Home Biography शशांक सिंह का जीवन परिचय (IPL 2024) | Shashank Singh Biography in Hindi

शशांक सिंह का जीवन परिचय (IPL 2024) | Shashank Singh Biography in Hindi

1485
0
शशांक सिंह का जीवन परिचय (IPL 2024) | Shashank Singh Biography in Hindi
शशांक सिंह का जीवन परिचय (IPL 2024) | Shashank Singh Biography in Hindi

आज हम इस लेख में शशांक सिंह का जीवन परिचय (Shashank Singh Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले है यह एक भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेटर है जो दाऍ हाथ से बल्लेबाजी व गेंदबाजी करते है। शशांक सिंह की घरेलू टीम छत्तीसगढ़ है इनको इस साल आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। इससे पहली यह हैदराबाद की टीम से आईपीएल खेलते थे। शशांक सिंह को आईपीएल में पहली बार दिल्ली कैपिटल ने 10 लाख में खरीदा था।

आगे हम इस लेख शशांक सिंह का जीवन परिचय (Shashank Singh Biography in Hindi) के बारे में आपको जानकारी साझा कारेगे साथ ही हम शशांक सिंह का जन्म, जन्म स्थान (Birth Place), आईपीएल 2024 (IPL 2024), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), क्रिकेट करियर आदि के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे।

Contents

शशांक सिंह का जीवन परिचय (Shashank Singh Biography in Hindi)

शशांक सिंह का जीवन परिचय (Shashank Singh Biography in Hindi)

शशांक सिंह का जन्म 21 नवंबर 1991 को भिलाई, मध्यप्रदेश में हुआ था, यह एक ऑलराउंडर क्रिकेटर जो दाऍ हाथ से बल्लेबाजी व गेंदबाजी करते है, शशांक ने 8 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। इनके पिता एक पुलिस कर्मचारी व माता सुनीता सिंह एक रिलायंस इन्फोकाँम की कर्मचारी है शशांक सिंह की एक बहिन भी है श्रुतिका सिंह जो Oil and Natural Gas Corporation Limited में काम करती है। शशांक सिंह अपना घरेलू क्रिकेट छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते है और आईपीएल 2024 में इनको पंजाब किंग्स ने 20 लाख की बेस प्राइज में खरीदा है।

शशांक सिंह को सबसे पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल ने 10 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था और यह पंजाब से पहले SRH की टीम से खेल रहे थे शशांक सिंह ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 3 छक्के लगाए थे। यह बेटिंग-बॉलिंग के साथ अच्छी फील्डिंग भी करते है इनको इस साल आईपीएल में गलती से पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है पर यह गलती इनको मैच जीता गई हाल ही में हुए गुजरात टाइटन्स के सामने इन्होंने 29 बॉल पर 61 रन की शानदार पारी खेली जिससे यह पूरे भारत में महसूर हो चुके है।

यह भी पढे: आंद्रे रसेल का जीवन परिचय

Shashank Singh Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)शशांक सिंह (Shashank Singh)
नाम (Name)शशांक सिंह
उपनाम (Nickname)बादशाह
जन्म (Date of Birth)21 नवंबर 1991
जन्म स्थान (Birth Place)भिलाई, मध्यप्रदेश
उम्र (Age)33 वर्ष (2024)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Cast)सिंह
स्कूल नाम (School Name)ज्ञात नहीं
कॉलेज नाम (Collage Name)आचार्य विश्वविधालय पांडुचेरी
जर्सी संख्या#27
लंबाई (Height)5 फुट 12 इंच
पेशा (Profession)भारतीय क्रिकेटर
भूमिका (Role)ऑलराउंडर
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)दाऍ हाथ से
गेंदबाजी शैली (Bowling Style)दाऍ हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज
कोच (Coach)विद्या पराड़कर
आईपीएल टीम (IPL Team)पंजाब किंग्स
शौक (Hobby)खाना-पीना
घरेलु टीम (Domestic and State Team)छत्तीसगढ़
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)ज्ञात नहीं
बालों का रंग (Hair Colour)काला
भाषा (Languages)हिन्दी, इंग्लिश
वजन (Weight)74 kg
शशांक सिंह की कुल संपत्ति (Net Worth)60 लाख रुपये
शशांक सिंह का जीवन परिचय (Shashank Singh Biography in Hindi)

शशांक सिंह का परिवार (Shashank Singh Family)

परिवार के सदस्यसदस्य का नाम
पिता (father)ज्ञात नहीं
माता (Mother)सुनीता सिंह
बहन (Sister)श्रुतिका सिंह
भाई (Brother)ज्ञात नहीं
पत्नी (Wife)अविवाहित
शशांक सिंह का परिवार (Shashank Singh Family)

Shashank Singh IPL 2024 Team

शशांक सिंह को इस साल गलती से पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में 20 लाख की बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया है, गुरुवार को हुए GT vs PBKS के बीच मैच में शशांक सिंह ने आते ही अपने पहले मैच में 210.23 की औसत से 29 बॉल पर 61 रन की एक शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई और सबको गलत शबीत कर दिया जिसके कारण यह काफी चर्चा में चल रहे है। इससे पहले यह सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल खेलते थे।

पढ़े: नीतीश कुमार रेड्डी का जीवन परिचय

Shashank Singh Social Media

Social MediaUsername
Instagram@shashanksingh027
Facebook@Shashank Singh
Twitter@Shashank Singh

यह भी पढे: सुनील नरेन का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने इस आर्टिकल में हमने शशांक सिंह का जीवन परिचय (Shashank Singh Biography in Hindi) के बारे में बात की है और साथ ही शशांक सिंह का जन्म, Birth Place (जन्म स्थान), Cast (जाति), रिलिजन (धर्म), Education (शिक्षा), Age (उम्र), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), नेटवर्थ (Networth), आईपीएल करियर, आईपीएल 2024 आदि के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है। वैसे हमने इस लेख मे आपको Shashank Singh Biography in Hindi के बारे में जाना है मुझे आशा है कि आपको ये हमारा लेख थोड़ा भी पसंद आया हो तो हमारे इस ब्लॉग को आगे अन्य लोगों को शेयर कर सकते है धन्यवाद!

FAQ’s

शशांक सिंह का जन्म कब और कहां हुआ था?

शशांक सिंह का जन्म 21 नवंबर 1991 को भिलाई, मध्यप्रदेश में हुआ था.

शशांक सिंह आईपीएल किस टीम के लिए खेलते हैं?

शशांक सिंह आईपीएल पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते है।

शशांक सिंह के माता का नाम क्या है?

शशांक सिंह के माता का नाम सुनीता सिंह है।

शशांक सिंह को आईपीएल 2024 में कितने में खरीदा है?

शशांक सिंह को आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स ने 20 लाख की बेस प्राइज पर खरीदा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here