BIOGRAPHY

Rashid Khan Biography in Hindi

By Tagaram Suthar

राशिद खान एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो दाऍ हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिनर है।

Image: espncricinfo

राशिद खान का जन्म 20 सितंबर 1998 को नागरहार, अफगानिस्तान में हुआ था।

Image: espncricinfo

इनका पूरा नाम मुताबिक राशिद खान है, यह एक अफगानी क्रिकेट प्लेयर है जो अपनी गेंदबाजी के लिए काफी फेमस है।

Image: espncricinfo

राशिद खान के पिता का नाम हाजी खलील खान है इनका परिवार काफी बड़ा है जिसमें 6 भाई व 4 बहिने है।

Image: espncricinfo

जबकि इनकी शिक्षा की बात करे तो इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा नागर हाई स्कूल जलालबाद से पूरी की थी।

Image: espncricinfo

राशिद खान की शादी अभी तक नहीं हुई है लेकिन हाल ही में इनका नाम अनुष्का शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा था।

Image: SocialMedia

राशिद खान को आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स की टीम ने अपनी टीम में 15 करोड़ में खरीदा है।

Image: espncricinfo

आईये राशिद खान का जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानते है।

Image: espncricinfo