BIOGRAPHY
क्विंटन डी कॉक बायोग्राफी, उम्र, देश, रिकॉर्ड, शादी, सम्पत्ति, परिवार, आईपीएल 2024
By Tagaram Suthar
क्विंटन डी कॉक बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज व विकेटकीपर है जो दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से खेलते हैं।
Image: espncricinfo
क्विंटन डी कॉक का जन्म 17 दिसंबर 1992 को जोहांसबर्ग, दक्षिण अफ़्रीका में हुआ था।
Image: espncricinfo
Quinton de Kock के पिता का नाम Ernest de Kock है, जबकि इनकी माँ के बारे में इंटरनेट पर अभी जानकारी नहीं है।
Image: espncricinfo
सबसे तेज 1000 रन का अकड़ा पार करने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को इसबार आईपीएल 2024 में खेलने का मौका मिला है।
Image: espncricinfo
क्विंटन डी कॉक ने आईपीएल 2024 में RCB के खिलाफ LSG टीम से खेलते हुए है 56 गेंदों में 81 रनो की शानदार पारी खेली।
Image: espncricinfo
क्विंटन डी कॉक को आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है।
Image: espncricinfo
क्विंटन डी कॉक की शादी के बारे में जाने तो इन्होने साशा हर्ली (चीयरलीडर) से 16 सितंबर 2016 को शादी की थी।
Image: espncricinfo
आईये Quinton De Kock Biography In Hindi के बारे में विस्तार से जानते है।
आगे पढ़े