Home Biography ऋषि धवन का जीवन परिचय (IPL 2024) | Rishi Dhawan biography in...

ऋषि धवन का जीवन परिचय (IPL 2024) | Rishi Dhawan biography in Hindi

381
0
ऋषि धवन का जीवन परिचय (IPL 2024) | Rishi Dhawan biography in Hindi
ऋषि धवन का जीवन परिचय (IPL 2024) | Rishi Dhawan biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस लेख ऋषि धवन का जीवन परिचय (Rishi Dhawan Biography in Hindi) हम आपको ऋषि धवन की जीवनी के बारे में बताएंगे। भारत में खेले जाने वाले IPL ने हमारे देश को कई एक से एक बढ़कर एक जाँबाज और बेहतरीन क्रिकेटर दिए हैं और जिनका खेल प्रदर्शन काफी शानदार रहता हैं।

IPL 2024 खेलने वाले खिलाड़ियों में बहुत से खिलाड़ियों जिन्होनें अपने हर IPL मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं, जिनमें से ऋषि धवन भी एक ऐसे क्रिकेटर जो कि अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और ये इस IPL 2024 में पंजाब टीम की तरफ से खेलेंगे हालांकि ऋषि धवन 2022 से आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) टीम की तरह से खेलते आ रहे हैं।

ऋषि धवन, जो कि दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज के रूप जाने जाते है, जिनको इस IPL 2024 में भी टीम पंजाब किंग्स (PBKS) की तरफ से खेलेंगे, हालांकि ये पहली बार आईपीएल नहीं खेल रहे हैं, इससे पहले भी ये आईपीएल में खेले हैं और यह बात आपको बता दे कि ऋषि धवन पंजाब किंग्स (PBKS) टीम के लिए 2022 से आईपीएल में खेलते आए हैं।

हमें पता हैं कि आप ऋषि धवन का जीवन परिचय जानने के लिए Rishi Dhawan Biography in Hindi सर्च करके यहाँ तक आये हैं और पर हम आपको उनके जन्म तिथि व स्थान (Birth date & place), IPL Auction 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में बताएंगे।

Contents

ऋषि धवन का जीवन परिचय (Rishi Dhawan Biography in Hindi)

image source: kismasport

भारतीय क्रिकेटर ऋषि धवन का जन्म 19 फरवरी 1990 को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुआ था,ऋषि एक मध्यम वर्गीय हिन्दू परिवार से आते हैं, इनके पिता का नाम राम प्रकाश धवन हैं, ऋषि की माता शैली धवन हैं, जो कि एक हाउस वाइफ हैं ऋषि के बड़े भाई राघव धवन भी एक भारतीय क्रिकेटर हैं। ऋषि का विवाह हो चुका हैं और ऋषि धवन की पत्नी का नाम दीपाली ऋषि धवन हैं, इन्होंने डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, मंडी से अपनी स्कूली पढ़ाई की थी।

ऋषि धवन, जिन्हें बचपन मे पढ़ाई करने से ज्यादा क्रिकेट खेलना पसंद था, जो सबसे अधिक समय क्रिकेट प्रैक्टिस करने में जाता था, स्कूल के बाद ऋषि अपने भाई व दोस्तों के साथ क्रिकेट खलते थे, बचपन से एक क्रिकेटर बनाने का इनका सपना रहा हैं, ऋषि ने परिवार ने उनको एक क्रिकेटर बनने में अपना बहुत योगदान दिया, और ऋषि धवन और इनके बड़ा भाई राघव दोनों एक साथ क्रिकेट खेलते थे।

उसके बाद जब उन्होनें क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट खेलना शुरू किया, तब वे शुरुआत में इतने अच्छे गेंदबाज नहीं हैं लेकिन उन्होनें अपनी मेहनत के दम पर एक काफी अच्छा मुकाम हासिल किया और कूच बिहार ट्रॉफी 2006 में ऋषि धवन क्रिकेट करियर की शुरुआत बहतरीन बल्लेबाज के रूप में की थी।

ऋषि धवन हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलू टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज के रूप में खेलने वाले खिलाड़ी हैं। ऋषि धवन आईपीएल में साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के साथ अपना आईपीएल करिअर की शुरु किया था।

Rishi Dhawan Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)ऋषि धवन
उप नाम (Nick Name)ऋषि
जन्म तिथि (Date of Birth)19 फरवरी 1990
जन्म स्थान (Birth Place)मंडी जिला, हिमाचल प्रदेश
उम्र (Rishi Dhawan Age)33 वर्ष
व्यवसायक्रिकेटर
राष्ट्रीयताभारतीय
भूमिकाऑल राउंडर
Rishi Dhawan IPL 2024 Teamपंजाब किंग्स (PBKS)
बोलिंग स्टाइल(Rishi Dhawan Bowling)दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज
बैटिंग स्टाइलदाएं हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई (Rishi Dhawan Height)5’ 10” फीट
धर्महिन्दू
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी (Wife)दीपाली चौहान
ऋषि धवन नेट वर्थलगभग $1.55 मिलियन (12 करोड़ रुपए)

ऋषि धवन का परिवार (Rishi Dhawan Family)

परिवार सदस्यनाम
माता (Mother’s Name)शैली धवन
पिता (Father’s Name)राम प्रकाश धवन
छोटा भाई (Brother Name)बड़ा भाई, राघव धवन (क्रिकेटर)
बहन (Sister Name)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं
पत्नी (Wife)दीपाली चौहान
बेटा (Son)रिध्रव धवन

ऋषि धवन गर्लफ्रेंड या पत्नी (Rishi Dhawan Girlfriend Or Wife)

ऋषि धवन की शादी हो चुकी हैं, और आपको बता दे की इन्होनें अपनी गर्लफ्रेंड दीपाली चौहान, जिन्हें वे काफी समय से डेट कर रहे थे, बाद में ऋषि धवन ने उनकी साथ अपना एक अटूट रिश्ता बनाया, ऋषि धवन ने लव मेरिज की, लेकिन ऋषि धवन और दीपाली की शादी पूरे रीति-रिवाजों के साथ हुए हैं, और साथ ही आपको एनके बेटे के बारे में बताए तो इनका एक बेटा हैं जिसका नाम रिध्रव धवन हैं।

ऋषि धवन शिक्षा (Rishi Dhawan Education)

अगर बात करे इनके ऋषि धवन शिक्षा के बारे में तो ऋषि ने अपनी शुरुआती शिक्षा डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, मंडी से की थी, इन्होनें अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कम उम्र से ही कर ली थी और स्कूल स्तर पर हुए प्रत्येक क्रिकेट टूर्नामेंट में ऋषि धवन खेले हैं उसके बाद ऋषि धवन ने क्रिकेट एकेडमी में अपनी क्रिकेट प्रैक्टिस को जारी रखा।

वैसे आपको बता दे कि ऋषि ने स्नातक (Under Graduate) तक की पढ़ाई कर ली, इन्होंने किस कॉलेज से पढ़ाई की हैं इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हैं जैसे ही इनके कॉलेज के बारे में जानकारी मिलती हैं वैसे ही यह अपडेट कर दी जाएगी।

ऋषि धवन का क्रिकेट करियर (Rishi Dhawan Cricket Career)

ऋषि ने अपनी क्रिकेट करियर की शुरुआत में एक बल्लेबाज के रूप में की थी, हिमाचल प्रदेश की अन्डर-19 टीम में उन्होनें अपनी जगह बनाई उन्होनें कूच बिहार ट्रॉफी 2006 में अपने क्रिकेट करियर की शानदार शुरुआत की जिसमने ऋषि धवन ने तिहरा शतक बनाकर वहाँ के सभी दर्शकों को अपनी बल्लेबाजी से चौंका दिया था और वहाँ पर उनके इस प्रकार के खेल प्रदर्शन को देखा ।

उसके बाद ऋषि धवन ने हिमाचल प्रदेश की रणजी टीम में एक मध्यम गति के गेंदबाज के रूप में नजर आए, ऋषि ने प्रथम श्रेणी (FC) में अपना डैब्यू 24 नवंबर 2009 में तमिलनाडु टीम के खिलाफ खेल कर किया था, अब तक इन्होनें प्रथम श्रेणी (FC) में 81 मैच खेले हैं, जिसमें ऋषि धवन ने 4 सेन्चरी व 30 हाफ सेन्चरी को मिलकर कुल 3725 रन बनाए हैं। ऋषि धवन ने लिस्ट ए डैब्यू 26 फरवरी 2009 को सर्विसेज घरेलू टीम के खिलाफ मैच खेल कर किया था।

उन्होनें रणजी ट्रॉफी 2013-14 में 49 और उसके बाद रणजी ट्रॉफी के 2014-15 के सीजन में पूरे 40 विकेट लिए थे, ऋषि ने अपने शानदार गेंदबाजी व बल्लेबाजी से अपनी क्रिकेट करियर में आगे रहे, ऋषि धवन को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका 17 जनवरी 2016 को मिला,जिसमें ऋषि धवन ने अपने 3 मैच में 1 चौके सहित 12 रन बनाए, उसके बाद इन्होंने अपना टी20 इंटरनेशनल डैब्यू 18 जून 2016 को जिंबाब्वे के खिलाफ के खेल कर किया, उसमें केवल एक मैच खेलने को मिला जिसके दौरान ऋषि धवन ने 1 विकेट लिया और 1 रन बनाया था।

ऋषि धवन आईपीएल करियर (Rishi Dhawan IPL Career)

बात करे ऋषि धवन आईपीएल करियर की तो ये आईपीएल 2008 के पहले सीजन में चुना गया था, और उस समय ये किंग्स इलेवन पंजाब टीम की टीम में खेलने के लिए चुने गए थे उसके बाद मुंबई इंडियंस (MI) ने ऋषि धवन को अपनी टीम में साल 2011 में शामिल किया था, लेकिन इन्हें अपना आईपीएल डैब्यू करने का मौका 2013 में मुंबई इंडियंस (MI) टीम के द्वारा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेल कर मिला था।

उसके बाद ऋषि धवन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें अपनी टीम में लिया लेकिन उन्हें बिना कोई मैच खिलाए उनको साल 2018 में ही रिलीज कर दिया गया उसके बाद ऋषि धवन लगातार 4 साल तक किसी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं बने लेकिन फिर 2022 में ऋषि धवन को पंजाब किंग्स टीम के द्वारा अपनी टीम में 55 लाख देकर शामिल किया तब से ये पंजाब किंग्स टीम का एक हिस्सा हैं और इस IPL 2024 में भी ऋषि धवन को आईपीएल ऑक्शन 2024 में 55 लाख रुपए में पंजाब किंग्स ने खरीदा हैं।

चेन्नई बनाम पंजाब के एक मैच जो कि वानखेड़े स्टेडियम में हुआ जिसमें ऋषि धवन पंजाब की तरफ से ओवर फेकने आए तब उन्होनें अपने चहरे पर एक Face Protection मास्क पहने आए थे, तब तो इन दर्शकों को यह पता नहीं चल कि ये इस गेंदबाज ने अपने चहरे पर ये क्या पहना हैं? उसके बाद सबको पता चला की ऋषि धवन ने यह Face Protection इंसलिए पहने हुए हैं कि ताकि वह वे हेड इंजरी होने से बच सके।

यह भी पढ़ें: स्टीफन फ्लेमिंग का जीवन परिचय

Rishi Dhawan Stats

ऋषि धवन बल्लेबाजी (Rishi Dhawan Batting)

FORMATMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
ODIs32112912.001392.30001000
T20Is11111*250.00000020
FC9112822421312839.74667163.1553359021490
List A127103322710117*38.16283995.4511427142370
T20s1279845165172*31.151352122.110415239320
by espncricinfo

ऋषि धवन गेंदबाजी (Rishi Dhawan Bowling)

FORMATMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
ODIs3315016011/741/74160.006.40150.0000
T20Is11244211/421/4242.0010.5024.0000
FC911521870991583407/5011/18526.932.9355.014212
List A127124592652901786/276/2729.715.3533.2830
T20s127119235229651166/236/2325.567.5620.2110
by espncricinfo

ऋषि धवन सोशल मीडिया हैन्डल (Rishi Dhawan Social Media)

Social MediaUser Name
Instagram@RishiDhawan
Facebook@RishiDhawan
Twitter@RishiDhawan

ऋषि धवन नेट वर्थ (Rishi Dhawan Net Worth)

ऋषि धवन नेट वर्थ के बारे में बात करें तो करीबन $1.55 मिलियन के आस-पास इनकी नेट वर्थ है। साल 2023 तक, ऋषि धवन नेट वर्थ काफी प्रभावशाली थी, क्योंकि साल 2022 से ये पंजाब किंग्स टीम के लिए IPL में खेल रहे हैं। वर्तमान में, Rishi Dhawan Net Worth का अनुमान लगभग $1.55 मिलियन बताई जा रही है साथ ही आपको यह बता दे कि ऋषि धवन IPL 2024 में पंजाब किंग्स (PBKS) टीम के ओर से खेलने वाले हैं इनको 55 लाख रुपये KKR ने इस IPL 2024 के लिए खरीदा हैं।

कुल संपत्ति (Rishi Dhawan Net Worth 2024)$1.55 मिलियन
आय के स्रोत (Income Source)क्रिकेट, आईपीएल फीस व अन्य व्यवसाय
मासिक आय (Monthly Income)₹5 लाख +
वार्षिक आय (Yearly Income)₹60-70 लाख
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹12 करोड़
Rishi Dhawan Net Worth 2024

इनके बारे में भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख में हमने ऋषि धवन का जीवन परिचय में उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), IPL Auction 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म(Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं। इन्होंने कम उम्र से ही क्रिकेट में अपनी प्रैक्टिस से अपने क्रिकेट अनुभव को बढ़ाया और ऋषि धवन ने अपनी मेहनत के फिर IPL 2024 में PBKSकी टीम से खेलने वाले हैं। हमें आशा हैं कि ऋषि धवन का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा।

FAQ’s

ऋषि धवन की उम्र (Rishi Dhawan Age) क्या हैं?

ऋषि धवन की उम्र 33 साल हैं इनका जन्म 19 फरवरी 1990 को मंडी, हिमाचल प्रदेश में हुआ था।

ऋषि धवन कहाँ के रहने वाले हैं?

ऋषि धवन हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के रहने वाले हैं।

ऋषि धवन के पिता का क्या नाम हैं?

ऋषि धवन के पिता का नाम राम प्रकाश धवन हैं।

ऋषि धवन पत्नी का नाम हैं?

भारतीय क्रिकेटर ऋषि धवन की पत्नी का नाम दीपाली ऋषि धवन है और उनका 2 साल का एक बेटा भी है जिसका नाम रिध्रव धवन है।

ऋषि धवन का कोई भाई हैं या नहीं?

ऋषि धवन का एक बड़ा भाई हैं, जिसका नाम राघव धवन हैं।

ऋषि धवन की गेंदबाजी किस तरह की हैं?

ऋषि धवन दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं और ये अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

क्या ऋषि धवन शिखर धवन भाई हैं?

नहीं, ऋषि धवन शिखर धवन के भाई नहीं हैं, ऋषि का जन्म व पालन-पोषण हिमाचल प्रदेश में हुआ और ऋषि धवन का एक बड़ा भाई है जिसका नाम राघव धवन है।

क्या ऋषि धवन भारत के लिए खेले हैं?

2016 में भारत के लिए ऋषि धवन ने 3 वनडे और 1 टी20 मैच खेला।

ऋषि धवन को इस IPL 2024 में किसने व कितने में खरीदा हैं?

ऋषि धवन को इस IPL 2024 में टीम पंजाब किंग्स (PBKS) ने 55 लाख में खरीदा हैं।

ऋषि धवन नेट वर्थ कितनी हैं?

ऋषि धवन नेट वर्थ (Net Worth) लगभग $1.55 मिलियन (12 करोड़ रुपए) हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here