BIOGRAPHY

Yuzvendra Chahal Biography in Hindi

युजवेंद्र एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है, यह एक लेग स्पिनर है जो आईपीएल राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते है।

Image: espncricinfo

यह भारत के लिए तीनों फॉर्मैट ओडीआई, टी-20, टेस्ट में क्रिकेट खेलते है।

Image: espncricinfo

युजवेंद्र चहल का जन्म 25 जुलाई 1990 को जींद, हरियाणा में हुआ था, जो अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर है।

Image: espncricinfo

इनके पिता का नाम के. के. चहल व माता का नाम सुनीता चहल है, चहल के पिता एक वकील व इनकी माता एक हाउसवाइफ है।

Image: espncricinfo

युजवेंद्र चहल की शादी की बात करे तो इन्होंने 2020 में धनश्री वर्मा से की थी।

Image: News18

युजवेंद्र चहल को आईपीएल में पहली बार 2011 में मुंबई इंडियन ने अपनी टीम में शामिल किया था।

Image: espncricinfo

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने Yuzvendra Chahal को 6.50 करोड़ में शामिल किया है।

Image: espncricinfo

आईये युजवेंद्र चहल का जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानते है।

Image: espncricinfo