Home Latest News ENG vs WI Pitch Report: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज मैच में कैसा है...

ENG vs WI Pitch Report: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज मैच में कैसा है पिच रिपोर्ट, गेंदबाज या बल्लेबाज, देखो प्लेइंग11 और मौसम अपडेट!

84
0
ENG vs WI Pitch Report: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज मैच में कैसा है पिच रिपोर्ट, गेंदबाज या बल्लेबाज, देखो प्लेइंग11 और मौसम अपडेट!
ENG vs WI Pitch Report: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज मैच में कैसा है पिच रिपोर्ट, गेंदबाज या बल्लेबाज, देखो प्लेइंग11 और मौसम अपडेट!

ENG vs WI Pitch Report In Hindi: आज इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के टेस्ट सीरीज का 2nd मैच Trent Bridge Cricket Ground में 18 जुलाई को 3:30PM बजे खेला जाने वाला है। पहला टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड ने जीता था जिस वजह से इस मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहेगा।

आप भी दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ड्रीम11 टीम बनाकर अच्छी विनिंग करना चाहते है तो उसके लिए आपको पिच रिपोर्ट और मौसम के बारे में जानकारी होनी जरूरी है। आईये ENG vs WI Pitch Report Today Match के साथ पिच रिपोर्ट, मौसम की रिपोर्ट और प्लेइंग11 के बारे में विस्तार से पढ़ते है।

ENG vs WI Pitch Report In Hindi: आज कैसा है पिच का मिजाज

आज गुरुवार को इंग्लैंड वर्सेस वेस्टइंडीज मैच दोपहर में 3:30PM बजे Trent Bridge Cricket Ground की मेजबानी में होने वाला है जिसकी टुडे मैच पिच रिपोर्ट देखे तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड के मैदान पर तेज गेंदबाज को पिच से स्विंग व उछाल मिलेगा। इस पिच पर बल्लेबाजों के मुकाबले स्पिन गेंदबाज के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद ज्यादा जताई जा रही है। इसलिए आज टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी को चुन सकते है।

ENG vs WI Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी

इंग्लैंड वर्सेस वेस्टइंडीज मैच की मौसम रिपोर्ट देख ले तो मैच के समय हल्के बादल चाहे हुए रहेंगे, जबकि बारिश आने की संभावना नहीं है। वही दूसरी ओर मैच के दौरान तापमान 16 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, आर्द्रता का स्तर 93% तक पहुंच जायेगा। हालांकि आज कोई टुडे मौसम रिपोर्ट से संबंधित खबर हमे मिलती है तो हम आपको तुरंत हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचित कर देंगे।

ENG vs WI Playing11 Today Match

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: ज़ैक क्रॉली, बीएम डकेट, ओली पोप, जेई रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), एचसी ब्रूक, जेएल स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, एएपी एटकिंसन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन

वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), एम लुइस, ए एथनाज़, केएआर हॉज, किर्क मैकेंजी, जेड मैकास्की, जे दा सिल्वा (विकेट कीपर), जेसन होल्डर, केविन सिंक्लेयर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ

यह भी पढ़े: ENG vs WI Dream11 Prediction Today Match

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here