MCC vs PRT Pitch Report in Hindi: आज 26 जून 2024 को MCC vs PRT के बीच T-10 लीग का 46वाँ मैच स्कॉट पेज फील्ड, विनोर, प्राग में दोपहर के 12:30 बजे खेला जाने वाला है। इस सीरीज में MCC की टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, इस टीम ने टॉप 3 पर अपनी जगह बना रखी है।
आप भी फेंटेसी टीम बनाते है तो आपके लिए उसकी पिच रिपोर्ट और मौसम के बारे में जानना जरूरी है क्यूंकि इससे पता चलता है की मैच कैसा होने वाला है, जबकि कभी-कभी मौसम के खराब होने के कारण मैच को रोक दिया जाता है तो आइए हम इस आर्टिकल में MCC vs PRT Pitch Report Today Match के साथ मौसम की जानकारी और प्लेइंग11 के बारे में जान लेते है।
Contents
MCC vs PRT Pitch Report in Hindi: आज कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट
आज बुधवार हो होने वाला MCC vs PRT मैच की मेजबानी मैच स्कॉट पेज फील्ड, विनोर कर रहा है जिसकी Today मैच की पिच रिपोर्ट के बारे मे पढे तो इस मैदान एकदम संतुलित है इस मैदान पर बल्लेबाज व गेंदबाज दोनों को फायदा मिलता है पिछले कई मैच की बात करे तो यहा पर पहली पारी का औसत स्कोर 95 के आसपास होता है इस मैदान पर पेसर बॉलर को काफी फायदा मिलता है और इस मैदान पर टॉस करके गेंदबाजी का विकल्प काफी अच्छा साबित होता है।
MCC vs PRT Weather Report in Hindi: मौसम अपडेट टुडे
MCC बनाम PRT मैच विनोर के पिच पर खेलअ जाने वाला है इसकी मौसम रिपोर्ट की बात करे तो बारिश होने की संभावना 70% है और हवा भी चल सकती है जिससे की मैच रुकने की संभावना है।
आज के तापमान की बात करे तो वो 29.18 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है। हालांकि काई भी अपडेट या खबर हमे मिलती है तो आपको हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर तुरंत सूचित कार देंगे।
MCC vs PRT Playing 11 Today Match: टुडे मैच प्लेइंग11
MCC प्लेइंग 11: श्रीवादीराजा राममूर्ति, आमिर हुसैन, विग्नेश सुरेंद्रन, प्रेम यादव, सुनील अंबर, ओम शर्मा, धीरज ठाकुर, ब्रजेंद्र गुप्ता, अक्षय बाबू, नीरज मिश्रा और किशन कांबले
PRT प्लेइंग 11: जीएम हसनत, रसेल मिया, सहादत हुसैन, अल महमूद, अलामिन हुसैन, अज़हर आलम, महमूदुल हशम, साकिबुल तनीम, सोजिब मिया, जयन्तो दीप, जरीफुल इस्लाम
यह भी पढ़े: