Home Biography अर्शिन कुलकर्णी का जीवन परिचय (IPL 2024) | Arshin Kulkarni Biography in...

अर्शिन कुलकर्णी का जीवन परिचय (IPL 2024) | Arshin Kulkarni Biography in Hindi

405
0
अर्शिन कुलकर्णी का जीवन परिचय (Arshin Kulkarni Biography in Hindi)
अर्शिन कुलकर्णी का जीवन परिचय (Arshin Kulkarni Biography in Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम इस लेख में अर्शिन कुलकर्णी का जीवन परिचय (Arshin Kulkarni Biography in Hindi) के बारे मे बात करने वाले है, जो कि U-19 World Cup 2024 में भारतीय टीम से खेल रहे है और हाँ, इस IPL 2024 के ऑक्शन में बहुत से नए क्रिकेटरों का नाम आया जो कि इस साल IPL में खेलेंगे, जिसमें एक नाम अर्शिन कुलकर्णी का भी शामिल हैं जो कि इस IPL 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 में ईगल नासिक टाइटंस टीम के लिए अर्शिन खेले थे।

अर्शिन कुलकर्णी जो कि एक युवा खिलाड़ी हैं, ये वो खिलाड़ी हो सकते हैं जो आगे जाकर हार्दिक पांडया की जगह ले सकते हैं, क्योंकि ये क्रिकेट काफी बहतरीन क्रिकेट खेलते हैं और हम आपको आज के लेख अर्शिन कुलकर्णी का जीवन परिचय में उनके जन्म तिथि व स्थान (Birth date & place), IPL ऑक्शन, क्रिकेट करियर, परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में बताएंगे।

Contents

अर्शिन कुलकर्णी का जीवन परिचय (Arshin Kulkarni Biography in Hindi)

अर्शिन कुलकर्णी का जीवन परिचय (Arshin Kulkarni Biography in Hindi) U19 World Cup 2024
अर्शिन कुलकर्णी का जीवन परिचय (Arshin Kulkarni Biography in Hindi)

भारतीय क्रिकेटर अर्शिन कुलकर्णी, जिनका जन्म सोलापुर, महाराष्ट्र में 15 फरवरी 2005 को हुआ था अर्शिन कुलकर्णी का पूरा नाम अर्शिन अतुल कुलकर्णी हैं, इनके पिता अतुल कुलकर्णी पेशे से एक डॉक्टर हैं इनके परिवार के बारे में को रोचक बात यह है कि इनके परिवार में लगभग सभी डॉक्टर ही हैं अगर बात की जाए इनके पिता की, तो वे भी एक क्रिकेटर बनाना चाहते थे किन्तु अपनी पढ़ाई के वजह से उन्होंने अपने क्रिकेट के सपने को छोड़ा,इसलिए अर्शिन के पिता यह चाहते हैं कि उनका यह छोटा बेटा बड़ा होकर डॉक्टर के बजाए क्रिकेटर बने और अर्शिन ने भी यह चाहा की वो एक क्रिकेटर बने।

अर्शिन कुलकर्णी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सोलापुर के सेंट जोसेफ स्कूल से की हैं। जब अर्शिन बहुत ही कम आयु के थे, तब से ही इनके पिता ने इन्हें क्रिकेट सीखने के लिए सोलापुर की ही एक क्रिकेट एकेडमी में भेजा, वहाँ पर अर्शिन के कोच जिनका नाम सलीम खान हैं उन्होंने उसे एकेडमी में क्रिकेट खेलना सिखाया ताकि वह एक अच्छा क्रिकेटर बन सके।

अर्शिन ने उनके कोच के मार्गददर्शन से क्रिकेट की छोटी से छोटी हर बारीकियों को काफी अच्छे से समझ कर सीखा। अर्शिन ने अपनी मेहनत ने उनका चयन महाराष्ट्र की अंडर-14 टीम में हो गया तब अर्शिन के क्रिकेट कोच सलीम खान ने उनके अंदर क्रिकेट का जुनून और प्रतिभा को देख उसको पुणे जाने की सलाह दी और उसके बाद वह पुणे की एक क्रिकेट एकेडमी में अपनी प्रैक्टिस करने लगा।

अभी ये U-19 World Cup 2024 में भारत के लिए खेल रहे है, जो फ़िलहाल अपनी टीम में ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रहे है। उदय सहारन की कप्तानी में भारत को फाइनल जगह मिली है और 11 फरवरी 2024 को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला जायेगा।

Arshin Kulkarni Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)अर्शिन अतुल कुलकर्णी
उप नाम (Nick Name)अर्शिन
जन्म तिथि (Date of Birth)15 फरवरी 2005
जन्म स्थान (Birth Place)सोलापुर, महाराष्ट्र
उम्र (Age)19 वर्ष
व्यवसायक्रिकेटर
राष्ट्रीयताभारतीय
भूमिकाऑल राउंडर
आईपीएल टीम (2024)एलएसजी ( लखनऊ सुपर जाइंट)
बोलिंग स्टाइलदाएं हाथ के माध्यम गति के गेंदबाज
बैटिंग स्टाइलदाएं हाथ के बल्लेबाज
लम्बाईमीटर में – 1.80 मीटर
फीट में – 5 फीट 11 इंच
धर्महिन्दू
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अर्शिन कुलकर्णी नेट वर्थ

अर्शिन कुलकर्णी का परिवार (Arshin Kulkarni Family)

परिवार के सदस्यनाम
माता (Mother’s Name)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं
पिता (Father’s Name)अतुल कुलकर्णी
भाई (Brother Name)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं
बहन (Sister Name)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं

अर्शिन कुलकर्णी सोशल मीडिया हैन्डल (Arshin Kulkarni Social Media)

Social MediaUser Name
Instagram@ArshinKulkarni
Facebook@ArshinKulkarni
Twitter@ArshinKulkarni

अर्शिन कुलकर्णी का क्रिकेट करियर (Arshin Kulkarni Cricket Career)

अर्शिन कुलकर्णी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में कर ली थी, उनके पिता ने उन्हें एक क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलाया जो कि सोलापुर में थी, वहाँ पर उसने काफी अच्छा प्रदर्शन कर सबको हैरान कर दिया वही से उनका चयन घरेलू टीम के रूप में ईगल नासिक टाइटन्स में हुआ। साथ ही आपको यह बता दे कि अर्शिन कुलकर्णी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है, ये दायें हाथ के बल्लेबाज़ और दाएं हाथ के माध्यम गति के गेंदबाज हैं। 19 जून 2023 को महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (एमपीएल 2023) में अर्शिन ने पुनेरी बप्पा की टीम के खिलाफ ओपनर बल्लेबाज के रूप में केवल 54 गेंदों में 117 रनों की एक शानदार पारी खेली।

इन्होनें अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 3 चौके और 13 जोरदार छक्के लगाए।अर्शिन ने अपनी बहतरीन बल्लेबाजी कर करीब 216.67 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। अर्शिन कुलकर्णी बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी भी बहुत बढ़िया करते हैं, इन्होनें अपनी गेंदबाजी करते हुए केवल 21 रन देकर 4 विकेट भी लिए और उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस IPL 2024 में अर्शिन कुलकर्णी को लखनऊ सुपर जाइंट के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

अर्शिन कुलकर्णी आईपीएल ऑक्शन 2024 (Arshin Kulkarni IPL Auction 2024)

इस साल हुए IPL 2024 में प्लेयर ऑक्शन में करीब 333 क्रिकेटर हैं, जिसमें 214 हमारे देश से और 19 विदेशी खिलाड़ी हैं जिसमें कुल कैप्ड खिलाड़ी की संख्या 116 हैं और अनकैप्ड खिलाड़ी करीब 215 हैं जिनमें अर्शिन कुलकर्णी का चयन हुआ और ये लखनऊ सुपर जाइंट टीम की तरफ से इस IPL 2024 में खेलेंगे।

लखनऊ सुपर जाइंट की टीम ने इन्हें 20 लाख रुपए में खरीदा हैं। ये पहले कभी IPL के खेलते हुए नजर नहीं आए थे लेकिन इस बार ये इस IPL 2024 में खेलेंगे। इनकी उम्र अभी 19 साल हैं और इतनी कम उम्र में इनका चयन इस IPL हुआ यह बात अर्शिन और उनके परिवार काफी खुशी हैं, यह बात जानकार इनके पूरे परिवार में खुशी की लहर सी छा गई।

अर्शिन कुलकर्णी की गर्लफ्रेंड (Arshin Kulkarni Girlfriend)

अगर बात की जाए अर्शिन कुलकर्णी की गर्लफ्रेंड के बारे में तो इनके रिलेशनशीप के बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है और न ही इन्होंने कभी अपने रिलेशनशीप स्टेट्स के बारे में जानकारी को साझा किया हैं।

अर्शिन कुलकर्णी की नेटवर्थ (Arshin Kulkarni Net Worth)

अर्शिन कुलकर्णी की नेट वर्थ की बात करे तो अर्शिन कुलकर्णी को IPL 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट की टीम ने लगभग 20 लाख रुपए में खरीदा। केवल इस प्राइस से अर्शिन कुलकर्णी की नेटवर्थ का अनुमान लगाना सही नहीं होगा क्योंकि हाल ही में इनका इस IPL 2024 में चयन हुआ हैं इन्हें अभी तक न ही किसी तरह का विज्ञापन करने को मिला हैं जिसकी वजह से इनकी कमाई बढ़े। इस IPL में इनका अच्छा प्रदर्शन इनकी कमाई को बढ़ाकर इनकी नेटवर्थ में बढ़ोतरी करेगा।

इनके बारे में भी पढ़ें: सौरव चौहान का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

हमने आज के इस लेख अर्शिन कुलकर्णी का जीवन परिचय में उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान(Birth place),IPL ऑक्शन, क्रिकेट करियर, परिवार(Family), गर्लफ्रेंड(Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति(Caste), धर्म(Religion), नेट वर्थ(Net worth) आदि के बारे में जाना हैं। इन्होंने कम उम्र से ही क्रिकेट एकेडमी जाकर अपनी प्रैक्टिस को जारी रखा हैं । इन्होंने मात्र 19 साल की उम्र में IPL 2024 में अपनी जगह बनाई हैं। हमें आशा हैं कि अर्शिन कुलकर्णी का जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त कर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा।

FAQ’s

अर्शिन कुलकर्णी का जन्म कब हुआ ?

अर्शिन कुलकर्णी का जन्म 15 फरवरी 2005 को हुआ था।

अर्शिन कुलकर्णी के पिता का क्या नाम हैं?

अर्शिन कुलकर्णी के पिता का नाम अतुल कुलकर्णी हैं, जिन्होंने इनकी एक क्रिकेटर बनने में बहुत सहायता की हैं।

अर्शिन कुलकर्णी की हाइट कितनी हैं?

अर्शिन कुलकर्णी की हाइट करीब 5 फीट 11 इंच हैं जो की मीटर में 1.8 मीटर हैं।

क्या अर्शिन कुलकर्णी इस IPL 2024 में खेलेंगे?

हाँ, इस बार के IPL 2024 में अर्शिन कुलकर्णी में खेलने वाले हैं।

अर्शिन कुलकर्णी किस टीम की तरफ से इस IPL में खेलने वाले हैं?

अर्शिन कुलकर्णी इस IPL 2024 में टीम लखनऊ सुपर जाइंट के तरफ से खेलने वाले हैं।

अर्शिन कुलकर्णी किस प्रकार के क्रिकेट खिलाड़ी हैं?

अर्शिन कुलकर्णी एक ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here