TRT vs BPH Pitch Report in Hindi: आज बुधवार 31 जुलाई को The Hundred Men’s 2024 का 9वां मैच Trent Rockets Vs Birmingham Phoenix के बीच Trent Bridge, Nottingham की मेजबानी यह मैच रात 11 बजे से शुरू होगी, जिसकी पिच रिपोर्ट के बारे में आप यहां जानने वाले है।
वैसे शायद आप पहले से ही जानते ही होंगे कि अगर हम ड्रीम11 पर एक विनिंग टीम बना रहे है तो उसके लिए पिच रिपोर्ट के बारे में जानने सबसे जरूरी है, तभी आप इस आर्टिकल पर आये है, जबकि जो नहीं जानते है उनको हम बता दे कि पिच रिपोर्ट को देखकर टीम बनाना काफी आसान हो जाता है क्योकि हमे पहले से पता चल जाता है कि इस पिच पर कौन अच्छा प्रदर्शन करेगा और हमे ज्यादा पॉइंट्स मिलेंगे।
Contents
TRT vs BPH Pitch Report in Hindi
द हंड्रेड मेन्स 2024 का 9वां मैच Trent Rockets Vs Birmingham Phoenix के बीच Trent Bridge, Nottingham पिच की मेजबानी में खेला जायेगा और यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद है, क्योकि यहां बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन करते है साथ ही गेंद भी बल्ले पर सही से आती है दूसरी ओर आउटफील्ड भी थोड़ी तेज़ है, जिससे तेज़ी से सिंगल और आक्रामक शॉट मारने में फायदा मिलता है।
साथ मैच जैसे आगे बढ़ता है ठीक उसके बाद गेंदबाज भी कुछ विकेट चटकाते है वैसे इस पिच पर अब तक 48 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए है और वही 15 विकेट स्पिनर ने अपने नाम किये है दूसरी ओर पिच पर औसत स्कोर 158 रनो का रहा है। जबकि जो भी टीम का कप्तान आज टॉस को जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी को चुनना पसंद करेगा।
यह भी पढ़े: TRT vs BPH Dream11 Prediction Hindi
TRT vs BPH Weather Report Hindi
ट्रेंट रॉकेट्स और बर्मिंघम फीनिक्स मैच के दौरान तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है, और वही आज मौसम पूरा साफ रहेगा जबकि आद्रता स्तर 29% तक रहेगा। बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। वैसे आज मैच के दौरान कोई अपडेट आता है तो हम आपको हमारे WhatsApp Group पर सूचित करेंगे।
TRT vs BPH Playing11 Today Match
ट्रेंट रॉकेट्स टीम: एडम लिथ, टॉम बैंटन (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, सैम हैन, रोवमैन पॉवेल, इमाद वसीम, राशिद खान, जॉर्डन थॉम्पसन, लुईस ग्रेगरी (कप्तान), ल्यूक वुड, सैम कुक, ओली रॉबिन्सन, जॉन टर्नर, जो रूट, टॉम अलसॉप, केल्विन हैरिसन
बर्मिंघम फीनिक्स टीम: ऋषि पटेल, एन्यूरिन डोनाल्ड (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, डैन मूसली, मोइन अली (कप्तान), जैकब बेथेल, बेनी हॉवेल, जेम्स फुलर, सीन एबॉट, टॉम हेल्म, एडम मिल्ने, टिम साउदी, लुइस किम्बर
यह भी पढ़े: Dream11 पर युवक ने जीते ₹15 करोड़, फिर बताया सीक्रेट!