Home Biography दीपेंद्र सिंह ऐरी का जीवन परिचय | Dipendra Singh Airee Biography in Hindi

दीपेंद्र सिंह ऐरी का जीवन परिचय | Dipendra Singh Airee Biography in Hindi

206
0
दीपेंद्र सिंह ऐरी का जीवन परिचय | Dipendra Singh Airee Biography in Hindi
दीपेंद्र सिंह ऐरी का जीवन परिचय | Dipendra Singh Airee Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम इस लेख में दीपेंद्र सिंह ऐरी का जीवन परिचय (Dipendra Singh Airee Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले है यह एक नेपाली क्रिकेटर है, यह दाऍ हाथ के बल्लेबाज है। दीपेंद्र सिंह ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अन्डर-19 से शुरू किया था, यह छोटी से उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था। यह अपना इन्टर नेशनल क्रिकेट नेपाल टीम के लिए खेलते है ऐरी ने अपना डैब्यू मैच 2018 में नीदरलैंड के खिलाफ 1 अगस्त को खेला था। यह एक ऑलराउंडर प्लेयर है जो बल्लेबाजी के साथ अच्छी बॉलिंग भी डालते है, यह नेपाल टीम के एक बड़े हीटर है।

हाल ही में चल रहे आईसीसी मेंस प्रीमियर लीग में 13 अप्रेल को हुए मैच में दीपेंद्र सिंह ऐरी ने कतर टीम के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे जिससे ये ऐसा करने वाले यह तीसरे प्लेयर बन चुके है। इन्होंने इस मैच में कुल 21 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेली, जिससे की इन्होंने अपने नाम एक रिकार्ड हासिल किया। दीपेन्द्र ने उस मैच में 7 छक्के और 3 चौके लगाए थे, इन्होंने भी युवराज सिंह के जैसे लास्ट ओवर में 6 छक्के लगाए है।

आगे हम इस लेख में दीपेंद्र सिंह ऐरी का जीवन परिचय के बारे में आपको जानकारी देंगे साथ ही हम रजत पाटीदार का जन्म (Birthday), जन्म स्थान (Birth Place), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), क्रिकेट करियर आदि के बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

दीपेंद्र सिंह ऐरी का जीवन परिचय (Dipendra Singh Airee Biography in Hindi)

दीपेंद्र सिंह ऐरी का जीवन परिचय (Dipendra Singh Airee Biography in Hindi)
दीपेंद्र सिंह ऐरी का जीवन परिचय (Dipendra Singh Airee Biography in Hindi)

दीपेंद्र सिंह ऐरी का जन्म 24 जनवरी 2000 को गज्जर, महेंद्रनगर, कंचनपुर (नेपाल) में हुआ था, यह एक नेपाली क्रिकेटर है जो एक ऑलराउंडर प्लेयर है। यह छोटी सी उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। इन्होंने 17 साल की उम्र में नेपाल टीम के लिए अपना डैब्यू मैच खेला था, इन्होंने अपना पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेला था। यह इससे पहले नेपाल अन्डर-19 का हिस्सा भी रह चुके है, ऐरी को लिस्ट-ए में पहली बार 2017 में केन्या के खिलाफ खेलने का मौका मिला था।

दीपेंद्र सिंह ऐरी के भाई का नाम हिमाल ऐरी है वही इनकी तीन बहिन है आशा ऐरी, लता ऐरी व अस्मिता ऐरी। इनकी अभी तक कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा कॉस्मोपॉलितन इंग्लिश मीडियम स्कूल, महेंद्र नगर से पूरी की थी साथ ही कॉलेज की शिक्षा सुदूर-पशिमि कॉलेज से अपनी शिक्षा पूरी की थी अगर हम इनके घरेलू क्रिकेट की बात करे ति यह चिंतवन टाइगर की टीम से खेलते है। हाल ही में चल रहे आईसीसी प्रीमियर लीग में कतर टीम के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए है।

Dipendra Singh Airee Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee)
उपनाम (Nickname)दीपू
जन्म (Date of Birth)24 जनवरी 2000
जन्म स्थान (Birth Place)गज्जर, महेंद्रनगर, कंचनपुर (नेपाल)
उम्र (Age)24 वर्ष (2024)
राष्ट्रीयता (Nationality)नेपाली
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Cast)ऐरी
स्कूल नाम (School Name)कॉस्मोपॉलितन इंग्लिश मीडियम स्कूल, महेंद्र नगर
कॉलेज (College Name)सुदूर-पशिमि कॉलेज, नेपाल
लंबाई (Height)5 फुट 9 इंच
पेशा (Profession)नेपाली क्रिकेटर
भूमिका (Role)बल्लेबाज
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)दाऍ हाथ से
गेंदबाजी शैली (Bowling Style)दाऍ हाथ के लेग-ब्रेक गेंदबाजी
जर्सी संख्या (Jarsi Number)#45
शौक (Hobby)क्रिकेट, घूमना-फिरना
घरेलु टीम (Domestic and State Team)चिंतवन टाइगर
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
बालों का रंग (Hair Colour)गोरा
भाषा (Languages)हिंदी, नेपाली
वजन (Weight)68 किलो
दीपेंद्र सिंह ऐरी की कुल संपत्ति (Net Worth)20 लाख रुपये
दीपेंद्र सिंह ऐरी का जीवन परिचय (Dipendra Singh Airee Biography in Hindi)

दीपेंद्र सिंह ऐरी का परिवार (Dipendra Singh Airee Family in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)दीपेंद्र सिंह ऐरी
पिता (Father Name)ज्ञात नहीं
माता (Mother Name)अज्ञात
बहन (Sister Name)आशा ऐरी, लता ऐरी व अस्मिता ऐरी
भाई का नाम (Brother Name)हिमाल ऐरी
दीपेंद्र सिंह ऐरी का परिवार (Dipendra Singh Airee Family in Hindi)

दीपेंद्र सिंह ऐरी सोशल मीडिया हैन्डल (Dipendra Singh Airee Social Media)

Social MediaUsername
Instagram@dipendraairee45
Facebook@Dipendra Singh Airee
Twitter@Dipendra Singh Airee
दीपेंद्र सिंह ऐरी सोशल मीडिया हैन्डल (Dipendra Singh Airee Social Media)

यह नहीं पढे: रजत पाटीदार का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने दीपेंद्र सिंह ऐरी का जीवन परिचय (Dipendra Singh Airee Biography in Hindi) के लेख में रजत पाटीदार का जन्म स्थान (Birth place), Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जाना हैं, हमें आशा हैं कि दीपेंद्र सिंह ऐरी का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा।

FAQ’s

कौन हैं दीपेंद्र सिंह ऐरी?

दीपेंद्र सिंह ऐरी का जन्म 24 जनवरी 2000 को गज्जर, महेंद्रनगर, कंचनपुर में हुआ था। दीपेंद्र सिंह ऐरी एक नेपाली ऑलराउंडर क्रिकेटर हैं।

दीपेंद्र सिंह ऐरी की उम्र कितनी है?

दीपेंद्र सिंह ऐरी की उम्र 2024 तक 24 साल है क्योंकि उनका जन्म 24 जनवरी 2000 को हुआ था।

दीपेंद्र सिंह ऐरी की ऊंचाई फीट में कितनी है?

दीपेंद्र सिंह ऐरी की ऊंचाई 5 फीट 9 इंच और वजन 74 किलोग्राम है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here