BIOGRAPHY
रिंकू सिंह बायोग्राफी, उम्र, जाति, रिकॉर्ड, शादी, सम्पत्ति, परिवार, आईपीएल 2024
By Tagaram Suthar
रिंकू सिंह एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज है जो अपनी शानदार बाऍ हाथ से बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है।
Image: espncricinfo
रिंकू सिंह का पूरा नाम रिंकू खानचंद्र सिंह है जिनका जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीग़ढ़, उतरप्रदेश में हुआ था।
Image: espncricinfo
रिंकू सिंह के पिता का नाम खानचंद्र सिंह है जो लोगों के घर सिलेंडर पहुचाने का काम करते है व माता का नाम वीना देवी है।
Image: Social Media
रिंकू सिह का परिवार काफी गरीब था, यहाँ तक कि रिंकू सिंह ने ईंट-भट्टे में जाकर काम भी किया है।
Image: Facebook
इन्होंने 16 साल की उम्र में ही उतरप्रदेश की टीम से लिस्ट-ए में खेलना शुरू कर दिया था।
Image: espncricinfo
रिंकू सिंह की कुल संपत्ति लगभग 50 करोड़ है, और आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 55 लाख रुपये में ख्ररीदा है।
Image: espncricinfo
रिंकू सिंह की शादी की बात बात करे तो इनकी अभी तक शादी नहीं हुई है, जबकि हाल ही में सुहाना खान से संबंधित कुछ खबरे आ रही थी।
Image: espncricinfo
आईये रिंकू सिंह का जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानते है।
और पढ़े