Latest News

Dream11 में जीते ₹15 करोड़, 7 बार आई #1 Rank, 1 बार आई #2 Rank, फिर बताया Rank 1 कैसे लाए!

By Tagaram Suthar

Dream11 पर अनुराग राजपुरोहित ने ड्रीम11 पर कुल 15 करोड़ रुपए जीते है, ये जानकर आप भी यकीन नहीं कर पा रहे होंगे।

वैसे जब इनसे इंटरव्यू के दौरान बात की गई तब इन्होने बताया कि ये राजस्थान के रहने वाले है जो कि रातों रात करोड़पति बने है।

ये अब तक के सबसे बड़े मास्टरमाइंड है, क्योकि ये अब तक कुल 7 बार रैंक 1 और एक बार रैंक 2 पर आ चुके है, हालाँकि इन्होने छोटे प्राइज भी जीते है।

जब इनसे इसके पीछे के सीक्रेट के बारे में पूछा तो इन्होने इसका एक शानदार तरीका बताया है, जिसमे आपको टीम बनाने से पहले डिफरेंसियल पिक्स इस्तेमाल करना है।

इसमें आपको ऐसे खिलाडी को चुनना है जिनको कम लोगो ने टीम में लिया है लेकिन उनके पिछले आंकड़े अच्छे होने चाहिए।

Dream11 पर फर्स्ट रैंक का सीक्रेट ज्यादा जानने के लिए नीचे "First Rank" पर क्लिक करे।