Home Biography नवदीप सैनी का जीवन परिचय (IPL 2024) | Navdeep Saini Biography in...

नवदीप सैनी का जीवन परिचय (IPL 2024) | Navdeep Saini Biography in Hindi

336
0
नवदीप सैनी का जीवन परिचय (IPL 2024) | Navdeep Saini Biography in Hindi
नवदीप सैनी का जीवन परिचय (IPL 2024) | Navdeep Saini Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम इस लेख में नवदीप सैनी का जीवन परिचय (Navdeep Saini Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले है। यह एक भारतीय युवा क्रिकेटर है, जो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ है। नवदीप हरियाणा के रहने वाले है और यह अपना घरेलू क्रिकेट दिल्ली की टीम से खेलते है। यह अपनी तेज गेंदबाजी के लिए काफी फेमस है, इन्होंने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। यह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते हुए नजर आते है।

इनको पहली बार रणजी ट्रॉफी में 2013-14 को दिल्ली की टीम से खेलने का मौका मिला था, इन्होंने अपना पहला मैच विदर्भ के खिलाफ खेला था। नवदीप से अपने पहले मैच में 18 रन देकर दो विकेट लिए थे और इनको पहली बार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2018 में खरीदा था और इन्होंने 2021 तक बैगलोर की टीम से ही आईपीएल खेला है। इनकी बॉलिंग फेकने की रफ्तार लगभग 150 किमी प्रति घंटे है।

आगे हम इस लेख में नवदीप सैनी का जीवन परिचय (Navdeep Saini Biography in Hindi) के बारे में जानने है और साथ ही हम में नवदीप सैनी का जन्म स्थान (Birth place), जन्म तिथि (Birth Date), Stats, IPL 2024, क्रिकेट करियर (Cricket Career), पत्नी (Wife), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), जाति (Caste), धर्म (Religion), सोशल मीडिया (Social Media), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में बताएंगे, तो आईये सबसे पहले शिवम मावी का जीवन परिचय के बारे में आपको बताते हैं।

नवदीप सैनी का जीवन परिचय (Navdeep Saini Biography in Hindi)

नवदीप सैनी का जीवन परिचय (Navdeep Saini Biography in Hindi)
नवदीप सैनी का जीवन परिचय (Navdeep Saini Biography in Hindi)

नवदीप सैनी का जन्म 23 नवम्बर 1992 को करनाल, हरियाणा में हुआ था। नवदीप सैनी एक भारतीय क्रिकेटर है, जो दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज है, यह अपनी बॉलिंग के लिए काफी मशहूर है। इनके पिता का नाम अमरजीत सिंह सैनी है नवदीप पिता हरियाणा सरकार में ड्राइवर की नौकरी करते है। इनका एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम मनदीप सिंह सैनी है अगर हम नवदीप की शिक्षा की बात करे तो इन्होंने दयाल सिंह स्कूल, करनाल से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की थी और इन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से B.Tech की डिग्री भी प्राप्य की हुई है।

नवदीप को अमरजीत सैनी के नाम से जाना जाता है। इनकी घरेलू टीम दिल्ली है और आईपीएल में यह इस साल (2024) राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते हुए नजर आएगें इनको सबसे पहले आईपीएल में 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया था। इन्होंने भारतीय टीम में 2019 में डैब्यू किया था और रणजी ट्रॉफी की बात करे तो इनको 2018 में विदर्भ के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिला था।

Navdeep Saini Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)नवदीप सैनी
उप नाम (Nickname)नवदीप
जन्म (Birth)23 नवम्बर 1992
जन्म स्थान (Birth Place)करनाल, हरियाणा, भारत
उम्र (Age)32 वर्ष(Year 2024)
व्यवसाय (Profession)भारतीय क्रिकेटर (गेंदबाज)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)सिख
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)स्नातक (B.Tech)
कॉलेज (College)कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
जाति (Cast)सैनी
स्कूल नाम (School Name)दयाल सिंह स्कूल, करनाल
भूमिका (Role)अलराउंडर
बल्लेबाजी (Batting)बाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी (Bowling)दाएं हाथ के तेज गेंदबाज
शौकयात्राएं करना और संगीत सुनना
कुल संपत्ति (Net Worth)15 करोड़ रुपए
कोच (Coach)ज्ञात नहीं
पत्नी (Wife)स्वाति अस्थाना
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)पूजा बिजारनिया
प्रमुख टीमें (Team)भारत, राजस्थान रॉयल्स , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
घरेलु टीम (Domestic/State Team)दिल्ली
आईपीएल टीम (IPL Team)राजस्थान रॉयल्स (2024)
लंबाई (Height)5 फीट 10 इंच
वजन (Weight)67 kg
नवदीप सैनी का जीवन परिचय (Navdeep Saini Biography in Hindi)

नवदीप सैनी का परिवार (Navdeep Saini Family)

परिवार के सदस्यसदस्य का नाम
पिता (father)अमरजीत सिंह सैनी
माता (Mother)ज्ञात नहीं
बहन (Sister)ज्ञात नहीं
भाई (Brother)मनदीप सिंह सैनी
नवदीप सैनी का परिवार (Navdeep Saini Family)

नवदीप सैनी की शिक्षा (Navdeep Saini Education)

अगर हम नवदीप सैनी की शिक्षा की बात करे तो इन्होंने दयाल सिंह स्कूल, करनाल से अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की थी और इन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से अपनी कॉलेज की थी। इन्होंने उस कॉलेज से बी टेक की पढ़ाई की थी। यह पढ़ाई में काफी होशियार है। इन्होंने कई बार स्कूल में टॉप भी किया है।

नवदीप सैनी का घरेलू क्रिकेट करियर (Navdeep Saini Domestic Cricket Career)

नवदीप सैनी अपना घरेलू क्रिकेट दिल्ली की टीम से खेलते है। इन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपना डैब्यू 2013-14 में विदर्भ के खिलाफ किया था। इन्होंने उस मैच में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये थे। उस सीजन इनको दो मैच खेलने का मौका मिला था दूसरा मैच इनको पंजाब के खिलाफ खेलने को मिला था जिसमें नवदीप ने 3 विकेट लिए थे। नवदीप ने 2014-15 में राजस्थान के खिलाफ 7 विकेट लिए थे।

उस सीजन में इन्होंने 5 मैचो में 16 विकेट अपने नाम किये थे फिर इन्होंने 2017-18 में दिल्ली की टीम से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने नवदीप ने उस सीजन में 8 मैचो में 34 विकेट लिए थे। फिर इनको इंडिया टीम में भी खेलने का मौका मिला था इन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचो में 7 विकेट अपने नाम किये थे, जिससे यह काफी चर्चा में रहे थे इसके बाद इनको आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला था।

यह भी पढ़े: भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय

नवदीप सैनी का आईपीएल करियर (Navdeep Saini IPL Career)

नवदीप सैनी का आईपीएल करियर (Navdeep Saini IPL Career)
नवदीप सैनी का आईपीएल करियर (Navdeep Saini IPL Career)

अगर हम नवदीप सैनी के आईपीएल करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले 2017 में दिल्ली कैपिटल ने 10 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था। 2018 में RCB ने नवदीप को 3 करोड़ में अपनी टीम शामिल किया था हालांकि इनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इनको फिर में RCB ने 2019 में अपनी टीम में बरकरार रखा था।

इन्होंने RCB के लिए कुल 13 मैच खेले है जिसमें इन्होंने 11 विकेट लिए थे। उसके बाद इनको 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम ने 2.60 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। उसके बाद से यह राजस्थान टीम से खेलते आ रहे है। इस साल आईपीएल 2024 में इनको फिर से राजस्थान रॉयल्स ने 2.60 करोड़ रुपए में रिटेन किया है।

नवदीप सैनी की पत्नी (Navdeep Saini Wife)

नवदीप सैनी की पत्नी (Navdeep Saini Wife)
नवदीप सैनी की पत्नी (Navdeep Saini Wife)

नवदीप सैनी की गर्लफ्रेंड की बात कर तो यह पूजा बिजारनिया के साथ रिलेसनशीप में है और शादी की बात करे तो इन्होंने स्वाति अस्थाना से शादी की है। यह दोनों एक-दूसरे को कॉलेज से डेट कर रहे है और यह बचपन के अच्छे दोस्त भी है। पूजा बिजारनिया एक मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के रूप में काम करती है इस साल शायद इनकी शादी हो जाएगी।

नवदीप सैनी की कुल सम्पति (Navdeep Saini Networth)

हम अगर नवदीप सैनी की कुल सम्पति की बात करे तो मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार इनके पास 15 करोड़ रुपए की सम्पति है। इनको आईपीएल में हर साल 2.60 करोड़ रुपए मिलते है और इनको बीसीसीआई व घरेलू क्रिकेट टीम में अच्छा वेतन देती है।

Navdeep Saini Social Media

Social MediaUsername
Instagram@navdeep_saini10_offical
Facebook@navdeep_saini
Twitter@navdeep_saini96
Navdeep Saini Social Media

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख में हमने नवदीप सैनी का जीवन परिचय (Navdeep Saini Biography in Hindi) में उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), IPL 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं, हमें आशा हैं कि Navdeep Saini Biography in Hindi के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा। धन्यवाद!

यह भी पढ़े: ईशान किशन का जीवन परिचय

FAQ’s

कौन हैं नवदीप सैनी?

नवदीप सैनी एक भारतीय पेशेवर क्रिकेटर हैं जो एक गेंदबाज के रूप में भारत की राष्ट्रीय टीम और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं, वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।

नवदीप सैनी का जन्म कब हुआ था?

नवदीप का जन्म 23 नवंबर 1992 को करनाल, हरियाणा में हुआ था।

नवदीप सैनी की कुल संपत्ति कितनी है?

नवदीप सैनी की कुल संपत्ति लगभग 15 करोड़ रुपये है।

नवदीप सैनी की उम्र कितनी है?

नवदीप सैनी की उम्र 2024 के अनुसार 32 वर्ष है।

नवदीप सैनी की आईपीएल सैलरी कितनी है?

नवदीप सैनी की आईपीएल सैलरी 2.60 करोड़ रुपये है।

2024 आईपीएल नीलामी में नवदीप सैनी को किस टीम ने खरीदा?

2024 आईपीएल नीलामी में संदीप सैनी को राजस्थान रॉयल्स ने 2023 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए 2.60 करोड़ रुपये की कीमत पर रिटेन किया था।

नवदीप सैनी की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?

नवदीप की गर्लफ्रेंड का नाम पूजा बिजारनिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here