आज के इस आर्टिकल में निशांत सिंधु का जीवन परिचय (Nishant Sindhu Biography in Hindi) के बार में जानने वाले है। यह हरियाणा के रहने वाले है। यह एक भारतीय क्रिकेटर है। निशांत सिंधु एक अच्छे आलराउंडर प्लेयर है। इन्होंने अपने परिवार से क्रिकेटर बनने के लिए झगड़ा मोल ले लिया था क्योकि इनके पिता चाहते थे कि यह एक बाक्सर बने। जबकि इनके पिता सुनील कुमार एक पूर्व राज्य स्तरीय मुक्केबाज खिलाड़ी थे। निशांत सिंधु ने क्रिकेटर बनने का जब सोचा था।
जब इंडिया ने 2011 का वर्ल्ड कप जीत था। वो वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। और अब Nishant Sindhu IPL 2024 में खेलने वाले है। आज के इस आर्टिकल में हम Nishant Sindhu Biography in Hindi के साथ जन्म स्थान (Birth Place), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), क्रिकेट करियर आदि के बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे।
Contents
- 1 निशांत सिंधु का जीवन परिचय (Nishant Sindhu Biography in Hindi)
- 2 Nishant Sindhu Biography in Hindi
- 3 निशांत सिंधु का परिवार (Nishant Sindhu Family)
- 4 निशांत सिंधु नेट वर्थ (Nishant Sindhu Net Worth)
- 5 निशांत सिंधु आईपीएल करियर (Nishant Sindhu IPL 2024 Career)
- 6 निशांत सिंधु आईपीएल आकडे (Nishant Sindhu IPL Stats)
- 7 निशांत सिंधु का क्रिकेट करियर (Nishant Sindhu Cricket Career)
- 8 निशांत सिंधु सोशल मीडिया हैन्डल (Nishant Sindhu Social Media)
- 9 निष्कर्ष (Conclusion)
- 10 FAQ’s;
निशांत सिंधु का जीवन परिचय (Nishant Sindhu Biography in Hindi)
निशांत सिंधु का जन्म 9 अप्रैल 2004 को रोहतक, हरियाणा में हुआ था। यह एक भारतीय क्रिकेटर है जो बाएँ हाथ का बल्लेबाज है। निशांत सिंधु एक मिडल क्लास परिवार से आते थे और इनके पिता का नाम सुनील कुमार सिंधु है तथा माता का नाम वंदना सिंधु है। इनकी माता जी एक प्राइमरी अध्यापक है और इनके पिता एक प्राइवेट कंपनी में काम करते है। निशांत सिंधु एक ऑल राउंडर प्लेयर है।
हम अगर इनकी शिक्षा की बात करे तो इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा रोहतक से ही पूरी की थी। लेकिन उन्होंने उसके बाद अपनी कम पैसों के कारण आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर सके। इनके परिवार में सभी लोग पढे लिखे है। इनके क्रिकेट करियर की बात करे तो इन्होंने 2017 में ध्रुव पांडव ट्रॉफी से अपने करियर की शुरुआत की थी।
Nishant Sindhu Biography in Hindi
पूरा नाम (Full Name) | निशांत सिंधु |
---|---|
उप नाम (Last Name) | निशांत |
जन्म (Birthday) | 9 अप्रैल 2004 |
जन्म स्थान (Birth Place) | रोहतक, हरियाणा |
उम्र (Age) | 20 साल |
व्यवसाय (Profession) | क्रिकेटर |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
भूमिका (Role) | बल्लेबाज |
आईपीएल टीम (2024) | चन्नई सुपर किंग्स (CSK) |
बोलिंग स्टाइल (Bowling Style) | ज्ञात नहीं |
बैटिंग स्टाइल (Batting Style) | बाएँ हाथ के बल्लेबाज |
लम्बाई (Height) | 5 फीट 9 इंच |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अविवाहित |
पत्नी (Wife) | ज्ञात नहीं |
निशांत सिंधु नेट वर्थ (Net Worth) | 70 लाख |
निशांत सिंधु का परिवार (Nishant Sindhu Family)
पिता (Father) | सुनील कुमार सिंधु |
माता (Mother) | वंदना सिंधु |
भाई (Brother Name) | ज्ञात नहीं |
बहन (Sister) | ज्ञात नहीं |
पत्नी (Wife) | अविवाहित |
यह भी पढे: मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय
निशांत सिंधु नेट वर्थ (Nishant Sindhu Net Worth)
अगर हम निशांत सिंधु की कुल नेट वर्थ की बात करे यह कुल 70 लाख बताई बताई जा रही है। इनकी ज्यादातर आईपीएल से ही आती है। इस साल इनको चन्नई सुपर की टीम ने 20 लाख की बेस प्राइज पर खरीदा है।
निशांत सिंधु आईपीएल करियर (Nishant Sindhu IPL 2024 Career)
निशांत सिंधु के आईपीएल करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले चन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 2023 में 40 लाख रुपये में खरीदा था। हालांकि इनको कोलकत्ता भी अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे और हम बात करे 2024 के आईपीएल टीम की तो इनको फिर से चन्नई सुपर किंग्स की टीम में 60 लाख रुपये में खरीदा है।
निशांत सिंधु आईपीएल आकडे (Nishant Sindhu IPL Stats)
खेला गया कुल वर्ष | ज्ञात नहीं |
कुल खेले गए मैच | ज्ञात नहीं |
कुल रन | ज्ञात नहीं |
औसत | ज्ञात नहीं |
स्ट्राइक रेट | ज्ञात नहीं |
निशांत सिंधु का क्रिकेट करियर (Nishant Sindhu Cricket Career)
अगर हम निशांत सिंधु का क्रिकेट करियर के बारे में बात करे तो निशांत सिंधु ने अन्डर 14 में 290 रन और 24 विकेट भी लिए थे। उसके बाद इनको विजय मर्चेंट ट्रॉफी खेली थी जिसमें 122 रन की पारी खेलकर लोगों का दिल लिया था। जो की एक सर्वश्रेष्ठ पारी थी अपनी टीम के लिए। उस ट्रॉफी में इन्होंने कुल 572 रन और 23 विकेट लिए थे फिर इन्होंने अन्डर 19 विनू मांकड ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम हरियाणा से खेलत हुए 300 रन और 12 विकेट लिए थे। इन्होंने अपना डैब्यू मैच हरियाणा की टीम से त्रिपुरा के सामने खेल था। उस मैच में निशांत सिंधु ने 93 रन बनाए थे और 2 विकेट भी लिए थे।
निशांत सिंधु सोशल मीडिया हैन्डल (Nishant Sindhu Social Media)
@Nishant Sindhu | |
@Nishant Sindhu | |
@Nishant Sindhu |
निष्कर्ष (Conclusion)
इस लेख के माध्यम से हमने निशांत सिंधु का जीवन परिचय (Nishant Sindhu Biography in Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी दी है जिसमे हमने इनके जन्म (Birthday), Birth Place (जन्म स्थान), Nishant Sindhu IPL 2024 Team (आईपीएल टीम), Cast (जाति), Religion (धर्म), Age (उम्र), Education (शिक्षा), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), नेटवर्थ (Net Worth), रिकार्ड्स, आईपीएल करियर आदि शामिल है। जैसा की हमने इस आर्टिकल में निशांत सिंधु का जीवन परिचय के बारे में आपको बताया है अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसको आगे से आगे शेयर कर सकते है धन्यवाद!
FAQ’s;
निशांत सिंधु का जन्म कब हुआ था?
निशांत सिंधु का जन्म 9 अप्रैल 2004 को हुआ था।
निशांत सिंधु की उम्र कितनी है?
निशांत सिंधु की उम्र 18 (2023) साल की है।
कौन हैं निशांत सिंधु?
निशांत सिंधु एक भारतीय क्रिकेटर हैं और चेन्नई सुपर किंग ने निशांत सिंधु को 60 लाख रुपये में खरीदा है।
निशांत सिंधु की वर्तमान आईपीएल टीम कौनसी है?
चेन्नई सुपर किंग ने निशांत सिंधु को आईपीएल 2023 के लिए 60 लाख रुपये में खरीदा।
निशांत सिंधु का जन्म कब हुआ था?
निशांत सिंधु का जन्म 9 अप्रैल 2004 को हुआ था।