NED-W vs ITA-W Dream11 Prediction in Hindi: आज 30 मई को Netherlands Women Vs Italy Women के बीच 4th T20I Series मैच Sportpark Harga, Schiedam में होने जा रहा है। दोनों टीमों में से Netherlands Women टीम काफी अच्छी फॉर्म में चल रही है हालाँकि पिछला मुकाबला बारिश की वजह से केंसल हो चूका था। तो आईये NED-W vs ITA-W Dream11 Prediction Team के साथ पिच रिपोर्ट, मौसम और प्लेइंग 11 के बारे में भी जानने की कोशिश करते है।
Contents
NED-W vs ITA-W Pitch Report In Hindi: आज के पिच का हाल
आज का यह टी20 इंटरनेशनल मैच Sportpark Harga, Schiedam में होने वाला है और यह पिच बल्लेबाजो को लिए अच्छा हीं माना जाता है लेकिन यहाँ रन ज्यादा नहीं बनते। जबकि पिछले 3 मैचों में इस ग्राउंड पर पहली इनिंग का एवरेज स्कोर 119 रन का रहा है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने 67% मैच जीते हैं, क्योकि दूसरी इनिंग में पिच स्लो रहता है जिस वजह से बनाने में काफी कठिनाई आती है।
NED-W vs ITA-W Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी
Sportpark Harga, Schiedam के मौसम की बात करे तो आज मौसम फिर से बदलाव देखने को मिलेंगे क्योकि आज भी बादल नजर आएंगे जबकि तापमान 18 डिग्री के आसपास रहेगा और वही मैच के दौरान तापमान 13 डिग्री का रहने की उम्मीद है। वैसे आज भी मौसम खराब होने की वजह से बारिश भी हो सकती है मौसम में कुछ बदलाव हुआ तो हम आपको जरूर सूचित करेंगे।
NED-W vs ITA-W Playing 11 Today Match
नीदरलैंड महिला प्लेइंग 11: आइरिस ज़विलिंग, मैडिसन लैंडमैन, बैबेट डी लीडे (विकेटकीपर) (कप्तान), रॉबिन रिजके, सान्या खुराना, मायरथे वैन डेन राड, फेबे मोल्केनबोएर, फ्रेडरिक ओवरडिज्क, हन्ना लैंडहीर, कैरोलिन डी लैंग, सिल्वर सीजर्स
इटली महिला प्लेइंग 11: मेथनारा रथनायके (विकेटकीपर), दिलाइशा नानायक्कारा, इलेनिया सिम्स, एमिलिया बार्ट्राम (कप्तान), कुमुदु पेड्रिक, सदाली मालवट्टा, चतुरिका महामलगे, तेशनी अरलिया, आकर्षा दलुवाट्टा, सेवमिनी कननकेगे, निमेशा असुरमनागे
NED W vs ITA W Dream11 Prediction Today Match
आज की ड्रीम11 टीम में हमने आइरिस ज़विलिंग को कप्तान के तौर पर चुना है जबकि हमने दिलाइशा नानायक्कारा को उपकप्तान के रूप में चुना है Dream11 पर ये दो ताबड़तोड़ प्लेयर्स को हमने कप्तान और उपकप्तान चुना है जिससे आपको सबसे ज्यादा पॉइंट्स मिलेंगे और पूरी टीम नीचे देखे।
- विकेटकीपर – बैबेट डी लीडे
- बल्लेबाज – स्टर्रे कालिस, रॉबिन रिज्के, दिलाइशा नानायक्कारा (उपकप्तान)
- ऑलराउंडर – आइरिस ज़विलिंग (कप्तान), एमिलिया बार्ट्राम, चतुरिका थिलिनी महामलगे
- गेंदबाज – कैरोलिन डी लैंग, ईवा लिंच, सिल्वर सीजर्स, हिमांशु डालुवाट्टा
हमने आज की Dream11 Team को हमारे कुछ एक्सपर्ट की सहायता से बनाया है अगर आप भी ड्रीम11 पर हर रोज टॉस के बाद फाइनल टीम हाशिल करना चाहते हो तो CricBlogX का WhatsApp Channel ज्वाइन कर सकते है।
यह भी पढ़े: ENG vs PAK Dream11 Prediction in Hindi
नोट: इस गेम में वित्तीय जोखिम के तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है कृपया जिम्मेदारी से और अपने खुद के जोखिम पर ही खेलें।