ENG vs SCO Dream11 Prediction in Hindi: मंगलवार को इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड के बीच T20 World Cup का 5वां मैच 8:00PM को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में शुरू होगा।
वैसे अगर आप भी Dream11 पर अपनी टीम बनाते है और फर्स्ट रैंक लाना चाहते हो तो ENG vs SCO Dream11 Prediction Team के साथ पिच रिपोर्ट, मौसम की जानकारी और प्लेइंग 11 के बारे में आपको जरूर जानना चाइये।
Contents
ENG vs SCO Pitch Report In Hindi: आज की पिच रिपोर्ट
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 5वां मैच ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में होगा, केंसिंग्टन ओवल की यह पिच गेंदबाजों के लिए अच्छी है। हालांकि, इस मैदान की बाउंड्री इतनी बड़ी नहीं है, इसीलिए यहाँ बल्लेबाज आसानी से बना पाएंगे।
इस पिच पर टॉस जीतने वाला कप्तान ज्यादातर बैटिंग को सेलेक्ट करता है क्योकि पिच छोटी है जिससे बल्लेबाजो को फायदा भी उतना ही मिलेगा जितना गेंदबाजों को मिलेगा।
ENG vs SCO Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी
ब्रिजटाउन में होने वाले मैच इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड के मौसम की बात करे तो मौसम में कुछ बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है, जबकि मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा, और बारिश आने की संभावना है। वैसे अगर कोई अपडेट आता है तो हम आपको तुरंत अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचित कर देंगे।
ENG vs SCO Playing 11 Today Match
इंग्लैंड संभावित प्लेइंग 11: फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
स्कॉटलैंड संभावित प्लेइंग 11: जॉर्ज मुन्से, ओली हेयर्स, माइकल जोन्स, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर), माइकल लीस्क, मार्क वॉट, क्रिस ग्रीव्स, सफयान शरीफ, क्रिस्टोफर सोल, ब्रैडली करी।
ENG vs SCO Dream11 Prediction Today Match
आज की ड्रीम11 टीम में हमने विल जैक्स को कप्तान के तौर पर चुना है जबकि हमने मोईन अली को उपकप्तान के रूप में चुना है जबकि हमारे पास दूसरा ऑप्शन भी जिसमे हम जोफ्रा आर्चर को कप्तान और मार्क वुड को उपकप्तान के तौर पर चुन सकते है। Dream11 पर कप्तान और उपकप्तान चुनने के दो विकल्प दिए है, दोनों में से आप किसी भी पेअर को सेलेक्ट कर सकते है जिससे आपको सबसे ज्यादा पॉइंट्स मिलेंगे और पूरी टीम नीचे देखे।
- विकेटकीपर: जोस बटलर, फिल साल्ट
- बल्लेबाज: रिची बेरिंगटन, जॉर्ज मुन्से, विल जैक्स
- ऑलराउंडर: मोइन अली, माइकल लीस्क
- गेंदबाज: आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वाट, मार्क वुड
आज ENG vs SCO Dream11 Prediction Today Match के लिए दी गयी टीम हमारे Experts की सलाह से बनाई गयी है। अगर आप भी ड्रीम11 पर हर रोज टॉस के बाद फाइनल टीम लेना चाहते है, तो हमारा WhatsApp Channel जरूर ज्वाइन करे।
यह भी पढ़े: Dream11 Loss Cover Trick 100% Working
नोट: इस गेम में वित्तीय जोखिम के तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है कृपया जिम्मेदारी से और अपने खुद के जोखिम पर ही खेलें।