SL-W vs WI-W Dream11 Prediction in Hindi: 26 जून को श्रीलंका महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला महिंदा राजपक्ष अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। वेस्टइंडीज टीम काफी अच्छे प्रदर्शन से आगे चल रही है जबकि श्री लंका थोड़ी पीछे है इसी वजह आज इस मैच में वेस्टइंडीज टीम का पलड़ा भारी रहने वाल है।
आप भी ड्रीम11 टीम बनाते हो लेकिन हर बार हार जाते हो तो आज आपको ऐसी विनिंग टीम दे रहे है जिससे आपका सारा लॉस भी रिकवर हो सकता है तो आईये SL W vs WI W Dream11 Prediction Team Today के साथ टुडे मैच पिच रिपोर्ट, मैच की मौसम रिपोर्ट और प्लेइंग11 के बारे में पढ़ते है।
Contents
SL-W vs WI-W Pitch Report In Hindi: श्रीलंका और वेस्टइंडीज मैच में कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट
कल बुधवार को श्रीलंका महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच दूसरा मैच सुबह 10 बजे महिंदा राजपक्ष अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की मेजबानी में खेला जायेगा, जिसकी टुडे मैच पिच रिपोर्ट पढ़े तो इस पिच का ग्राउंड पूरी तरह संतुलित है जिस वजह से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही समान फायदा मिलता है।
इस मैदान पर अब तक कुल 9 मैच खेले जा चुके है, जिसमे से 5 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते है और वही पहली पारी का औसत स्कोर 195 रन का रहा है लेकिन हाल ही में हुए पहले वनडे मैच में श्रीलंका टीम ने चेज करके मैच को जीता था। आज टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी को चुन सकती है।
SL-W vs WI-W Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी
श्रीलंका महिला और वेस्टइंडीज महिला का मैच श्रीलंका के पिच पर होने वाला है और वहाँ के मौसम की बात करे तो आज भी कुछ बादल चाहे हुए रहेंगे है मैच से पहले सुबह हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
टुडे मैच के दौरान तापमान 26-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत तक पहुंच जायेगा, जबकि मैच के दौरान अगर कोई बारिश या मौसम से संबंधित खबर हमे मिलती है तो आपको हमारे व्हाट्सप्प चैनल पर तुरंत सूचित कर देंगे।
SL-W vs WI-W Playing11 Today Match
वेस्टइंडीज महिला प्लेइंग इलेवन: स्टेफानी टेलर, हेली मैथ्यूज (कप्तान), किआना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), चेडीन नेशन, आलियाह अलीन, चिनले हेनरी, अली फ्लेचर, जैदा जेम्स, शामीलिया कोन्नेल्ल, करिश्मा रामह्नैक
श्रीलंका महिला प्लेइंग इलेवन: विष्मी गुणरत्ने, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता माधवी, कविषा दिलहरी, हसीनी परेरा, नीलाक्षी दे सिल्वा, कौशानी नुथ्यंगना (विकेटकीपर), अमा कंचना, सुगंदिका कुमारी, इनोशि प्रियधार्शनी, काव्या कविंडी
SL-W vs WI-W Dream11 Prediction Today Match
टी20 सीरीज के दूसरे मैच श्रीलंका महिला और वेस्टइंडीज महिला में हमने हेली मैथ्यूज को कप्तान के रूप में चुना है जबकि चमारी अट्टापट्टू को उपकप्तान है, पूरी टीम नीचे दी गयी है।
- विकेटकीपर – शेमाइन कैंपबेल
- बल्लेबाज – हर्षिता माधवी, नीलाक्षी दे सिल्वा,विष्मी गुणरत्ने
- ऑलराउंडर – चमारी अट्टापट्टू (उपकप्तान), हेली मैथ्यूज (कप्तान)
- गेंदबाज – अफी फ्लेचर, शामीलिया कोन्नेल्ल, आलियाह अलीन, अमा कंचना, इनोशि प्रियधार्शनी
हमने यह टीम हमारे कुछ ड्रीम11 एक्सपर्ट की सहायता से बनाई गयी है, जो की सिर्फ संभावित है वैसे आप भी ड्रीम11 पर हर रोज टॉस के बाद फाइनल टीम लेना चाहते है, तो हमारे WhatsApp Channel को जरूर ज्वाइन करे।
यह भी पढ़े: Dream11 पर पुलिस इंस्पेक्टर ने जीते पुरे ₹1.5 करोड़, फिर बताया सीक्रेट
नोट: इस गेम में वित्तीय जोखिम के तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है कृपया जिम्मेदारी से और अपने खुद के जोखिम पर ही खेलें।