह को सबसे पहले आईपीएल में 2008 में मुंबई इंडियंस टीम के द्वारा खरीदा गया था लेकिन इनकी खराब किस्मत के चलते उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और इन्हें स्टैंडबाय ही रखा गया था, उसके बाद उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब 2016 की नीलामी में उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीद लिया। इस आईपीएल में इनका डैब्यू हुआ था, स्वप्निल में IPL 2023 में इनको लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तरफ से खेलने का मौका मिला था।

अभी तक इन्होनें 2023 तक कुल 7 IPL के मैच खेले हैं, जिसमें से 5 मैच इन्होंने पंजाब टीम् के लिए 2016-17 में खेल थे, जिसके दौरान स्वप्निल ने 1विकेट लिया और 12 रन बनाए इस साल स्वप्निल सिंह आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम की तरफ से खेलेंगे, और यह भी आपको बता दे कि स्वप्निल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने इनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए में ही खरीदा हैं अब यह देखना हैं कि IPL 2024 में इनका प्रदर्शन कैसा होता हैं।

इनके बारे में भी पढ़ें: आर साई किशोर का जीवन परिचय

Swapnil Singh Stats

स्वप्निल सिंह की बल्लेबाजी (Swapnil Singh Batting)

TypeMatInnsNORunsHSSRBF100504s6sCtSt
T2069541877252123.91623024837260
List A6152811348281.811386068726200
FC7010612251416447.48529421627450490

स्वप्निल सिंह की गेंदबाजी (Swapnil Singh Bowling)

TypeMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w
T20696312341436586/196/1924.756.9821.201
List A615725991921675/255/2528.674.4338.731
FC701041033750911646/919/6831.042.9563.0109

स्वप्निल सिंह सोशल मीडिया हैन्डल (Swapnil Singh Social Media)

Instagram@SwapnilSingh
Facebook@SwapnilSingh
Twitter@SwapnilSingh

स्वप्निल सिंह नेट वर्थ (Swapnil Singh Net Worth)

स्वप्निल सिंह नेट वर्थ के बारे में बात करें तो उसमें उतार चड़ाव होता रहता हैं लेकिन करीबन 50 लाख रुपये के आस-पास इनकी नेट वर्थ है। साल 2023 तक, स्वप्निल सिंह नेट वर्थ काफी प्रभावशाली थी, क्योंकि ये काफी सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं। वर्तमान में, Swapnil Singh Net Worth का अनुमान लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है साथ ही आपको यह बता दे कि स्वप्निल सिंह IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के ओर से खेलने वाले हैं इनको 20 लाख रुपये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस IPL 2024 के लिए खरीदा हैं।

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख में हमने स्वप्निल सिंह का जीवन परिचय में उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), IPL Auction 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Swapnil Singh Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म(Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं।

इन्होंने कम उम्र से ही क्रिकेट में अपनी प्रैक्टिस से अपने क्रिकेट अनुभव को बढ़ाया और स्वप्निल सिंह ने अपनी मेहनत के फिर IPL 2024 में RCB की टीम से खेलने वाले हैं, क्या आप यह जानते हो कि महिला आईपीएल 2024 कब शुरू होगा? तो हमे कमेंट में जरूर बताये। हमें आशा हैं कि स्वप्निल सिंह का जीवन परिचय (Swapnil Singh Biography in Hindi) के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा।

FAQ’s

स्वप्निल सिंह का जन्म कब और कहाँ हुआ?

स्वप्निल सिंह 22 जनवरी 1991 को जन्म रायबरेली, उत्तर प्रदेश में हुआ।

स्वप्निल सिंह की उम्र (Swapnil Singh Age) क्या हैं?

स्वप्निल सिंह की उम्र 32 साल हैं।

स्वप्निल सिंह को इस IPL 2024 में किसने व कितने में खरीदा हैं?

स्वप्निल सिंह को इस IPL 2024 में टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 20 लाख में खरीदा हैं।

स्वप्निल सिंह बोलिंग (Swapnil Singh Bowling)किस प्रकार की हैं?

स्वप्निल सिंह धीमे बाएँ हाथ के रूढ़िवादी गेंदबाज हैं और ये अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

स्वप्निल सिंह नेट वर्थ कितनी हैं?

स्वप्निल सिंह नेट वर्थ (Net Worth) लगभग 50 लाख रुपए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here