NEP vs USA Dream11 Prediction in Hindi: आज 30 मई गुरुवार को Nepal Vs USA Warm Up Match होने वाला है जिसकी मेजबानी The Grand Prairie Stadium कर रहा है, आप सभी जानते होंगे कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने वाला है जिसके वार्म अप मैच चल रहे है और आज का यह मैच 9:00PM बजे को होगा, वैसे दोनों ही टीमें ताबड़तोड़ परफॉर्मन्स के साथ मैदान में उतरेगी। तो आईये NEP vs USA Dream11 Prediction Team के साथ पिच रिपोर्ट, मौसम और प्लेइंग11 के बारे में भी जानने की कोशिश करते है।
Contents
NEP vs USA Pitch Report In Hindi: आज के पिच का हाल
NEP vs USA Warm Up Match शाम को 9:00PM बजे टॉस होने के बाद शुरू होगा और मैच Grand Prairie Stadium में होने वाला है और या ग्राउंड बल्लेबाजो के लिए अनुकूल होने वाला है इसी लिए टॉस जीतने वाली टीम के कप्तान आज बल्लेबाजी को ही चुनेंगे जबकि इस पिच पर गेंदबाज़ो को भी समान फायदा मिलेगा।
पिच बल्लेबाजो के लिए अच्छा है इसी लिए आज हाई स्कोर की संभावना है लगभग आज 170+ रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली जाएगी।
NEP vs USA Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी
आज का वार्म अप मैच Grand Prairie Stadium में हो रहा है इसी लिए आज के मौसम की बात करे तो मौसम रिपोर्ट के मुताबित बारिश की सम्भावना नहीं है जबकि हल्के बादल जरूर रहेंगे। तापमान 25 डिग्री के करीब है जबकि मैच के दौरान कुछ बदलाव हो सकते है जिसकी अपडेट आपको समय – समय पर मिलती रहेगी।
NEP vs USA Playing 11 Today Match
नेपाल प्लेइंग 11: कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेट कीपर), अनिल कुमार साह, कुशल मल्ला, रोहित कुमार पौडेल (कप्तान), संदीप जोरा, गुलशन झा, सोमपाल कामी, केसी करण, सागर ढकाल, अभिनाश बोहरा
यूएसए प्लेइंग 11: शायन जहांगीर, एंड्रीस गौस (विकेट कीपर), नितीश कुमार, मिलिंद कुमार, आरोन जोन्स (कप्तान), कोरी एंडरसन, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, निसर्ग पटेल, नोस्तुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर
NEP vs USA Dream11 Prediction Today Match
आज की ड्रीम11 टीम में हमने करन के.सी को कप्तान के तौर पर चुना है जबकि हमने कोरी एंडरसन को उपकप्तान चुना है Dream11 पर ये दो ताबड़तोड़ प्लेयर्स को हमने कप्तान और उपकप्तान चुना है जिससे आपको सबसे ज्यादा पॉइंट्स मिलेंगे और पूरी टीम नीचे देखे।
- विकेटकीपर – आसिफ-शेख, मोनंक पटेल
- बल्लेबाज – नितीश कुमार, कुशाल भुर्टेल, रोहित पौडेल, आरोन जोन्स
- ऑलराउंडर – कोरी एंडरसन, करन के.सी., स्टीवन टेलर
- गेंदबाज – हरमीत सिंह, अविनाश बोहरा
हमने आज की Dream11 Team को हमारे कुछ एक्सपर्ट की सहायता से बनाया है अगर आप भी ड्रीम11 पर हर रोज टॉस के बाद फाइनल टीम हाशिल करना चाहते हो तो CricBlogX का WhatsApp Channel ज्वाइन कर सकते है।
यह भी पढ़े: ENG vs PAK Dream11 Prediction in Hindi
नोट: इस गेम में वित्तीय जोखिम के तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है कृपया जिम्मेदारी से और अपने खुद के जोखिम पर ही खेलें।