BIOGRAPHY

Rachin Ravindra Biography in Hindi

By Tagaram Suthar

रचिन रवींद्र की कहानी बहुत ही दिलचस्प रही है, इनका जन्म 18 नवंबर 1999 को वेलिंग्टन, न्यूज़ीलैंड में हुआ था।

Image: espncricinfo

वैसे उनका परिवार शुरुआत में भारत में ही था, लेकिन रचीन के पिता वर्ष 1990 में Business के लिए न्यूज़ीलैंड चले गए।

Image: espncricinfo

फिर, रचिन रविंद्र ने अपनी प्राथमिक शिक्षा न्यूज़ीलैंड के Hutt International Boys School से प्राप्त की।

Image: espncricinfo

उनके पिता भी सचिन तेंदुलकर के फैन थे और उन्हें भी क्रिकेट से काफी लगाव था।

Image: espncricinfo

इस लिए रचिन रविंद्र को भी प्रैक्टिस करवाने के लिए आंध्रप्रदेश के खतीब सैयद शहाबुद्दीन से कोचिंग करवाई।

Image: espncricinfo

रचिन रविंद्र एक शानदार क्रिकेटर है जिनको चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 1.80 करोड़r में ख़रीदा है।

Image: espncricinfo

आईये रचिन रविंद्र का जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानते है।

Image: espncricinfo