Home Pitch Report R Premadasa Stadium Pitch Report: आज कैसा रहेगा श्री लंका का पिच...

R Premadasa Stadium Pitch Report: आज कैसा रहेगा श्री लंका का पिच रिपोर्ट, बल्लेबाजी या गेंदबाजी और देखे मौसम का हाल!

142
0
R Premadasa Stadium Pitch Report: आज कैसा रहेगा श्री लंका का पिच रिपोर्ट, बल्लेबाजी या गेंदबाजी और देखे मौसम का हाल!
R Premadasa Stadium Pitch Report: आज कैसा रहेगा श्री लंका का पिच रिपोर्ट, बल्लेबाजी या गेंदबाजी और देखे मौसम का हाल!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

R. Premadasa Stadium Pitch Report in Hindi: श्रीलंका का यह पिच पर अब तक कुल 58 टी20 इंटरनेशनल मैचो की मेजबानी कर चूका है, जिसमे कई रिकॉर्ड भी दर्ज हुए है दूसरी ओर Lanka Premier League 2024 की मेजबानी भी इस पिच पर की जा रही है। एलपीएल का 16वां मुकाबला आज 20 जुलाई को Jaffna Kings vs Kandy Falcons के बीच यह मैच शाम 7:30PM से खेला जायेगा।

वैसे आप भी शायद जानते होंगे कि किसी भी मैच से पहले पिच रिपोर्ट और मौसम के बारे में जानना सबसे जरूरी होता है क्योकि पिच रिपोर्ट के आधार पर ही इस मैदान पर गेंदबाज या बल्लेबाज कौन अच्छा प्रदर्शन करेगा, इसका पता लगा सकते है, वही किसको हमे फैंटेसी टीम में शामिल करना चाहिए। तो आईये आर प्रेमदासा स्टेडियम पिच रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते है।

R. Premadasa Stadium Pitch Report in Hindi: आज कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट

आज 20 जुलाई को Lanka Premier League 2024 का Jaffna Kings vs Kandy Falcons Qualifier 2 मैच R Premadasa Stadium में दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा और वही पिच रिपोर्ट के मुताबित, श्रीलंका के इस मैदान पर कई मैचों की मेजबानी हुई है वैसे इस पिच पर बल्लेबाजो को काफी फायदा मिलता है क्योकि शुरुआत में पिच स्लो रहती है जिस वजह से तेज गेंदबाज भी कुछ विकेट चटकाते है। दूसरी पारी में पिच गेंदबाजों का साथ देता है जिसमे स्पिनर काफी फॉर्म में आ जाते है और बल्लेबाज फीके पड़ जाते है।

इसी लिए जब इस पिच पर जीते गए मैच देखे तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने सबसे ज्यादा बार जीत हाशिल की है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कम बार जीती है इससे ये पता चलता है कि इस पिच पर गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन करते है।

R Premadasa Stadium Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी

श्री लंका के इस मैदान पर होने वाले Jaffna Kings vs Kandy Falcons मैच की मौसम रिपोर्ट पढ़े तो आज भी मैच पूरा मौसम साफ रहेगा और बारिश आने की भी कोई संभावना नहीं है और मैच के दिन तापमान 29 डीग्री सेल्सियस वही मैच के दौरान 31 डिग्री के करीब रहेगा। वैसे आज मैच के दौरान कोई अपडेट आता है तो हम आपको तुरंत हमारे WhatsApp Group पर सूचित कर देंगे।

R Premadasa Stadium Toss Factor

इस पिच पर कई टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके है और वही आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहले जितने भी टी20 इंटरनेशनल मैच खेल गए हैं उनमे सबसे ज्यादा फायदे पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को ही मिले है, क्योकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 34 मैच जीते है वही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने केवल 23 मैच ही जीता है जबकि आज इस मैच में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह सबसे पहले गेंदबाजी को चुन सकता है।

R Premadasa Stadium T20 Records

कुल मैच58
पहले बल्लेबाजी जीते गए मैच23
पहले गेंदबाजी जीते गए मैच34
पहली पारी का एवरेज स्कोर142
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर128
सबसे बड़ा स्कोर215/5
R Premadasa Stadium T20 Records

यह भी पढ़े: Dream11 में Dream Coin को बैंक अकाउंट में ऐसे करे ट्रांसफर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here