Home Biography राशिद खान का जीवन परिचय (IPL 2024) | Rashid Khan Biography in...

राशिद खान का जीवन परिचय (IPL 2024) | Rashid Khan Biography in Hindi

452
0
राशिद खान का जीवन परिचय (IPL 2024) | Rashid Khan Biography in Hindi
राशिद खान का जीवन परिचय (IPL 2024) | Rashid Khan Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम इस आर्टिकल में राशिद खान जीवन परिचय (Rashid Khan Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले है। राशिद खान अफगानी क्रिकेट है यह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो दाऍ हाथ से बल्लेबाजी और लेग स्पिनर है, इनको लोग गुगली मास्टर भी कहते है राशिद खान एसे प्लेयर है जो हारे हुए मैच को भी जीता सकते है। यह अफगानिस्तान के लिए तीनों फॉर्मैट में क्रिकेट खेलते है इनकी घरेलू टीम बैंड ए आमिर ड्रेगनस के लिए खेलते है और आईपीएल की बात करे तो यह गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते है।

राशिद खान अफगानिस्तान टीम के कप्तान भी रहे चुके है। आगे हम इस लेख में राशिद खान का जीवन परिचय के बारे में जानने वाले है। साथ ही हम राशिद खान का जन्म (Birth), जन्म स्थान (Birth Place), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), पत्नी (Wife), उम्र (Age), जाति (Cast), फोटो (Photos), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family) आदि के बारे में भी पूरी जानकारी साझा करेंगे।

Contents

राशिद खान का जीवन परिचय (Rashid Khan Biography in Hindi)

राशिद खान का जीवन परिचय (Rashid Khan Biography in Hindi)
राशिद खान का जीवन परिचय (Rashid Khan Biography in Hindi)

राशिद खान का जन्म 20 सितंबर 1998 को नागरहार, अफगानिस्तान में हुआ था। इनका पूरा नाम मुताबिक राशिद खान है, यह एक अफगानी क्रिकेट प्लेयर है जो अपनी गेंदबाजी के लिए काफी फेमस है। इनके पिता का नाम हाजी खलील खान है इनका परिवार काफी बड़ा है जिसमें 6 भाई व 4 बहिने है। इनका बड़ा भाई आमिर खान एक क्रिकेटर है इनके शिक्षा की बात करे तो इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा नागर हाई स्कूल जलालबाद से पूरी की थी।

उसके बाद इन्होंने अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर लगाया, इनके घरेलू टीम की बात करे तो यह बैंड ए आमिर ड्रेगनस टीम से खेलते है, इन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कम उम्र में ही कर ली थी, अगर इनके क्रिकेट करियर की शुरुआत 14 जून 2018 में भारत के खिलाफ की थी राशिद खान के आईपीएल करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले 2017 में SRH की टीम ने अपनी टीम में शामिल किया था, उस साल इनको 4 करोड़ में खरीदा था। इनको इस साल आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स ने अपनी टीम में 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया है, राशिद खान अब काबुल अफगानिस्तान में रहते है।

Rashid Khan Biography in Hindi

नाम (Name)राशिद खान (Rashid Khan)
पूरा नाम (Full Name)मुताबिक राशिद खान
उपनाम (Nick Name)अफरीदी
जन्म स्थान (Born Place)नागरहार, अफगानिस्तान
जन्म तारीख (Date of birth)20 सितंबर 1998
उम्र (Prasidh Krishna Age)26 साल (2024)
धर्म (Religion)इस्लाम
जाति (Caste )खान
पेशा  (Profession)अफगानिस्तान क्रिकेटर
रोल (Role)लेग स्पिनर
बल्लेबाज़ी (Batting)दाऍ हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाज़ी (Bowling)दाऍ हाथ से स्पिन गेंदबाजी
जर्सी नंबर (Jersey number)#19
वर्तमान आईपीएल टीम (Ipl current teams)गुजरात टाइटन्स
कोच (Coach)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
शिक्षा (Educational Qualification)ज्ञात नहीं
स्कूल (School)नागर हाई स्कूल जलालबाद
कॉलेज (College)ज्ञात नहीं
नागरिकता (Nationality)अफगानिस्तान
गृह नगर (Home town)काबुल
टीम (Team)गुजरात टाइटंस, पाकिस्तान, मध्य पंजाब (पाकिस्तान), पंजाब (पाकिस्तान), बलूचिस्तान, फैसलाबाद और रावलपिंडी, गुयाना अमेज़ॅन वारियर्स, इस्लामाबाद, सुई सदर्न गैस कॉर्पोरेशन, इस्लामाबाद क्षेत्र, इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स, लाहौर, लाहौर ब्लूज़, तेंदुए, पाकिस्तान ए, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ब्लूज़, पाकिस्तान अंडर -15, पाकिस्तान अंडर -19, पाकिस्तान अंडर -23,रंगपुर राइडर्स, रावलपिंडी राम, समरसेट, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान, सिडनी सिक्सर्स, जराई ताराकियाती बैंक लिमिटेड, सनराइजर्स हैदराबाद
वजन (Weight)67 किलोग्राम
ऊंचाई (Height)168 सेंटीमीटर
राशि (Zodiac Sign)ज्ञात नहीं
भाषा (Languages)इंग्लिश, हिन्दी
संपत्ति (Net Worth)30 करोड़ लगभग
राशिद खान का जीवन परिचय (Rashid Khan Biography in Hindi)

राशिद खान का परिवार (Rashid Khan family in Hindi)

नामराशिद खान
पिता का नाम (Rashid Khan Father)हाजी खलील खान
माता का नाम (Rashid Khan Mother)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Rashid Khan Sister)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Rashid Khan Brother)आमिर खान
पत्नी का नाम (Rashid Khan Wife)अभी नहीं
राशिद खान का परिवार (Rashid Khan family in Hindi)

Rashid Khan Ipl 2024

राशिद खान को इस साल आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की टीम ने अपनी टीम में रिटेन किया है क्यूंकि इन्होंने गुजरात को फाइनल में ले जाने में बहुत बड़ा हाथ था, पर उस साल यह फाइनल जीत नहीं पाई थी, पर इन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

Rashid Khan Ipl Career

Rashid Khan Ipl Career
Rashid Khan Ipl Career

अगर हम राशिद खान के आईपीएल करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले संराइजर्स हैदराबाद बाद ने 2017 में 4 करोड़ की बड़ी रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया था। इन्होंने उस साल 14 मैचो में कुल 17 विकेट अपने नाम किये थे। उसके बाद 2018, 2019, 2020 और 2021 में SRH ने 9 करोड़ रुपए में रिटेन करते रहे। इनको 2022 व 2023 में गुजरात टाइटन्स की टीम ने 15 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।

राशिद खान ने 2023 में 17 मैच खेले थे जिसमें इन्होंने कुल 27 विकेट अपने नाम किये थे। इन्होंने उस साल एक शानदार हैट्रिक भी अपने नाम की थी, राशिद खान को इस साल 2024 में फिर से 15 करोड़ रुपए में गुजरात टाइटन्स ने अपनी टीम में रिटेन किया है। इन्होंने अपने पहले ही मैच में काफी शानदार बॉलिंग की जिससे गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियन को 7 रन से हरा दिया।

राशिद खान का अंतरराष्ट्रीय करियर

  • वनड़े डैब्यू – 18 अक्टूबर 2015 को जिंबाब्वे के खिलाफ
  • टी-20 डैब्यू – 26 अक्टूबर 2015 को जिंबाब्वे के खिलाफ
  • टेस्ट डैब्यू – 14 जून 2018 को भारत के खिलाफ

Kagiso Rabada Social Media

Social MediaUsername
Instagram@rashid.khan19
Facebook@rashidkhan
Twitter@rashidkhan19

यह भी पढे: मुस्तफिजुर रहमान का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने इस आर्टिकल में हमने राशिद खान का जीवन परिचय (Rashid Khan Biography in Hindi) के बारे में बात की है और साथ ही हमने राशिद खान का जन्म, Birth Place (जन्म स्थान), Cast (जाति), रिलिजन (धर्म), Education (शिक्षा), Age (उम्र), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), नेटवर्थ (Networth), आईपीएल करियर, आईपीएल 2024 आदि के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो शेयर जरूर करे। धन्यवाद!

FAQ’s

  1. कौन हैं राशिद खान?

    राशिद खान एक अफगानी क्रिकेटर हैं जो एक ऑलराउंडर गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं वे दाएं हाथ के बल्लेबाज तथा लेग स्पिनर गेंदबाज है| राशिद खान अफगान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान हैं|

  2. राशिद खान का जन्म कब हुआ था?

    राशिद खान का जन्म 20 सितंबर 1998 को हुआ था।

  3. राशिद खान कहा रहते है?

    राशिद खान काबुल, अफगानिस्तान में रहते है।

  4. राशिद खान की पत्नी कौन है?

    अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान अविवाहित हैं।

  5. राशिद खान की उम्र क्या है?

    राशिद खान 26 (2024) साल के है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here