NOS vs SOB Pitch Report in Hindi: आज मंगलवार 30 जुलाई को The Hundred Men’s 2024 का 8वां मैच Northern Superchargers Vs Southern Brave के बीच रात 11 बजे से Headingley Cricket Stadium, Leeds की मेजबानी में खेला जायेगा।
वैसे आप भी इस मैच के दौरान अच्छी विनिंग करना चाहते है तो उसके लिए एक ड्रीम11 टीम में सही खिलाड़ियों का होना जरूरी है क्योकि वो ही हमे सबसे ज्यादा पॉइंट्स दिलाते है। लेकिन सही खिलाड़ियों को चुनने के लिए आपको पिच रिपोर्ट मौसम के बारे में जानकारी रखनी है। टुडे मैच पिच रिपोर्ट से आप उन खिलाड़ियों का पता लगा सकते है जो इस पिच पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो आइये NOS vs SOB Pitch Report के बारे में विस्तार से जानते है।
Contents
NOS vs SOB Pitch Report in Hindi
द हंड्रेड मेन्स 2024 का 8वां मैच Northern Superchargers Vs Southern Brave के बीच Headingley Cricket Stadium, Leeds पिच की मेजबानी खेला जा रहा है और हेडिंग्ले का यह पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग की तरह है, क्योकि यहां बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन करते है क्योकि गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है वैसे आउटफील्ड भी काफी तेज़ है, जिससे तेज़ी से सिंगल और आक्रामक शॉट मारने में फायदा मिलता है।
हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता उसके बाद पिच भी धीमी होने लगती है, जिससे स्पिनरों को काफी मदद मिल सकती है। साथ ही यह पिच उच्च स्कोरिंग पिच है जिससे हर बार इस पिच पर ज्यादा रन बनते हुए दिखे है, वैसे आज भी मैच के दौरान 170 रनो का आंकड़ा पार होगा जबकि जो भी टीम का कप्तान आज टॉस को जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी को चुनना पसंद करेगा।
NOS vs SOB Toss Factor
हमने ऊपर पिच रिपोर्ट के साथ टॉस प्रेडिक्शन के बारे में भी बताया है, जिसमे बताया है कि जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी को चुन सकती है हालाँकि पिच बल्लेबाजो व् गेंदबाजों दोनों के लिए अच्छा है फिर भी मैच की शुरुआत में बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। जिस वजह से मैच को चेज करके जीत पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
NOS vs SOB Weather Report Hindi
उत्तरी सुपरचार्जर बनाम दक्षिणी बहादुर मैच रात के समय पर है जिस वजह से तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस के भीतर रहेगा, जबकि मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। वैसे आज के मैच में कोई अपडेट आता है तो हम आपको हमारे WhatsApp Group पर सूचित करेंगे।
यह भी पढ़े: Dream11 पर युवक ने जीते ₹15 करोड़, फिर बताया सीक्रेट