BAN vs NED Pitch Report In Hindi: आज 13 जून को बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड के बीच T20 World Cup के 27वां मैच की मेजबानी आर्नोस वेल स्टेडियम कर रहा है। आज शाम 8 बजे यह मैच शुरू हो जायेगा, और आप जानते होंगे कि नीदरलैंड के मुकाबले बांग्लादेश टीम एक अच्छी फॉर्म में खेल रही है, जबकि इस मैच में भी बांग्लादेश का पलड़ा भारी है।
आप भी फेंटेसी क्रिकेट टीम बनाते है तो आपको एक अच्छी विनिंग टीम बनाने के लिए पिच रिपोर्ट के बारे जानना जरूरी है। क्योकि इसी के द्वारा हमे पता चलता है कि कौनसा खिलाडी इस मैदान में अपना बल्ला घुमायेगा, तो आईये Ban Vs Ned Pitch Report Today Match के साथ मौसम की जानकारी और प्लेइंग 11 के बारे में जानने की कोशिश करते है।
Contents
BAN vs NED Pitch Report In Hindi: आज क्या है पिच रिपोर्ट
आज गुरुवार को होने वाले बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड मैच की मेजबानी आर्नोस वेल स्टेडियम, किंग्सटाउन कर रहा है, जिसकी टुडे मैच पिच रिपोर्ट की बात करे तो इस मैदान पर अब तक कुल 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से 3 रन चेज करने वाली टीम ने जीते हैं।
इस पिच पर दोनों ही पारियों में समान तरह की गेंद डिलीवर होती है मतलब दोनों ही पारियों में कम रन बनते है यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 118 रन का रहा है, साथ ही 158 रनो का हाईस्कोर बना है। जबकि टॉस जीतने वाली टीम भी पहले बल्लेबाजी को चुनना पसंद करेगी।
BAN vs NED Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी
किंग्सटाउन के पिच पर होने वाले बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड मैच की मौसम रिपोर्ट पर ध्यान दे तो आज मौसम थोड़ा साफ रहेगा लेकिन कुछ बादल चाहे रहने की आशंका जताई जा रही है, वैसे बारिश आने की कोई भी संभावना नहीं है।
जबकि आज के मैच के दौरान तापमान 19 से 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। हालांकि आज कोई टुडे मौसम रिपोर्ट से संबंधित अपडेट या खबर हमे मिलती है तो हम आपको तुरंत हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचित कर देंगे।
BAN vs NED Playing 11 Today Match
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, तौहीद हिरदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।
नीदरलैंड प्लेइंग इलेवन: माइकल लेविट, मैक्स ओडोड, विक्रमजीत सिंह, सिब्रांच इग्लब्रेष्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान व विकेटकीपर), बेस डी लीडे, तेजा निदामनुरु, लोगन वान बीक, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मिकेरेन, विवियन किंग्मा।
यह भी पढ़े: BAN vs NED Dream11 Prediction in Hindi