TEX vs NY Pitch Report in Hindi: आज गुरुवार (25 जुलाई 2024) को मेजर लीग क्रिकेट 2024 टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मैच टेक्सास सुपर किंग्स बनाम एमआई न्यूयॉर्क के बीच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में सुबह 6 बजे खेला जाएगा, इस मैच के दौरान दोनों ही टीमें फिर एक बार आपस में भिड़ेगी लेकिन मैच में यह पिच किसका साथ देगा वह आप इस आर्टिकल में देखेंगे।
टेक्सास सुपर किंग्स बनाम एमआई न्यूयॉर्क मैच में आप भी विनिंग टीम बनाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम अपडेट के बारे में जानकारी रखनी जरूरी है क्योकि इसी रिपोर्ट के अनुसार हम एक अच्छी विनिंग टीम बनाकर कमाई कर सकते है, तो आईये TEX vs NY Pitch Report Today Match के साथ टुडे मैच की मौसम रिपोर्ट और प्लेइंग11 के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते है।
Contents
TEX vs NY Pitch Report in Hindi Today Match
आज Texas Super Kings vs MI New York के बीच यह मैच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में होगा, जिसकी पिच रिपोर्ट देखे तो, डलास का यह पिच बैलेंस पिच की जैसा है जिससे यहां बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों में ही खिलाड़ियों को एक अच्छा फायदा मिलता है।
इस पिच पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 145 रनो का रहा है। जबकि यहां इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 197 रन बना है। जबकि टॉस होने के बाद जो भी टीम का कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी किसी को भी चुनने का फैसला ले सकता है।
TEX vs NY Weather Report in Hindi
Texas Super Kings vs MI New York मैच की मौसम रिपोर्ट की ओर देखे तो आज मैच के मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। वही तापमान 22 डिग्री सेल्सियस आसपास रहेगा, परन्तु इसके बावजूद आज के मैच में कोई अपडेट आता है तो हम आपको हमारे WhatsApp Group पर सूचित करेंगे।
TEX vs NY Playing11 Today Match
टेक्सास सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), जोशुआ ट्रम्प, मिलिंद कुमार, मार्क्स स्टोइनिस, मार्कस स्टोइनिस, केल्विन सेवेज़, कैमरून स्टीवेंसन, जिया शहजाद, नूर अहमद, ओटनील बार्टमैन।
एमआई न्यूयॉर्क ]प्लेइंग इलेवन: डेवाल्ड ब्रेविस, रूबेन क्लिंटन, निकोलस फुलान (विकेटकीपर), मोनक पटेल, हीथ रिचर्ड्स, रोमारियो शेफ़र्ड, किरोन पोलार्ड (कप्तान), रिसिड खान, ट्रेंट बोल्ट, नॉस्टश केंजिगे, रुशिल उगरकर।
यह भी पढ़े: REA vs UCB Dream11 Prediction in Hindi