Nassau County International Cricket Stadium Pitch Report Hindi: टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान तैयार हुआ न्यूयॉर्क के पिच पर USA vs IND के बीच मैच खेला जायेगा लेकिन यह पिच नया है इसी लिए पिच रिपोर्ट के बारे जानना सबसे जरूरी है। पिच रिपोर्ट के द्वारा ही पता कर पाएंगे कि इस मैदान पर किस टीम का बोलबाला होने वाला है और कौनसे खिलाड़ी अच्छी फोर्म के साथ खेलेंगे।
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट के बारे में आपको भी जरूर जानना चाहिए, क्योकि अगर आप भी फैंटेसी टीम बनाते है तो आप एक अच्छी टीम बना सकते है तो आईये इसके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते है।
Contents
Nassau County International Cricket Stadium Pitch Report Hindi
IND vs USA Pitch Report in Hindi: नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट के बारे देखे तो आज 12 जून को भारत बनाम अमेरिका मैच इसी Nassau County International Cricket Stadium में हो रहा है और इस स्टेडियम में इसी वर्ल्ड कप के दौरान कई मैच खेले जा चुके है। जबकि यह पिच अभी पूरी तरह नया है और पिछला मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच इसी पिच पर हुआ था जिसमे साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हाशिल की थी।
न्यू यॉर्क के पिच पर दोनों ही पारियों में समान तरह की गेंद बल्ले पर आती है जबकि पहली इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम को इस मैदान पर फायदा मिला है जबकि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी को चुनने का फैसला लेती है।
Nassau County International Cricket Stadium Weather Report Today
न्यू यॉर्क के इस पिच पर होने वाले टुडे मैच की मौसम अपडेट की जानकारी देखे तो मौसम आज हल्का साफ रहेगा लेकिन बादल चाहे हुए रहेंगे, वैसे बारिश आने की कोई संभावना नहीं है।
जबकि आज के मैच के दौरान तापमान 18 से 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद जताई है। हालांकि आज अगर कोई मौसम से संबंधित अपडेट या खबर हमे मिलती है तो हम आपको तुरंत हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचित कर देंगे।
Nassau County International Cricket Stadium Toss Factor
यह पिच पूरी तरह नया है जिस वजह से कप्तान को टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करनी चाइये या गेंदबाजी, इसका सवाल तो उठता है हालाँकि इस पिच पर गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को समान फायदा मिलता है।
दोनों ही पारियो में बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते नजर आये है, वैसे जब टॉस की बात करे तो ज्यादातर इस पिच पर कप्तान ने गेंदबाज़ी करने का ही फैसला लिया है।
Nassau County International Cricket Stadium T20 Records
कुल खेले मैच | 4 |
---|---|
पहले बल्लेबाजी जीते गए मैच | 1 |
पहले गेंदबाजी जीते गए मैच | 3 |
पहली पारी का एवरेज स्कोर | 103 |
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर | 98 |
सबसे बड़ा स्कोर | 100 |
यह भी पढ़े: Dream11 Free ₹5,000 Coupon Code