Home Fantasy Dream11 पर जीते ₹2 करोड़, फिर युवक हुआ लापता, धमकियों भरे कॉल...

Dream11 पर जीते ₹2 करोड़, फिर युवक हुआ लापता, धमकियों भरे कॉल आते थे, पुरा परिवार हुआ परेशान!

0
220
Dream11 पर जीते ₹2 करोड़, फिर युवक हुआ लापता, धमकियों भरे कॉल आते थे, पुरा परिवार हुआ परेशान!
Dream11 पर जीते ₹2 करोड़, फिर युवक हुआ लापता, धमकियों भरे कॉल आते थे, पुरा परिवार हुआ परेशान!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम जिस युवक के बारे में बात करने वाले है उन्होंने Dream11 पर पहली रैंक लाकर सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मैच के दौरान कुल ₹2 करोड़ रुपए जीते थे, एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है दरअसल जिस युवक ने Dream11 पर टीम बनाकर पैसे जीते थे उनका पता नहीं चल प् रहा है मतलब जब से ये करोड़पति बने है तब इनकी कोई भी जानकारी नहीं मिल रही है, 3 से 4 दिनों तक लापता है लेकिन जब आस पास के पड़ोसियों से जब इनके बारे में पूछा गया तो उन्होंने सारी बातो का खुलासा किया।

युवक पैसे जीतने के बाद हुए लापता?

दरअसल 6 मई को हुए मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस में इन्होने टीम लगाई थी जिसके चलते इनकी फर्स्ट रैंक आई और रातो – रात ₹2 करोड़ के मालिक बन गए लेकिन पैसे जितने के एक दिन बाद ये लापता हो गए इनके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है, जब पड़ोसियों से इसके बारे में पूछा तो बताया कि जब से पैसे जीते थे इनको हर बार धमकियों भरे फ़ोन आते थे। इस वजह से ये और इनका पूरा परिवार कुछ दिनों के लिए शहर चले गए है लेकिन जब यहाँ का मामला शांत हो जायेगा तो तुरंत वापिस भी आ जायेंगे।

जब यह लापता होने की खबर लोगो तक पहुंची तब इनके रिस्तेदारो ने इनको फ़ोन करके सच्चाई का पता लगाया लेकिन हम आपको बता दे कि जैसे आप सोच रहे है वैसा बिलकुल बन्हि नहीं है युवक पूरी तरह सुरक्षित है।

कैसे आयी थी पहली रैंक?

Dream11 पर टीम लगाकर युवक ने केवल एक ही टीम से करोड़ो रुपए जीत लिये, जब इनकी टीम को देखा तो एक सीक्रेट के बारे में पता चला, दरअसल इन्होने 2+3+4+2 फॉर्मूले को फॉलो किया था, जिसमे दो विकेटकीपर, तीन बल्लेबाज, चार ऑलराउंड साथ ही दो बॉलर को चुना जाता है, इन्होने भी ठीक इसी तरह टीम लगाई थी, और इन्होने उस मैच में सूर्यकुमार यादव को कप्तान और ट्रैविस हेड को उपकप्तान चुना था।

यह भी पढ़े: Dream11 1st Rank New Trick

नोट: इस गेम में वित्तीय जोखिम के तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है कृपया जिम्मेदारी से और अपने खुद के जोखिम पर ही खेलें।1

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here