BIOGRAPHY

Riyan Parag Biography In Hindi

By Tagaram Suthar

रियान पराग एक युवा भारतीय क्रिकेटर है जो की दाऍ हाथ के खिलाड़ी है।

Image: espncricinfo

यह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते है और यह अपना घरेलू क्रिकेट असम से खेलते है।

Image: espncricinfo

रियान पराग का जन्म 10 नवंबर 2001 को गुवाहाटी, असम में हुआ था।

Image: espncricinfo

इनके माता-पिता दोनों खेल से जुड़े हुए है, रियान पराग के पिता का नाम पराग दास व माता का नाम मिथु बरुआ दास है।

Image: espncricinfo

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने 3.80 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।

Image: espncricinfo

रियान को क्रिकेटर बनने सुझाव उसके माता-पिता ने ही दिया था क्यूंकि इनके पिता चाहते थे की रियान एक बड़ा क्रिकेटर बने।

Image: espncricinfo

आईये रियान पराग का जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानते है।

Image: espncricinfo