SNA vs LOR Pitch Report in Hindi: आज 1 सितम्बर 2024 को SNASY vs Lord CC के बीच ECS T10 Austria 2024 का 31वां मैच 12:30 PM बजे से Seebarn Cricket Ground, Austria की मेजबानी में खेला जा रहा है।
वैसे आप भी आज के SNASY बनाम लॉर्ड CC मैच में विनिंग ड्रीम11 टीम बनाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको पिच रिपोर्ट और मौसम के बारे में जानना सबसे जरूरी है क्योकि इसी के द्वारा हमे पता चलता है कि कौन सा खिलाडी अच्छा प्रदर्शन करने वाला है तो आईये SNA vs LOR Pitch Report के साथ प्लेइंग11 और मौसम के बारे में जानते है।
Contents
SNA vs LOR Pitch Report in Hindi
ECS T10 Austria 2024 का 31वां मैच SNASY vs Lord CC के बीच Seebarn Cricket Ground, Austria की मेजबानी में दोपहर को शुरू होगा और यहाँ की पिच रिपोर्ट की बात करे तो इस पिच पर बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन करते है क्योकि यहाँ चौके और छक्के आसानी लगते है इसका एक कारण है कि ग्राउंड की बॉउंड्री अन्य पिच के मुकाबले थोड़ी छोटी है दूसरी ओर इस पिच पर खेले गए आखिरी 5 मैचों में अब तक कुल 163 रनो का औसत स्कोर रहा है। पिच पर गेंदबाजों ने कुल 50 विकेट चटकाएं है जिसमे से 36 तेज गेंदबाजों ने और 14 स्पिनरों ने विकेट अपने नाम किये है। वैसे आज भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकते है।
SNA vs LOR Weather Report Hindi
SNASY बनाम लॉर्ड CC मैच के दौरान आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की भी कोई संभावना नहीं है, दूसरी ओर तापमान 16.8° सेल्सियस के करीब रहेगा, वैसे मौसम से संबंधित अगर कोई अपडेट आता है तो हम आपको तुरंत हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप पर तुरंत अपडेट करेंगे।
SNA vs LOR Playing11 Today Match
SNASY प्लेइंग11: जनन घेलजई (कप्तान), जमील बहरामखेल (विकेटकीपर), लकमल कस्तूरी, किशन दलपथडु, रहीम अहमदी, सत्यम सुभाष, शौकत काजीखिल, बासित इकबाल, सुमेर शेरगिल, दिविथ विजेसेकेरा, अमित नथवानी।
लॉर्ड्स सीसी प्लेइंग11: कुमुद झा (कप्तान), सुनील दत्त (विकेटकीपर), साहिल भारती, पवन सुरेश, मेहदी बंगश, गुरसेवक संधू, वासिफ सलूजा, यावर अब्बास, मुजामिल ओमरखेल, अविनाश असूर्या, मंदीप लाखा।
यह भी पढ़े: SNA vs LOR Dream11 Prediction in Hindi