IND vs ZIM Pitch Report in Hindi: भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों का टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच आज 7 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब जिम्बाब्वे की मेजबानी में शाम को 4:30 PM बजे से खेला जायेगा, इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है वही जीतने की संभावना 88% रहने वाली है।
वैसे आप भी फैंटेसी क्रिकेट टीम लगाते है, तो आपको शायद पता होगा कि मैच से पहले पिच रिपोर्ट और मौसम के बारे जानना कितना जरूरी है, क्योकि इससे हम ये पता कर सकते है कि मैच में गेंदबाज या बल्लेबाज कौन अच्छा प्रदर्शन करने वाला है। जिसके द्वारा हम भी एक बेहतरीन विनिंग टीम बना सकते है तो आइये IND vs ZIM Pitch Report in Hindi Today Match के साथ टुडे मैच की मौसम रिपोर्ट और प्लेइंग11 के बारे में पढ़ते है।
Contents
IND vs ZIM Pitch Report in Hindi: आज कैसा रहेगा जिम्बाब्वे का पिच रिपोर्ट
आज शनिवार 7 जुलाई को भारत और जिम्बाब्वे के दूसरा मैच Harare Sports Club की मेजबानी में शाम को 4:30 बजे से शुरू होगा जिसकी पिच रिपोर्ट के मुताबित, जिम्बाब्वे के इस पिच पर अब तक कुल 50 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है। जिसमे पहली पारी में कुल 29 मैच जीते गए है वही दूसरी में 20 मैचों को ही जीता गया है।
यह पिच शुरुआत में स्लो रहता है लेकिन मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता जाता है उसके बाद पिच भी अपनी स्थति में आ जाती है लेकिन इस बार भारतीय टीम आज इस मैच के दौरान 200 से अधिक रन बना सकती है, वैसे जो भी इस मैच में टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी को चुन सकता है, क्योकि अभी के समय पर गेंदबाजी में अधिक फायदा इस पर मिलता हुआ दिखा है।
यह भी पढ़े: Dream11 पर ये 4 गलतियाँ कभी मत करना, वरना कभी नहीं आएगी First Rank
IND vs ZIM Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी
जिम्बाब्वे के इस स्टेडियम पर भारत वर्सेस जिम्बाब्वे मैच की मौसम रिपोर्ट देखे तो आज भी मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा और बारिश आने की भी कोई संभावना नहीं है और मैच के समय तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वैसे आज मैच के दौरान कोई अपडेट आता है तो हम आपको तुरंत हमारे WhatsApp Group पर सूचित कर देंगे।
IND vs ZIM Playing11 Today Match: टुडे मैच प्लेइंग11
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, खलील अहमद।
जिम्बाब्वे प्लेइंग इलेवन: ब्रायन बेनेट, तदिवनाशे मरुमनी, अलेक्जेंडर रजा (कप्तान), जोनाथन कैंपबेल, वेस्ले मधेवानी, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), इनोसेंट कैया, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतारा, वेलिंगटन मस्कदज़ा, ब्लेसिंग मुजारबानी।
यह भी पढ़े: ZIM vs IND Dream11 Prediction in Hindi