इस लेख हम आपको सौरव चौहान का जीवन परिचय (Saurav Chauhan Biography in Hindi) के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे, सौरव चौहान वो खिलाड़ी जिनका चयन इस IPL 2024 में हुआ है और ये आरसीबी टीम की तरफ से इस IPL 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। हमारे भारत में होने वाले IPL के फेन्स सिर्फ हमारे देश में नहीं हैं, बल्कि पूरे विश्व में हैं, जो कि IPL देखते हैं। वैसे ही आप यह तो जानते है कि क्रिकेट का क्रेज हमारे देश में इतना हैं कि हमारे गली में मोहल्ले में सबसे ज्यादा क्रिकेट ही खेला जाता हैं। और यही बच्चे जो गली में खेलते हैं ये ही एक दिन क्रिकेट में महारत हासिल करते हैं।
सौरव चौहान के पिता दिलीप चौहान जो हैं वे सरदार पटेल स्टेडियम में ग्राउंड्समैन के रूप में काम करते थे वही पर उनके पिता को क्रिकेट ग्राउन्ड में काम करते देख और वहाँ पर हर दिन क्रिकेटरों को इस प्रकार खेलते देख उसको इस खेल से बहुत ही गहरा प्यार हुआ, और इन्होंने इसी खेल को अपना करियर बनाने की ठान ली। आज के इस लेख में सौरव चौहान का जीवन परिचय के बारे में जानेंगे, जिसमें हम Saurav Chauhan Biography in Hindi, जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), IPL ऑक्शन, क्रिकेट करियर, परिवार (Family), पत्नी (Wife), सोशल मीडिया, जाति(Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ(Net worth) आदि के बारे में बताएंगे।
Contents
- 1 सौरव चौहान का जीवन परिचय (Saurav Chauhan Biography in Hindi)
- 2 Saurav Chauhan Biography in Hindi
- 3 सौरव चौहान का परिवार (Saurav Chauhan Family)
- 4 सौरव चौहान सोशल मीडिया हैन्डल (Saurav Chauhan Social Media)
- 5 सौरव चौहान IPL ऑक्शन
- 6 सौरव चौहान क्रिकेट करियर
- 7 सौरव चौहान की नेट वर्थ
- 8 Conclusion (निष्कर्ष)
- 9 FAQ’s
सौरव चौहान का जीवन परिचय (Saurav Chauhan Biography in Hindi)
सौरव चौहान जो कि एक भारतीय घरेलू क्रिकेटर हैं, और इनका जन्म 27 मई 2000 को गुजरात में हुआ था। इनकी आयु 23 वर्ष है। इनके पिता का नाम दिलीप चौहान हैं जिन्होंने उनका क्रिकेट करियर बनाने में काफी सहयोग दिया सौरव दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज और एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इनको क्रिकेट खेलने की रुचि तो बचपन से ही थी, और चलकर इनको कई छोटे बड़े क्रिकेट मैच खेलने का मौका मिला।
इन्होनें भारतीय घरेलू क्रिकेट टीमों में एक बहतरीन बल्लेबाज के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं और उन्हें रणजी ट्रॉफी में गुजरात क्रिकेट टीम का भी हिस्सा बने है। युवा आयु में ही सौरव चौहान ने अपने क्रिकेट खेल में कौशल को दिखाया और अपनी अच्छे खेल के कारण वह भारतीय क्रिकेट समुदाय में चर्चा की विषय हैं। उनकी योग्यता और उनके द्वारा तय किए करियर आगे बढ़ने का संकेत देता है।
Saurav Chauhan Biography in Hindi
पूरा नाम | सौरव चौहान |
---|---|
उप नाम | सौरव |
जन्म | 27 मई 2000 |
जन्म स्थान | अहमदाबाद, गुजरात, भारत |
उम्र | 23 साल |
व्यवसाय | क्रिकेटर |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
भूमिका | विकेटकीपर बल्लेबाज |
आईपीएल टीम (2024) | आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) |
बोलिंग स्टाइल | दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज |
बैटिंग स्टाइल | दाएं हाथ के बल्लेबाज |
लम्बाई | 6 फीट 2 इंच (175 सेमी) |
धर्म | हिन्दू |
वैवाहिक स्थिति | – |
पत्नी | – |
सौरव चौहान नेट वर्थ | – |
सौरव चौहान का परिवार (Saurav Chauhan Family)
पिता (Father’s Name) | दिलीप चौहान |
माता (Mother’s Name) | – |
भाई (Brother’s Name) | – |
पत्नी (Wife’s Name) | – |
सौरव चौहान सोशल मीडिया हैन्डल (Saurav Chauhan Social Media)
@SauravChauhan | |
@SauravChauhan | |
@SauravChauhan |
सौरव चौहान IPL ऑक्शन
साल IPL 2024 का ऑक्शन भारत में न होकर ये पहली बार दुबई (Dubai) के कोका-कोला एरिना में हुआ, जिसमें इस IPL के लिए बहुत से नए खिलाड़ियों का चयन हुआ जिसमें एक नाम सौरव चौहान का हैं, सौरव चौहान जिन्होनें अभी तक एक भी IPL में नहीं खेला हैं वे इस IPL 2024 में पहली बार आरसीबी टीम की तरफ से खेलने वाले हैं, साथ ही आपको यह बता दे कि आरसीबी टीम ने सौरव चौहान को इस IPL ऑक्शन में लगभग 20 लाख रुपए में खरीदा हैं। सौरव चौहान हमारे देश के बल्लेबाज हैं, और ये बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।
यह भी पढे: प्रवीण दुबे का जीवन परिचय
सौरव चौहान क्रिकेट करियर
सौरव चौहान एक भारतीय क्रिकेटर हैं, और इन्होनें अपनी क्रिकेट करियर की शुरुआत बचपन से ही कर ली थी, इन्होंने अपने पिता को क्रिकेट स्टेडियम में एक ग्राउंडमैन के रूप में काम करते हुए देखा हैं, इनके पिता ने उनको अपना करियर बनाने के लिये बहुत मदद की हैं, जब सौरव की आयु सात साल की थी तब इनके पिता ने उनको क्रिकेट कोचिंग एकेडमी में क्रिकेटर बनाने के लिए भेजा जहां के कोच तारक त्रिवेदी थे और उनकी ये कोचिंग क्लास क्रिकेट स्टेडियम में होती थी।
सौरव चौहान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20 क्रिकेट) ने सबसे तेज Half Century बनाकर एक नया इतिहास रचा है, इन्होनें अरुणाचल प्रदेश की टीम के खिलाफ यह शानदार पारी खेल के अपनी हिटिंग क्षमता का काफी अच्छा प्रदर्शन किया, जहां से ये धीरे धीरे चर्चा में आने लगे। सौरव ने मेघालय के अभय नेगी का एक रिकॉर्ड, केवल 13 गेंदों पर पूरा कर अर्ध शतक बनाकर तोड़ा हैं। 23 वर्षीय सौरव ने गुजरात की टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे उन्हें टीम के बीच एक उच्च स्थान की प्राप्ति हुई। इन्होंने इसी प्रकार से अपने खेल कौशल को बढ़ाकर अपनी मेहनत से इस IPL 2024 में आरसीबी की तरफ से खेलने का मौका मिला हैं।
सौरव चौहान की नेट वर्थ
सौरव चौहान एक साधारण परिवार से हैं, क्योंकि इनके पिता स्टेडियम में ग्राउंड्समैन के रूप में काम करते थे, अगर बात की जाए सौरव चौहान की नेट वर्थ के बारे में तो हाल ही में इनको IPL 2024 के ऑक्शन में आरसीबी टीम की तरफ से 20 लाख रुपए में खरीदा गया हैं। इसके अलावा इनकी कमाई की बारे में इन्होंने सटीक रूप से नहीं बताया हैं।
Conclusion (निष्कर्ष)
आज के इस लेख सौरव चौहान का जीवन परिचय में हमने उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान(Birth place),IPL ऑक्शन, क्रिकेट करियर, परिवार(Family), पत्नी (Wife), सोशल मीडिया, जाति(Caste), धर्म(Religion), नेट वर्थ(Net worth) आदि के बारे में जाना हैं। इन्होंने सात साल की उम्र से ही क्रिकेट एकेडमी जाकर अपनी प्रैक्टिस किया करते आ रहे हैं इनकी रुचि बचपन से क्रिकेट में थी। इन्होंने 23 साल की उम्र में IPL 2024 में अपनी जगह बनाई हैं। हमें आशा हैं कि सौरव चौहान का जीवन परिचय के बारे में जानकार आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा।
FAQ’s
सौरव चौहान का जन्म कब हुआ था?
सौरव चौहान का जन्म 27 मई 2000 को गुजरात में हुआ था।
सौरव चौहान किस प्रकार के क्रिकेटर हैं?
सौरव चौहान विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, और ये दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।
सौरव चौहान के पिता का व्यवसाय क्या है?
इनके पिता स्टेडियम में ग्राउंड्समैन हैं।
क्या सौरव चौहान इस IPL 2024 में खेलेंगे?
हाँ, इस बार ये IPL 2024 में आरसीबी टीम की तरफ से खेलेंगे IPL 2024 में खेलेंगे।
सौरव चौहान को आरसीबी टीम ने IPL 2024 में कितने में खरीदा हैं?
इनको आरसीबी टीम ने IPL 2024 के लिए लगभग 20 लाख रुपए में खरीदा हैं।