NW vs CC Pitch Report in Hindi: आज 22 जून को NW vs CC के बीच यह मैच ला सागेसे पार्क, सेंट डेविड, ग्रेनेडा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात के 12:00 बजे खेला जाने वाला है इन दोनों टीमो ने इस टूर्नामेंट में आठ में से पाँच मैचो में अपनी जीत हाशिल की है यह इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच होने वाला है।
वैसे आप लोग भी अपनी फेंटेसी टीम बनाते है तो आपके लिए पिच रिपोर्ट और मौसम के बारे जानना जरूरी है क्योकि पिच रिपोर्ट के द्वारा ही पता चलेगा कि मैच कैसा होने वाला है मौसम खराब है की नहीं, इसके बारे में हम जानेगे। तो आइए NW vs CC Pitch Report Today Match के साथ मौसम की अपडेट और प्लेइंग 11 के बारे में जानने की कोशिश करते है।
Contents
NW vs CC Pitch Report In Hindi: कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट
आज शनिवार को रात 12:00 बजे होने वाले ला सागेसे पार्क, सेंट डेविड, ग्रेनेडा स्टेडियम के द्वारा की जाएगी इसकी मैच पिच रिपोर्ट पढे तो यह पिच एक दम संतुलित है, यह पिच गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छा है और बल्लेबाजों के लिए बहुत खराब है।
इस मैदान पर अभी तक कई मैच खेले हुए है इसमें पहली पारी का औसत स्कोर 105 रन का रहा है इस मैदान पर चेज करने वाली टीम के जीतने के चांस 20% ही होते है इस लीग में हुए मैचो में इन दोनों ने आठ में से पाँच-पाँच अपने नाम किये है और यह मुकाबला बहुत खतरनाक होने वाला है। दोनों टीम काफी फ़ोम में चल रही है।
NW vs CC Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी
NW vs CC का मैच ग्रेनेडा में होने वाला है और मौसम की बात करे तो यहा पर आज बारिश होने की संभावना बहुत कम है और मौसम में भी बदलाव होने की संभवना नजर आती है जिसके कारण मैच नहीं रुकेगा।
आज के मैच के दौरान तापमान 26° सेल्सियस तक रहेगा, आर्द्रता का स्तर 84 प्रतिशत तक रहेगा। हालांकि आज के इस मैच में बारिश होने की संभावना 10 प्रतिशत है। आज का मौसम वर्षण होने वाला है।
NW vs CC Playing11 Today Match
NW Playing11: जेवॉन एंड्रयू (विकेट कीपर), रोलैंड कैटो(C), शैड्रैक डेसकार्टेस, जुमल फ्रांसिस, आंद्रे फ्लेचर , मैकडोनाल्ड डैनियल, एलेक्स मोसेस, जॉन ऑलिव, जोश थॉमस , हनोक टूसेंट, इसायाह साइमन
CC Playing11: केलिस एंड्रयूज, केल्विन ब्लाचे, कैज़ारी चार्ल्स, एमिकेल डुबिसेट, जावेद हैज़र्ड, डेरॉन हाइपोलाइट, हेस्टन जैक्सन, डिवोनी स्मिथ (विकेट कीपर), प्रेस्टन मैकस्वीन(C), कीर्ट मरे, डैरॉन नेड
यह भी पढ़े: Dream11 Free ₹720 Deposit Coupon Code