Home Biography सिमरजीत सिंह का जीवन परिचय (IPL 2024) | Cricketer Simarjeet Singh Biography...

सिमरजीत सिंह का जीवन परिचय (IPL 2024) | Cricketer Simarjeet Singh Biography in Hindi

447
0
सिमरजीत सिंह का जीवन परिचय (Simarjeet Singh Biography in Hindi)
सिमरजीत सिंह का जीवन परिचय (Simarjeet Singh Biography in Hindi)

आज हम इस लेख में सिमरजीत सिंह का जीवन परिचय के बारे जानेंगे सिमरजीत सिंह काफी चर्चे में रहते है और लोग इनके बारे में इंटरनेट पर सर्च करते हैं वैसे हमें पता हैं कि आप भी Simarjeet singh ka Jivan Prichay जानने के लिए ही इस लेख पर आये हैं, Simarjeet singh का जन्म 17 जनवरी 1998 को नई दिल्ली में एक सिक्ख परिवार में हुआ था। और यह एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो दाएं हाथ के तेज गति के गेंदबाज हैं जो IPL में (CSK) चेन्नई सुपर किंग्स और डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली टीम की ओर से खेलते हैं। और आपको बता दे कि सिमरजीत सिंह पहले मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से भी खेल चुके हैं।

आपको शायद ही पता होगा कि सिमरजीत सिंह ने अपना IPL का पहला मुकाबला साल 2022 में खेला था, और उन्होंने वहां पर शानदार प्रदर्शन किया था। इस वजह से इनको IPL 2024 में CSK टीम नें Auction में खरीदा हैं। और हमें आशा हैं कि यह चेन्नई सुपर किंग्स में अच्छा प्रदर्शन करेंगे वैसे इनकी गेंदबाजी में जहीर खान की रिवर्स स्विंग में देखने को मिलती हैं।

ये 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और अपने डेब्यू मैच में 75 रन देकर के 5 विकेट ले लिए थे। हम जानते हैं कि आप इनके बारे में जानने के लिए बेताब हों रहे होंगे तो आइए आज हम सिमरजीत सिंह का जीवन परिचय के बारे में जानते हैं।

सिमरजीत सिंह का जीवन परिचय (Simarjeet Singh Biography in Hindi)

सिमरजीत सिंह का जन्म 17 जनवरी 1998 को नई दिल्ली में एक सिख परिवार में हुआ था। सिमरजीत सिंह की प्रारंभिक शिक्षा नई दिल्ली के निजी स्कूल से हुई है, वह सचिन तेंदुलकर के बड़े फैन थे और क्रिकेट को काफी पसंद करते थे उस समय उनका सपना था कि वह भी उनकी तरह एक क्रिकेटर बने और भारत को रिप्रेजेंट करें। फिर उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी, सिमरजीत ने अपना पहला राज्य स्तरीय मैच 20 सितम्बर 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था।

सिमरजीत नें बड़े लेवल पर खेलने के लिए फर्स्ट-क्लास डेब्यू दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में 20 नवंबर 2018 में किया। और हाँ सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की ओर 2019 – 20 में खेले थे। सिमरजीत सिंह 2021 के अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में टीम इंडिया में नेट बॉलर के तौर पर इनका चयन हुआ था।

फिर इसके बाद उसी वर्ष आईपीएल 2021 में अर्जुन तेंदुलकर को चोट लगनें के कारण सिमरजीत को मुंबई इंडियस टीम की ओर से खेलने का मौका मिला। इसके बाद उनके अच्छे प्रदर्शन नें लोगो को हैरान कर दिया फिर IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में खेलना का मौका मिला और IPL 2024 में CSK द्वारा ऑक्शन में सिमरजीत सिंह को 20 लाख खरीदा गया।

Simarjeet Singh Biography in Hindi

पूरा नाम (Real Name)
सिमरजीत सिंह (Simarjeet Singh)
उप नाम (Nickname)सिमरजीत सिंह
जन्म (Birth)17 जनवरी 1998
जन्म स्थान (Birth Place)दिल्ली, भारत
उम्र (Age)25 वर्ष (Year 2024)
पेशा (Profession)भारतीय क्रिकेटर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)सिख
पसंदीदा क्रिकेटर (Favourite Cricketer)बल्लेबाज: युवराज सिंह
गेंदबाज: हरभजन सिंह
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)स्नातक
भूमिका (Role)गेंदबाज
इंटरनेशनल डेब्यूटेस्ट – एन/ए
ओडीआई – एन/ए
टी20आई – एन/ए
बल्लेबाजी (Batting)दाहिने हाथ से
गेंदबाजी (Bowling)दाहिने हाथ से मध्यम तेज
घरेलू टीम (Domestic Team)दिल्ली, चेन्नई सुपर किंग्स
शौक (Hobbies)Travel and Dance
कुल संपत्ति (Net Worth)रु. 1 करोड़ (अनुमानित)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
आईपीएल टीम (IPL Team)चेन्नई सुपर किंग्स (2024)
लंबाई (Height)5 फीट 6 इंच
वजन (Weight)74 kg

सिमरजीत सिंह का परिवार (Simarjeet Singh Family)

पूरा नाम (Real Name)सिमरजीत सिंह
पिता (Father’s Name)अज्ञात
माता (Mother’s name)अज्ञात
बहन (Sister)अज्ञात
पत्नी का नाम (Wife’s Name)अविवाहित
सिमरजीत सिंह का जीवन परिचय (Simarjeet Singh Biography in Hindi)

सिमरजीत सिंह की सोशल मीडिया हेंडल (Simarjeet Singh Social Media)

Instrgram@Simarjeet Singh
Facebook@Simarjeet Singh
Twitter@Simarjeet Singh

निष्कर्ष – Conclusion

हमने इस आर्टिकल में सिमरजीत सिंह का जीवन परिचय के बारे में पढ़ा है, जिन्होंने हाल ही में हुए कई मैचो में अपनी गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन किया है। और लोग इसी इंतजार रहे थे कि कब आईपीएल 2024 में हमे सिमरजीत सिंह देखने को मिले। अगर आपने इस आर्टिकल को नहीं पढ़ा है नजर जरूर डालना क्योकि हमने Cricketer Simarjeet Singh के बारे में सम्पूर्ण जानकारी है। जिसमे उनकी जन्म स्थान (Birth Place), उम्र (Age), रिलेशनशिप, जाति (Cast), शिक्षा (Education), धर्म (Religion), परिवार (Family), कुल सम्पति आदि के बारे जानकारी दी है। अगर आप रचिन रविंद्र का जीवन परिचय जानना चाहते है जिनको CSK ने अपनी टीम में 1.80 cr में लिया है, तो हमने इनके ऊपर इस वेबसाइट पर आर्टिकल लिख रखा है जिसे आप पढ़ सकते है।

FAQ;

Q.1 सिमरजीत सिंह जन्म कहाँ हुआ था?

इनका जन्म नई दिल्ली, भारत में एक सिख परिवार हुआ था।

Q.2 Simarjeet Singh IPL 2024 Action Price ?

Simarjeet Singh को आईपीएल 2024 में CSK ने 20 लाख खरीदा है।

Q.3 सिमरजीत सिंह आईपीएल 2024 में किस टीम खेलेंगे?

Simarjeet Singh IPL 2024 चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here