आज हम इस लेख में साई सुदर्शन का जीवन परिचय (Sai Sudharsan Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले है। यह एक भारतीय क्रिकेटर है, जो बाऍ हाथ के बल्लेबाज है। यह अपना घरेलू क्रिकेट तमिलनाडु से खेलते है और आईपीएल की बात करे तो गुजरात टाइटन्स की टीम से खेलते है। सुदर्शन एक खतरनाक बल्लेबाज है, इनको बॉल फेकने से पहले बॉलर को सोचना पड़ता है बॉल कहा डालु। यह मध्यम क्रम में बल्लेबाजी करने आते है साई ने रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
इन्होंने अपने प्रदर्शन से काई सारे लोगों का दिल जीता है इनके आईपीएल करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले 2022 में गुजरात की टीम ने खरीदा था। इन्होंने अपना पहला मैच 8 अप्रेल 2022 को खेला था। आगे हम इस लेख में साई सुदर्शन का जीवन परिचय (Sai Sudharsan Biography in Hindi) के बारे में जानंगे और साथ ही साई सुदर्शन का जन्म स्थान (Birth Place), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family) आदि के बारे में भी पूरी जानकारी आप तक साझा करेंगे।
Contents
- 1 साई सुदर्शन का जीवन परिचय (Sai Sudharsan Biography in Hindi)
- 2 Sai Sudharsan Biography in Hindi
- 3 साई सुदर्शन का परिवार (Sai Sudharsan Family)
- 4 साईं सुदर्शन की शिक्षा (Sai Sudharsan Education)
- 5 साईं सुदर्शन की गर्लफ्रेंड (Sai Sudarshan Girlfriend)
- 6 साईं सुदर्शन का घरेलू क्रिकेट करियर (Sai Sudarshan Domestic Career)
- 7 साईं सुदर्शन का आईपीएल करियर (Sai Sudarshan IPL Career)
- 8 साईं सुदर्शन की कुल सम्पति (Sai Sudarshan Net Worth)
- 9 साईं सुदर्शन सोशल मीडिया (Sai Sudarshan Social Media)
- 10 Conclusion (निष्कर्ष)
- 11 FAQ’s
साई सुदर्शन का जीवन परिचय (Sai Sudharsan Biography in Hindi)
साई सुदर्शन का जन्म 15 अक्टूबर 2001 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था, इनका पूरा नाम भारद्वाज साईं सुदर्शन है। सुदर्शन एक भारतीय क्रिकेटर है, जो बाऍ हाथ से बल्लेबाजी करते है। साई सुदर्शन के पिता का नाम आर. भारद्वाज व माता का नाम उषा भारद्वाज है, इनके माता पिता दोनों खेलों से जुड़े हुए है, इनके पिता एक एथलीट है और माता वॉलीबॉल की खिलाड़ी है इनकी माँ ने तमिलनाडु की टीम से वॉलीबॉल खेल चूकी है इनका एक भाई भी है जिसका नाम साईराम भारद्वाज है।
साई को उनके परिवार से क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित लिया था। अगर हम इनकी पढ़ाई की बात करे तो इन्होंने विवेकानंद कॉलेज से B.Com की डिग्री पूरी की है। इन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत 2019 में की थी, साई को सबसे पहले तमिलनाडु प्रीमियर लीग व चेपॉक सुपर गिल्लीज टीम में शामिल किया गया था, यह अपना घरेलू क्रिकेट तमिलनाडु की टीम से खेलते है। इनको रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिल चुका है इनको पहली बार आईपीएल में 2022 में गुजरात की टीम से खरीदा गया था।
Sai Sudharsan Biography in Hindi
पूरा नाम (Full Name) | भारद्वाज साईं सुदर्शन |
---|---|
उप नाम (Nickname) | साईं सुदर्शन |
जन्म (Birth) | 15 अक्टूबर 2001 |
जन्म स्थान (Birth Place) | चेन्नई, तमिलनाडु (भारत) |
उम्र (Age) | 23 वर्ष(Year 2024) |
व्यवसाय (Profession) | भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज) |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
धर्म (Religion) | हिंदू |
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) | स्नातक |
कॉलेज (College) | विवेकानंद कॉलेज तमिलनाडु |
जाति (Cast) | सुदर्शन |
स्कूल नाम (School Name) | डीएवी बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोपालपुरम |
भूमिका (Role) | बल्लेबाज |
बल्लेबाजी (Batting) | बाएं हाथ के बल्लेबाज |
गेंदबाजी (Bowling) | बाऍ हाथ के ब्रेक गेंदबाज |
शौक | खाना-पीना |
कुल संपत्ति (Net Worth) | 7.4 करोड़ रुपए |
कोच (Coach) | ज्ञात नहीं |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अविवाहित |
घरेलु टीम (Domestic/State Team) | तमिलनाडु |
आईपीएल टीम (IPL Team) | गुजरात टाइटन्स (2024) |
लंबाई (Height) | 5 फीट 10 इंच |
वजन (Weight) | 68 kg |
साई सुदर्शन का परिवार (Sai Sudharsan Family)
परिवार के सदस्य | सदस्य का नाम |
---|---|
पिता (Father Name) | आर. भारद्वाज |
माता (Mother’s Name) | उषा भारद्वाज |
बहन (Sister) | ज्ञात नहीं |
भाई (Brother) | साईराम भारद्वाज |
साईं सुदर्शन की शिक्षा (Sai Sudharsan Education)
अगर हम साईं सुदर्शन की शिक्षा की बात करे तो इन्होंने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई डीएवी बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोपालपुरम चेन्नई से पूरी की थी और कॉलेज की पढ़ाई साई ने रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द कॉलेज से B.Com से पूरी की है, यह पढ़ी में काफी होशियार थे इन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए आगे की पढ़ाई नहीं की थी।
साईं सुदर्शन की गर्लफ्रेंड (Sai Sudarshan Girlfriend)
हम साईं सुदर्शन की गर्लफ्रेंड की बात करे तो इनकी फिलहाल कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है, सुदर्शन ने अपना पूरा फोकस क्रिकेट में कर रहे है, यह अभी तक सिंगल है। अगर इनकी कोई गर्लफ्रेंड बनती है तो हम आपको अपडेट कर देंगे।
साईं सुदर्शन का घरेलू क्रिकेट करियर (Sai Sudarshan Domestic Career)
साईं सुदर्शन अपना घरेलू क्रिकेट तमिलनाडु से खेलते है, इनको सबसे पहले 2019 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिला था उसके बाद इनको चेपॉक सुपर गिल्लीज लीग में भी शामिल किया था। सुदर्शन ने अपना टी-20 डैब्यू सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 4 नवंबर 2021 को महाराष्ट्र के खिलाफ किया था इन्होंने अपने पहले मैच में 35 रन की शानदार पारी खेली थी जिसमें 5 चौके भी शामिल है। इनको 2021-22 में विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला था इन्होंने अपने पहले मैच में 24 बॉल पर 24 रन बनाए थे जिसमें 4 चौके शामिल थे,
साई सुदर्शन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिससे यह काफी चर्चा में रहे थे। सुदर्शन ने लाइका कोवई किंग्स की टीम से 8 मैच में 358 रन बनाए थे। इनको रणजी ट्रॉफी में 2022 को पहली बार खेलने का मौका मिला था इन्होंने अपना पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ खेला था इन्होंने अपने पहले मैच में शानदार शतक लगाया था जिसमें इन्होंने 179 रन की शानदार पारी खेली थी। उसके बाद इनको आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला था।
साईं सुदर्शन का आईपीएल करियर (Sai Sudarshan IPL Career)
हम अगर इनके आईपीएल की बात करे तो इनको सबसे पहले 2022 में गुजरात टाइटन्स ने 20 लाख की बेस प्राइज पर खरीदा था, साईं सुदर्शन ने अपना पहला मैच 8 अप्रैल 2022 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेला था इन्होंने अपने डैब्यू मैच में 30 गेंदों पर 35 रन बनाए थे जिसमें 1 छक्का और 4 चौके शामिल थे। 2022 में इन्होंने कुल 5 मैच खेले थे जिसमें इन्होंने कुल 145 रन बनाए थे उस साल गुजरात टाइटन्स को ट्रॉफी जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी।
इनको 2023 में गुजरात टाइटन्स में अपनी टीम मेंरिटेन कर दिया था, सुदर्शन ने 2023 में 8 मैचो में 362 रन बनाए थे जिसमें से इनका सबसे बड़िया प्रदर्शन दिल्ली के खिलाफ किया था इन्होंने उस मैच में 48 बॉल पर 62 रन की शानदार पारी खेली थी और गुजरात को वो मैच जिताया था। आईपीएल 2024 में फिर से गुजरात टाइटन्स ने इनको टीम में बरकरार रखा है।
साईं सुदर्शन की कुल सम्पति (Sai Sudarshan Net Worth)
साईं सुदर्शन की सम्पति की बात करे तो इनके पास कुल 7.5 करोड़ रुपये की सम्पति है, इनकी आय का मुख्य स्रोत आईपीएल, गरेलू क्रिकेट, एड है। इनकी आईपीएल 2022 में गुजरात ने 20 लाख रुपए की बेस प्राइज पर खरीदा था 2023 में इपनको फिर से गुजरात की टीम ने 20 लाख में रिटेन किया था, ई साल आईपीएल 2024 में इनको गुजरात टाइटन्स ने फिर से अपनी टीम में शामिल किया है। यह गरेलू क्रिकेट से भी अच्छा खासा रुपए कमाते है।
साईं सुदर्शन सोशल मीडिया (Sai Sudarshan Social Media)
Social Media | Username |
---|---|
Sai Sudarshan Instagram | @sais_1509 |
Sai Sudarshan Facebook | @sais_1509 |
Sai Sudarshan Twitter | @sais_1509 |
यह भी पढ़े: ईशान किशन का जीवन परिचय
Conclusion (निष्कर्ष)
इस लेख में हमने साई सुदर्शन का जीवन परिचय (Sai Sudharsan Biography in Hindi) में उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), WPL 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं।
FAQ’s
कौन हैं साईं सुदर्शन?
साईं सुदर्शन एक युवा भारतीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, जो घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और लेग ब्रेक गेंदबाजी करते हैं।
साईं सुदर्शन का जन्म कब और कहां हुआ?
साईं सुदर्शन का जन्म 15 अक्टूबर 2001 को तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हुआ था. उनका पूरा नाम भारद्वाज साईं सुदर्शन है।
साईं सुदर्शन को आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?
साईं सुदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं।
साईं सुदर्शन के माता-पिता कौन हैं?
सुदर्शन के पिता आर. भारद्वाज एक एथलीट हैं, जिन्होंने ढाका में दक्षिण एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और उनकी मां का नाम उषा भारद्वाज है, जिन्होंने तमिलनाडु टीम के लिए राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल खेला है।
साईं सुदर्शन की गर्लफ्रेंड कौन हैं?
साईं सुदर्शन की अभी तक कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है।