Home Biography पीयूष चावला का जीवन परिचय (IPL 2024) | Piyush Chawla Biography in...

पीयूष चावला का जीवन परिचय (IPL 2024) | Piyush Chawla Biography in Hindi

558
0
पीयूष चावला का जीवन परिचय (Piyush Chawla Biography in Hindi)
पीयूष चावला का जीवन परिचय (Piyush Chawla Biography in Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस लेख में हम पीयूष चावला का जीवन परिचय (Piyush Chawla biography in hindi) के बारे में जानने वाले है जो कि इस IPL 2024 में खेलने वाले है, वैसे अपने इनके बारे में कई ना कई तो सुना होगा। पीयूष चावला एक भारतीय क्रिकेटर है। जो अपनी गेंदबाजी से कई लोगों का दिल जीत चुके है। यह एक ऑलराउंडर प्लेयर है। इन्होंने अभी तक तीनों फॉर्मैट में क्रिकेट खेल चुके है टी-20, वनड़े, टेस्ट तीनों फॉर्मैट में भारत के लिए खेल चुके है।

पीयूष चावला का अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत मार्च 2006 में हुआ था वह पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में इनको सदस्य बनाया था। पीयूष चावला आठवे सबसे कम उम्र में क्रिकेट में डैब्यू करने वाले प्लेयर है और साथ ही आईपीएल के 4th सबसे सफल गेंदबाज में से एक है। आईपीएल की बात करे तो यह अभी मुंबई इंडियन की टीम से खेलते है। पीयूष चावला ने साल 2007 टी-20 वर्ल्ड कप व 2011 के वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का एक हिस्सा भी रह चुके है। पीयूष चावला ने 2008 में कैश-रिच लीग भी खेल चुके है। इन्होंने कम से कम 4 साल तक यह लीग खेली है।

यह भारत के सबसे अच्छे बॉलर की लिस्ट में टॉप 5 में आते है। इन्होंने अपने करियर में कई सारे रिकॉड भी अपने नाम किए है। तो इसी के साथ हम इस लेख मे आपको पीयूष चावला का जीवन परिचय (Piyush Chawla Biography in Hindi) जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), परिवार(Family), पत्नी (Wife), क्रिकेट करियर, आईपीएल करियर, नेट वर्थ (Net worth), आईपीएल 2024, आदि के बारे में आपको जानकारी प्रदान करेंगे।

Contents

पीयूष चावला का जीवन परिचय (Piyush Chawla Biography in Hindi)

पीयूष चावला का जन्म 24 दिसंबर 1988 को अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में हुआ था। यह एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर है। इनको प्यार से लोग पारस भी बुलाते है। पीयूष चावला बाऍ हाथ के स्पिनर है। इनके पिता का नाम प्रमोद कुमार चावला है। इनको पड़ोस मे रहने वाली एक लड़की से प्यार हो गया था जिसका नाम अनुभूति चौहान था और बाद में इन्होंने उनसे मई 2013 मे शादी भी कर थी। अब उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अद्विक चावला बताया जा रहा है। इन्होंने 15 साल की कम उम्र में अन्डर-19 क्रिकेट में डैब्यू कर लिया था।

पीयूष चावला के डैब्यू मैच की बात करे तो इन्होंने मार्च 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। पीयूष चावला आईपीएल मुंबई इंडियन की टीम से खेलते है। इन्होंने 2023 के आईपीएल में मुंबई इंडियन की टीम में रहकर 16 मैचों में 22 विकेट लिए थे। पीयूष चावला कई सारी आईपीएल टीमो में खेल चुके है। पीयूष चावला को रविचन्द्र अश्विन से भी तुलना की जाती है।

Piyush Chawla Biography in Hindi

पूरा नामपीयूष चावला
उप नामपारस
जन्म24 दिसंबर 1988
जन्म स्थानअलीगढ़, उत्तर प्रदेश
उम्र35 वर्ष
व्यवसायक्रिकेटर
राष्ट्रीयताभारतीय
भूमिकागेंदबाजी
आईपीएल टीम (2024)एमआई (मुंबई इंडियंस)
बोलिंग स्टाइलबाऍ हाथ के स्पिनर
बैटिंग स्टाइलबाऍ हाथ का बल्ला
शौकयात्रा करना
धर्महिन्दू
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नीअनुभूति चौहान
पीयूष चावला नेट वर्थ (Piyush Chawla Net Worth)74 करोड़
पीयूष चावला का जीवन परिचय (Piyush Chawla Biography in Hindi)

पीयूष चावला का परिवार (Anshul Kamboj Family)

Piyush Chawla Biography in Hindi (Piyush Chawla Family Photo)
Piyush Chawla Biography in Hindi (Piyush Chawla Family Photo)
माता (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
पिता (Father’s Name)प्रमोद कुमार चावला
भाई (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
पत्नी (Wife’s  Name)ज्ञात नहीं

पीयूष चावला की कुल संपत्ति (Piyush Chawla Net Worth)

अगर हम पीयूष चावला की कुल संपत्ति की बात करे रो यह कुल 9 मिलियन डॉलर है जो भारत के 74 करोड़ रुपये होते है। यह साल का 9 करोड़ व महीने का 60 लाख रुपये कमाते है। यह अपडेट जनवरी 2024 की है।

पीयूष चावला आईपीएल करियर

पीयूष चावला के आईपीएल करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले पंजाब ने 2008 में अपनी टीम में शामिल किया था और इनको उस साल 1.6 करोड़ में खरीदा था और उसके बाद इनको 2011 में पंजाब ने इनकी प्राइस बढ़ाकर 4.15 करोड़ कर दी थी। इन्होंने पंजाब के लिए छ साल तक आईपीएल खेला था। उसके बाद इनको 2014 में कोलकता ने 4.25 करोड़ रुपये मे खरीदा था और उस साल कोलकाता को फाइनल जिताने में मदद की थी। इन्होंने फाइनल में विजयी चौका मारा था और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी।

केकेआर में छ साल आईपीएल खेलकर इनको 2020 में इनको CSK की टीम ने 6.60 करोड़ रुपये में खरीदा था और फिर इनको 2021 में रिलीज भी कर दिया था। उसके बाद इनको 2021 में मुंबई इंडियन की टीम ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह इनको 2022 में खेलने का मौका नहीं मिला था और इनका वेतन 50 लाख रुपये कम कर दिया था और फिर इनको 2023 में मुंबई इंडियन ने अपनी टीम में खरीद लिया था। अब इस साल आईपीएल 2024 फिर से मुंबई इंडियन की टीम से खेलेंगे।

पीयूष चावला की शिक्षा

पीयूष चावला की एजुकेशन की बात करे तो इन्होने अपनी उच्च शिक्षा Uttar Pradesh के Moradabad में विल्सोनिया कॉलेज से इन्होने अपनी कॉलेज की पढाई पूरी की थी।

यह भी पढे: हर्षित राणा का जीवन परिचय

पीयूष चावला की पत्नी (Piyush Chawla Wife)

पीयूष चावला की लव स्टोरी: पीयूष चावला की पत्नी का नाम अनुभूति चौहान है। यह पीयूष के पड़ोस में ही रहती थे। फिर इन दोनों ने डेट करना चालू किया और मई 2013 मे इन दोनों ने शादी कर ली अब उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अद्विक चावला है।

पीयूष चावला सोशल मीडिया हैन्डल (Piyush Chawla Social Media)

Instagram@Piyush Chawla
Facebook@Piyush Chawla
Twitter@Piyush Chawla

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने इस लेख मे हमने पीयूष चावला का जीवन परिचय (Piyush Chawla Biography in Hindi) के बारे में जाना है और साथ ही हमने इनके जन्म, Birth Place (जन्म स्थान), Cast (जाति), रिलिजन (धर्म), Education (शिक्षा), Age (उम्र), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), नेटवर्थ (Networth), पत्नी (Wife), आईपीएल करियर, आईपीएल 2024, टी-20 डैब्यू, वनडे, टेस्ट मैच आदि के बारे में आपको जानकारी प्रदान कराई है साथ ही मेंने इसमे आपको इनके परिवार और आईपीएल करियर के बारे मे आपको जानकारी दी है और साथ ही हमने इनके बारे में आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान कराई है।

वैसे हमने इस लेख मे आपको पीयूष चावला का जीवन परिचय के बारे में जाना है आपको अगर हमारा लेख थोड़ा भी पसंद आया हो तो हमारे इस ब्लॉग को आगे लोगों को शेयर कर सकते है धन्यवाद!

FAQ’s

पीयूष चावला का जन्म कब हुआ है?

पीयूष चावला का जन्मदिन 24 दिसंबर 1988 को हुआ था।

पीयूष चावला के पिता का नाम क्या है?

पीयूष चावला के पिता का नाम प्रमोद कुमार चावला है।

पीयूष चावला की पत्नी का नाम क्या है?

पीयूष चावला की पत्नी का नाम अनुभूति चौहान है।

पीयूष चावला का घर कहां है?

पीयूष चावला का घर अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत में है।

पीयूष चावला के बेटे का क्या नाम है?

पीयूष चावला के बेटे का नाम अद्विक चावला है।

पीयूष चावला आईपीएल 2024 में कौनसी टीम से खेलेंगे?

पीयूष चावला आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियन की टीम से खेलेंगे।

पीयूष चावला ने किस उम्र में डेब्यू किया था?

पीयूष चावला ने 15 साल की उम्र में डैब्यू किया था।

पीयूष चावला की उम्र कितनी है

इनकी उम्र 2024 में 35 वर्ष है।

पीयूष चावला ने कितनी आईपीएल ट्रॉफी जीती है?

पीयूष चावला जब मुंबई इंडियन में आये है तब से इन्होने दो बार आईपीएल जीती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here