Biography

Navdeep Saini Biography in Hindi

By Tagaram Suthar

यह एक भारतीय युवा क्रिकेटर है, जो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ है जो अपनी तेज गेंदबाजी के लिए काफी फेमस है।

Image: espncricinfo

क्रिकेटर नवदीप सैनी का जन्म 23 नवम्बर 1992 को करनाल, हरियाणा में हुआ था, और नवदीप सैनी Cast सैनी है।

Image: espncricinfo

इनके पिता का नाम अमरजीत सिंह सैनी है नवदीप पिता हरियाणा सरकार में ड्राइवर की नौकरी करते है।

Image: espncricinfo

नवदीप ने दयाल सिंह स्कूल, करनाल से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की थी और इन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से B.Tech की है।

Image: espncricinfo

इनको सबसे पहले आईपीएल में 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया था।

Image: espncricinfo

आईपीएल 2024 में इनको राजस्थान रॉयल्स ने 2.60 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया हैं।

Image: espncricinfo

नवदीप सैनी की शादी की बात करे तो इन्होने अपनी गर्लफ्रेंड स्वाति अस्थाना से शादी की है।

Image:Social Media

आईपीएल में हर साल 2.60 करोड़ रुपए मिलते है और इनको बीसीसीआई व डोमेस्टिक क्रिकेट टीम में अच्छी सैलरी मिलती है।

Image: espncricinfo

आईये नवदीप सैनी का जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानते है।