Home Biography मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, गर्लफ्रेंड, संपत्ति, रिकॉर्ड्स आईपीएल 2024...

मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, गर्लफ्रेंड, संपत्ति, रिकॉर्ड्स आईपीएल 2024 | Mayank Agarwal Biography in Hindi

514
0
मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय (Mayank Agarwal Biography in Hindi)
मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय (Mayank Agarwal Biography in Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस लेख में हम मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय (Mayank Agarwal Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले है। यह एक भारतीय क्रिकेटर है। जो अपनी शानदार बैटिंग के लिए जाने जाते है। इनको बचपन से क्रिकेटर बनना था। मयंक अग्रवाल अपना आदर्श सचिन को मानते है। सचिन की देखकर ही इन्होंने क्रिकेटर बनने का फैसला किया था। यह एक सलामी बल्लेबाज है। यह दाऍ हाथ के एक शानदार बल्लेबाज है।

यह अपना घरेलू क्रिकेट कर्नाटक से खेलते है। यह भारत के लिए कई मैचो में शानदार बैटिंग की है। मयंक ने टेस्ट मैच में कई सारे रिकार्ड बनाए है। इन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर 2018 को खेला था हालांकि इन्होंने 2 मैच खराब खेलने के बाद इनको इंडिया टीम से बाहर निकाल दिया था।

आगे हम इस लेख में हम मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय के साथ जन्म स्थान (Birth Place), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), क्रिकेट करियर आदि के बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे।

Contents

मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय (Mayank Agarwal Biography in Hindi)

मयंक अग्रवाल का जन्म 16 अप्रैल 1991 को बेंगलुरु, कर्नाटक भारत में हुआ था। इनके पिता का नाम अनुराग अग्रवाल है और माता का नाम सुचित्रा सिंह है। इनके पिता एक बिल्डर और माता एक ग्रहणी है। इनके दादा का नाम रविंद्र अग्रवाल है। इनका एक भाई भी है जिसका नाम राजकिशन अग्रवाल है। जो की एक क्रिकेटर है और इन्होंने स्टेट लेवल तक क्रिकेट खेल चुके है।

मयंक अग्रवाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बेंगलुरु के बिशप कॉटन बॉयज स्कूल से पूरी की थी और आगे की पढ़ाई जैन विश्वविद्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक से पूरी की थी। अगर हम इनकी शादी की बात कर तो इनकी शादी 6 जून 2018 को आशिता सूद के साथ हो गई है उनकी पत्नी बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर प्रवीण सूद की बेटी है। इन्होंने अपने घरेलू करियर की शुरुआत 14 अक्‍टूबर 2010 को सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ खेला था। कई लोग इनके बारे में इंटरनेट पर तलाश कर रहे थे, इसीलिए मुझे Mayank Agarwal Wikipedia in Hindi के बारे पूरी जानकारी देना उचित लगा।

Mayank Agarwal Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)मयंक अनुराग अग्रवाल
उप नाम (Last Name)मयंक
जन्म (Birthday)16 अप्रैल 1991
जन्म स्थान (Birth Place)बेंगलुरु, कर्नाटक(भारत)
उम्र (Age)32 साल
व्यवसाय (Profession)क्रिकेटर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
भूमिका (Role)बल्लेबाज
आईपीएल टीम (2024)सुनराइजर्स हैदराबाद
बोलिंग स्टाइल (Bowling Style)ज्ञात नहीं
बैटिंग स्टाइल (Batting Style)दाऍं हाथ के बल्‍लेबाज
लम्बाई (Height)5 फीट 9 इंच
धर्म (Religion)हिन्दू
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
पत्नी (Wife)आशिता सूद
शमर जोसेफ नेट वर्थ (NEt Worth)37 करोड़
मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय (Mayank Agarwal Biography in Hindi)

मयंक अग्रवाल का परिवार (Mayank Agarwal Family)

पिता (Father)अनुराग अग्रवाल
माता (Mother)सुचित्रा सिंह
भाई (Brother Name)राजकिशन अग्रवाल
बहन (Sister)ज्ञात नहीं
पत्नी (Wife)आशिता सूद

यह भी पढे: रिकी भुई का जीवन परिचय

मयंक अग्रवाल का घरेलू क्रिकेट करियर (Mayank Agarwal ’s Domestic Cricket Career)

अगर हम मयंक अग्रवाल के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करे तो यह पहले अपने कॉलेज के क्रिकेट टूनामेंट में भाग लेते थे और काफी शानदार प्रदर्शन करते थे फिर इनको सबसे पहले सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में 14 अक्‍टूबर 2010 को गोवा के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने को मिला यह मैच इनका डैब्यू मैच था। फिर इनको भारत की तरफ से अन्डर 19 में खेलने का मौका मिला इनको भारत की टीम से टीम A के लिए चुना गया था।

इनके शानदार खेल के बाद इनको 2013-14 में रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिल था। उस साल उन्होंने काफी लोगों का दिल भी जीता था। मयंक अग्रवाल को फिर 2017-18 में रणजी ट्रॉफी में 9 मैचो में कुल 1176 रन बनाए थे। इनका अपना घरेलू क्रिकेट काफी शानदार खेला है।

मयंक अग्रवाल की पत्‍नी (Mayank Agarwal Wife)

मयंक अग्रवाल की पत्‍नी की बात करे तो इनकी पत्नी का नाम आशिता सूद है जो बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर प्रवीण सूद की बेटी है। मयंक अग्रवाल की सगाई 9 जनवरी 2018 को हुई थी और इनको शादी की बात करे तो इनकी शादी 6 जून 2018 को हुई।

मयंक अग्रवाल का आईपीएल करियर (Mayank Agarwal IPl Career)

अगर हम इनके आईपीएल करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले आईपीएल में RCB ने 2011 में खरीदा था। इन्होंने अपने आईपीएल का डैब्यू मैच Kochi Tuskers Kerala टीम के खिलाफ खेला था। इन्होंने उस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन नहीं किया था। उसके बाद इनको आरसीबी ने अपनी टीम से निकाल दिया था। उसके बाद इनको दिल्ली की टीम ने खरीद लिया था और उस साल उन्होंने काफी शानदार बैटिंग की थी। फिर भी इनको दिल्ली की टीम ने रिलीज कर दिया था और फिर इनको राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम में शामिल हो गए थे।

उस समय राइजिंग पुणे सुपरजायंट के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। पुणे की टीम ने भी इनको अपनी टीम से रिलीज कर दिया था। उसके बाद इनको पंजाब की टीम ने खरीद लिया था और साल पंजाब ने आईपीएल ट्रॉफी भी जीती थी। फिर इनको 2023 में SRH की टीम ने 8.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। अब इस साल इनको आईपीएल 2024 में संराइजर्स हैदराबाद ने फिर से 8.25 करोड़ में रिटेन किया।

मयंक अग्रवाल की कुल सम्पति (Mayank Agarwal Networth 2024)

मयंक अग्रवाल की कुल सम्पति की बात करे तो इनकी कुल सम्पति 37 करोड़ बताई जा रही है। इनको आईपीएल 2023 और 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ में खरीदा है।

मयंक अग्रवाल सोशल मीडिया हैन्डल (Mayank Agarwal Social Media)

Instagram@Mayank Agarwal
Facebook@Mayank Agarwal
Twitter@Mayank Agarwal

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख के माध्यम से हमने मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय (Mayank Agarwal Biography in Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी दी है जिसमे हमने इनके जन्म (Birthday), Birth Place (जन्म स्थान), Shamar Joseph IPL 2024 Team (आईपीएल टीम), Cast (जाति), Religion (धर्म), Age (उम्र), Education (शिक्षा), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), नेटवर्थ (Net Worth), रिकार्ड्स, आईपीएल करियर आदि शामिल है। हमारा उदेश्य है कि आपको हमारा लेख पसंद आया होगा। तो इस लेख को अपने अन्य दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद!

FAQ’s

मयंक अग्रवाल का जन्‍म कब हुआ?

मयंक अग्रवाल का जन्म 16 अप्रैल 1991 में कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु शहर में हुआ था।

मयंक अग्रवाल की उम्र कितनी हैं?

मयंक अग्रवाल की उम्र 32 साल है।

क्‍या करते हैं मयंक अग्रवाल के पिता?

मयंक अंग्रवाल के पिता अनुराग अग्रवाल 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर की हेल्‍थकेयर कंपनी नेचुरल रेमेडीज के सीईओ हैं।

मयंक अग्रवाल के पिता का क्या नाम है?

मयंक अग्रवाल के पिता का नाम अनुराग अग्रवाल है।

मयंक अग्रवाल कौन हैं?

मयंक अग्रवाल एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं।

मयंक अग्रवाल आईपीएल 2024 में कौनसी टीम से खेलने वाले है?

मयंक अग्रवाल आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलने वाले है।

मयंक अग्रवाल के कोच कौन है?

मयंक अग्रवाल के कोच का नाम आर एक्स मुरलीधर है।

क्या मयंक अग्रवाल की शादी हो चुकी है?

हा। मयंक अग्रवाल की शादी आशिता सूद से हो चुकी है।

मयंक अग्रवाल को आईपीएल 2024 में कितने में खरीदा गया?

मयंक अग्रवाल की आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ मे खरीदा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here