Home IPL 2024 महिपाल लोमरोर का जीवन परिचय (IPL 2024) | Mahipal Lomror Biography in...

महिपाल लोमरोर का जीवन परिचय (IPL 2024) | Mahipal Lomror Biography in Hindi

454
0
महिपाल लोमरोर का जीवन परिचय (IPL 2024) | Mahipal Lomror Biography in Hindi
महिपाल लोमरोर का जीवन परिचय (IPL 2024) | Mahipal Lomror Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम इस लेख में महिपाल लोमरोर का जीवन परिचय (Mahipal Lomror Biography in Hindi) के बारे में चर्चा करने वाले है, महिपाल लोमरोर वो भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट करिअर की शुरुआत राजस्थान टीम के लिए की थी। महिपाल लोमरोर राजस्थान टीम के लिए पहले आईपीएल भी खेल चुके हैं, और महिपाल लोमरोर आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के द्वारा रिटेन किया गये खिलाड़ी हैं। महिपाल लोमरोर एक ऑलराउंडर क्रिकेटर हैं जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी व बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं।

वैसे हमें पता हैं कि आप महिपाल लोमरोर का जीवन परिचय के बारे में जानने के लिए Mahipal Lomror Biography in Hindi सर्च करके आए हैं और जिसमे हम आपको Mahipal Lomror Wikipedia in Hindi में महिपाल लोमरोर जन्म तिथि (Birth Date), जन्म स्थान (Birth place), Stats, IPL 2024, क्रिकेट करियर (Cricket Career), पत्नी (Wife), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), जाति (Caste), धर्म (Religion), सोशल मीडिया (Social Media), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में बताएंगे, तो आईये सबसे पहले महिपाल लोमरोर का जीवन परिचय के बारे में जानते हैं।

Contents

महिपाल लोमरोर का जीवन परिचय (Mahipal Lomror Biography in Hindi)

महिपाल लोमरोर का जीवन परिचय (Mahipal Lomror Biography in Hindi)
महिपाल लोमरोर का जीवन परिचय (Mahipal Lomror Biography in Hindi)

भारतीय क्रिकेटर महिपाल लोमरोर का जन्म 16 नवंबर 1999 को राजस्थान में नागौर जिले में हुआ था, महीपाल लोमरोर राजस्थान के एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं महिपाल के पिता कृष्ण लोमरोर है और इनकी माता का नाम ज्ञात नहीं हैं महिपाल को बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था, इन्होनें 6 वर्ष की आयु में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

महिपाल लोमरोर इन्होंने अपने प्रयास से क्रिकेट में अपना नाम दर्ज जाने जाने वाला यह खिलाड़ी बाएँ हाथ से बल्लेबाजी और बाएँ हाथ से गेंदबाजी भी करता हैं बेहतरीन प्रदर्शन से महिपाल लोमरोर का सेलेक्शन राजस्थान की अंडर 16 और अंडर 19 टीम में हुआ इसके अलावा इन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपना परफॉरमेंस रणजी ट्रॉफ़ी अंडर 16 और अंडर 19 में किया। महिपाल लोमरोर आईपीएल 2024 में आरसीबी टीम की तरफ से खेलने वाले हैं और इनको आरसीबी फ्रैंचाइज़ी टीम ने 95 लाख रुपए में रिटेन किया है।

Mahipal Lomror Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)महिपाल कृष्ण लोमरोर
उपनाम (Nickname)महिपाल 
जन्म स्थान (Birth Place)नागौर, राजस्थान
जन्म की तारीख (Birth Date)16 नवंबर 1999
आयु (Age)24 वर्ष
जन्म दिवस (Day of Birth)मंगलवार
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गांव (Village)
ज़िला (District)नागौर
राज्य (State)राजस्थान
देश (Country)भारत
पेशा (Profession)क्रिकेटर
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)बाएं हाथ से बल्लेबाजी
गेंदबाजी शैली (Bowling Style)बाएं हाथ से धीमी गति से गेंदबाजी
भूमिका (Role)ऑलराउंडर
वर्तमान घरेलू टीम (Domestic Team)राजस्थान
IPL 2024 Teamरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
कोच (Coach)
जर्सी न. (Jersey No.)
परिवार (Family)हिंदू परिवार
विद्यालय (School)
विश्वविद्यालय (College)एमडीएसयू कॉलेज, अजमेर
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)
पत्नी (Wife)
वैवाहिक स्थिति (Marital Stats)अविवाहित
दोस्त (Friend)
भाषा (Language)हिन्दी
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)जाट
राशि चक्र चिन्ह (Zodiac Sign)बिच्छू
बालों का रंग (Eye Color)काला
आँखों का रंग (Hair Color)काला
शारीरिक रंग (Body Color)गोरा
वजन (Weight)लगभग 65 किग्रा
लम्बाई (Height)5 फीट 9 इंच
भोजन (Food Habits)स्वस्थ भोजन की आदत
दिलचस्पी (Interest)क्रिकेट खेलना
शौक (Hobbies)यात्रा करना, क्रिकेट खेलना
नेट वर्थ (Net Worth)4.6 करोड़ रुपए
Mahipal Lomror Biography in Hindi

महिपाल लोमरोर का परिवार (Mahipal Lomror Family)

महिपाल लोमरोर के परिवार के बारे में बताया तो महिपाल लोमरोर के पिता कृष्ण लोमरोर है और महिपाल की माता के बारे में अभी जानकारी उपलब्ध नहीं है साथ ही इनके भाई बहन के बारे में अभी तक जानकारी उपलब्ध नहीं है जैसे ही इनके परिवार आपके सभी सदस्यों के बारे में हमें जानकारी मिलती है तो यहाँ पर जानकारी अपडेट कर दी जाएगी।

परिवार के सदस्यसदस्य का नाम
पिता (Father Name)कृष्ण लोमरोर
माता (Mother’s Name)
बहन (Sister)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं
भाई (Brother)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं
महिपाल लोमरोर का परिवार (Mahipal Lomror Family)

महिपाल लोमरोर रिलेशनशिप्स (Mahipal Lomror Relationships)

महिपाल लोमरोर की पत्नी के बारे में बात करें तो अभी तक इनकी शादी ही नहीं हुई है और न ही इन्होंने अपने सगाई और शादी से रिलेटेड सोशल मीडिया पर साझा किया है और अगर बात की जाए महिपाल सिंह की गर्लफ्रेंड के बारे में तो अभी तक उन्हें किसी के साथ पब्लिक्ली देखा नहीं गया है न ही महिपाल लोमरोर ने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में सोशल मीडिया पर साझा किया है,

महिपाल लोमरोर की शिक्षा (Mahipal Lomror Education)

महिपाल लोमरोर ने अपनी शुरुआती शिक्षा MK हाई स्कूल से की थी, और बाद में स्कूल शिक्षा पूरी होने पर महिपाल लोमरोर कॉलेज की पढ़ाई के लिए अजमेर के M.D.S.U College में दाखिला लिया। पढ़ाई से ज्यादा इन्हें क्रिकेट में ही रुचि थे स्कूल व कॉलेज के दौरान भी ये वहाँ हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेते थे।

महिपाल लोमरोर आईपीएल 2024 (Mahipal Lomror IPL 2024)

महिपाल लोमरोर आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम की तरफ से खेलने वाले हैं और इन्हें आरसीबी फ्रैंचाइजी टीम द्वारा 95 लाख रुपए में रिटेन किया गया हैं, इससे पहले भी ये आरसीबी टीमके लिए आईपीएल खेल चुके हैं महिपाल लोमरोर ने आईपीएल में अपना डैब्यू राजस्थान टीम के लिए साल 2018 में किया था उस समय राजस्थान टीम द्वारा इन्हें 20 लाख की बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया था औेर साल 2018 से 21 तक राजस्थान टीम के लिए ही आईपीएल खेले थे।

उसके बाद इन्हें 2022 में आरसीबी फ्रैंचाइजी टीम ने इनको 95 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया। 2022 से इन्हें आईपीएल 2024 में भी आरसीबी द्वारा रिटेन किया गया हैं।

महिपाल लोमरोर आईपीएल प्राइस (Mahipal Lomror IPL Price)

सालआईपीएल टीमआईपीएल प्राइस
2024रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)95 लाख
2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)95 लाख
2022रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)95 लाख
2021राजस्थान रॉयल्स (RR)20 लाख
2020राजस्थान रॉयल्स (RR)20 लाख
2019राजस्थान रॉयल्स (RR)20 लाख
2018राजस्थान रॉयल्स (RR)20 लाख
महिपाल लोमरोर आईपीएल प्राइस (Mahipal Lomror IPL Price)

महिपाल लोमरोर आईपीएल आंकड़े (Mahipal Lomror IPL Stats)

सालमैचरनसर्वोच्च
20231213554*
202278642
202149443
202035947
2019288
201822011
by cricketstarg24

महिपाल लोमरोर क्रिकेट करियर (Mahipal Lomror Cricket Career)

महिपाल लोमरोर ने क्रिकेट करियर में सबसे पहले अपना प्रदर्शन दिखने का मौका राजस्थान अंडर-16 और अंडर-19 के लिए मिला था और उसके बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी अंडर -16 और अंडर -19 में राष्ट्रीय स्तर खेलने का अवसर मिला।

फर्स्ट क्लास डैब्यू

06 अक्टूबर 2016 को महिपाल लोमरोर ने घरेलू क्रिकेट में डैब्यू सौराष्ट्र टीम के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किया था, और इन्होंने अब तक 25 फर्स्ट क्लास मैचों को खेल हैं इन मैचों में इन्होंने 2065 रन बनाए जिसमें 4 शतक और 13 अर्धशतक भी शामिल हैं और वहीं अपने गेंदबाजी के दम पर इन्होंने 39 विकेट भी लिए।

लिस्ट ए डैब्यू

उसके बाद महिपाल लोमरोर को लिस्ट ए क्रिकेट में पहली बार खेलने का मौका 25 फरवरी 2017 में मिला जिसमें ये मध्य प्रदेश टीम के खिलाफ खेले थे, साथ ही आपको बता दे की इन्होंने अब तक 39 लिस्ट ए मैचों को खेला, उसमें महिपाल ने एक शतक व 14 अर्धशतक सहित पूरे 1481 रन बनाए थे। महिपाल लोमरोर ने गेंदबाजी का अच्छा प्रदर्शन कर 5.66 की इकोनॉमी से रन देकर 10 विकेट लिए।

टी20 डेब्यू

महिपाल लोमरोर ने टी20 क्रिकेट में डेब्यू 30 जनवरी 2017 को मध्य प्रदेश टीम के खिलाफ किया, और अब तक ये 60 टी20 क्रिकेट मैचों को खेल चुके हैं, और उसने कुल मिलाकर 1383 रन बनाए जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही इन्होनें 8 विकेट भी 7.39 की इकॉनमी से रन देकर लिए हैं।

महिपाल लोमरोर के करियर आँकड़े (Mahipal Lomror Career Stats)

बैटिंग व फील्डिंग के आंकड़े

FORMATMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
FC49786278213338.63562049.5061533643190
List A555561974122*40.28236683.4321716854240
T20s908415186678*27.041475126.5001114972360

बोलिंग के आंकड़े

FORMATMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
FC496031831681525/515/5132.323.1661.2210
List A5534734666112/152/1560.545.4466.7000
T20s904146156792/312/3163.007.3751.2000

महिपाल लोमरोर सोशल मीडिया (Mahipal Lomror Social Media)

Social MediaUsername
Mahipal Lomror Instagram@mahipal_lomror
Facebook@mahipallomror
Twitter@mahipallomror36
महिपाल लोमरोर सोशल मीडिया (Mahipal Lomror Social Media)

महिपाल लोमरोर नेट वर्थ (Mahipal Lomror Net Worth)

महिपाल लोमरोर की नेट वर्थ करीब 4.60 करोड़ रुपये है, और इनकी कमाई का मुख्य स्रोत एक घरेलू क्रिकेट व आईपीएल क्रिकेट हैं साथ ही इनके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोवर्स होने की वजह से उससे भी इनकी अतिरिक्त कमाई होती है। और इस साल महिपाल लोमरोर नेट वर्थ में 375% तक की बढ़ोतरी हुई है, जो कि यह दर्शाता हैं कि इनकी लोकप्रियता दुनिया भर में कितनी बढ़ रही हैं।

इनके बारे में भी पढ़ें: रजत पाटीदार का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख में हमने महिपाल लोमरोर का जीवन परिचय में उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), WPL 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं, हमें आशा हैं कि महिपाल लोमरोर का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा और क्या आपको पता है CCL Schedule 2024 आ चुका हैं।

FAQ’s

कौन हैं महिपाल लोमरोर?

महिपाल लोमरोर एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में आरसीबी टीम के लिए ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं, वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के गेंदबाज हैं।

महिपाल लोमरोर का जन्म कब हुआ था?

महिपाल लोमरोर का जन्म राजस्थान में 16 नवंबर 1999 को हुआ था।

महिपाल लोमरोर कहाँ के रहने वाले हैं?

महिपाल लोमरोर नागौर, राजस्थान के रहने वाले हैं।

महिपाल के पिता कौन हैं?

महिपाल लोमरोर के पिता कृष्ण लोमरोर हैं।

महिपाल लोमरोर की नेट वर्थ कितनी है?

महिपाल लोमरोर की नेट वर्थ 4.60 करोड़ रुपए हैं। और अमरीकी डॉलर की करीबन 557K डॉलर हैं।

महिपाल लोमरोर की उम्र कितनी है?

महिपाल लोमरोर की उम्र 24 साल है।

महिपाल लोमरोर आईपीएल 2024 में किस टीम से खेलेंगे?

महिपाल लोमरोर आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम की तरफ से खेलेंगे, इन्हें आरसीबी ने 95 ख्याल रुपए में रिटेन किया हैं।

महिपाल लोमरोर किस तरह के क्रिकेट खिलाड़ी हैं?

महिपाल लोमरोर एक ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो कि बाएं हाथ से बल्लेबाजी व बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं।

महिपाल लोमरोर की गर्लफ्रेंड कौन है?

महिपाल लोमरोर की गर्लफ्रेंड के बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here