Home Latest News रियान पराग अपनी ही गलती से हो रहे है जबरदस्त ट्रोल, यूट्यूब...

रियान पराग अपनी ही गलती से हो रहे है जबरदस्त ट्रोल, यूट्यूब पर सर्च किया था “Ananya Pandey H0T” देखे पूरी खबर!

0
170
रियान पराग अपनी ही गलती से हो रहे है जबरदस्त ट्रोल, यूट्यूब पर सर्च किया था "Ananya Pandey H0T" देखे पूरी खबर!
रियान पराग अपनी ही गलती से हो रहे है जबरदस्त ट्रोल, यूट्यूब पर सर्च किया था "Ananya Pandey H0T" देखे पूरी खबर!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रियान पराग जो राजस्थान रॉयल्स आईपीएल टीम के ताबड़तोड़ खिलाड़ी है, जिन्होंने शुरुआती आईपीएल मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। इस वक्त रियान पराग काफी चर्चे में है क्योंकि उनको यूट्यूब लाइव स्ट्रीम के दौरान अपनी सर्च हिस्ट्री से काफी ट्रॉल किया जा रहा है।

रियान पराग अपनी ही गलती से हों रहे ट्रोल

दरअसल रियान पराग रविवार को जब अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आए तब अपने फैन्स के साथ बात कर रहे थे उसी दौरान बातो ही बातो में वो एक गाने को सर्च करने लगे, जिसके बाद बाद उन्होंने जैसे ही अपनी सर्च History को खोला तब लास्ट में लोगो को दिखा कि रियान पराग “अनन्या पांडे हॉट” और “सारा अली खान हॉट” सर्च कर चुके है।

जब लाइव स्ट्रीम हों रही थी तब लोगो ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन आज जब लोगो कि नजर पड़ी तो उसी वक्त उनको Social Media पर ट्रॉल करने लगे, इसी बीच यह खबर भी तेजी से वायरल हों रही है।

रियान पराग का क्या था जवाब?

रियान पराग जब लाइव स्ट्रीम कर रहे थे तब उनको भी ये अंदाजा नहीं था कि वें अपनी हिस्ट्री डिलीट करना ही भूल गए, जब लोगो ने इसे देखा तो ट्रॉल करना शुरुआत कर दिए। जबकि रियान पराग तुरंत ही अपनी लाइव खतम करके वह प्राइवेट कर दिए, इस पर इनका कोई जवाब नहीं आया है।

यह भी पढ़े: विराट कोहली भारतीय टीम के ग्रुप के साथ नहीं जाएंगे अमेरिका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here