BIOGRAPHY

Sunil Narine Biography In Hindi

By Tagaram Suthar

सुनील नरेन ताबड़तोड़ क्रिकेटर है जिनका जन्म 26 मई 1988 में त्रिनिदाद वेस्ट इंडीस में हुआ था।

Image: espncricinfo

सुनील नारायण के पिता का नाम स्वर्गीय शहीद नरेन जबकि इनकी माता का नाम क्रिस्टीना नरेन है।

Image: espncricinfo

दिसंबर 2011 में अपना वनडे अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और जून 2012 में टेस्ट मैच की शुरुआत की।

Image: espncricinfo

सुनील नारायण आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 करोड़ में खरीदा है।

Image: espncricinfo

सुनील नारायण Wife की बात करे तो इन्होने नंदिता कुमार से 2013 में शादी की थी।

Image: espncricinfo

आईये सुनील नारायण का जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानते है।