IPL 2024: लगभग 15 महीने बाद ऋषभ पंत फिरसे मैदान पर खेलने के लिए आये, ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज उत्तराखंड में एक घातक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे। जिसके दौरान वह चल भी नहीं पाते थे लेकिन इस आईपीएल में इनका शानदार कमबैक देखने को मिला।
भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आज शनिवार को पंजाब के मोहाली के मुल्लानपुर में महाराजा यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आए। उत्तराखंड के बल्लेबाज पंत दिसंबर 2022 से क्रिकेट से बाहर थे, क्योकि जब दिल्ली से घर आ रहे थे तब उस समय उत्तराखंड में एक खतरनाक कार दुर्घटना बुरी तरह से घायल हो गए, यहाँ तक कि ये ठीक से खड़े भी नहीं हो सकते है। उस वक़्त फैंस भी काफी इमोशनल हो गए, लेकिन इस आईपीएल 2024 में जैसे ही ऋषभ पंत ने वापसी की, तब सभी दर्शकों और खिलाड़ियों ने खड़े होकर तालियाँ बजाकर मनोबल बढ़ाया।
सभी लोग इनके वापसी की दुआए कर रहे है, वैसे क्रिकेट में लगभग 454 दिनों के बाद वापसी की है और इन्होने अपनी रिकवरी के लिए पूरा समय दिया। जिस वजह से बल्लेबाजी करते समय कोई बड़ी परेशानी नहीं हुई। क्रिकेटर ने अपने दाहिने घुटने के लिगामेंट्स को फिर से बनाया है, इसीलिए इन्होने जोश में आकर कोई भी जल्दबाजी नहीं की है। जबकि मैच में उनकी परफॉरमेंस की बात करे तो तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हो गए थे जिसके लिए वे खुद पर ही गुस्सा हो गए वैसे यह तब हुआ जब हर्षल धीमी गति से बॉल डाली, जिसे पंत ने बैकवर्ड पॉइंट जगह में मारने के लिए पीछे की ओर झुकाया, लेकिन जॉनी बेयरस्टो ने आसानी से उनका कैच ले लिया।
After 454 days, He's back on field 🥹#RishabhPant pic.twitter.com/JZZJUkQJgS
— Satyam Nikumbh (@satyamnik05) March 23, 2024
जैसे ही ऋषभ पंत आउट हुए तब वह गुस्सा होकर बैट को छोड़ा और 13 गेंदों में 2 चौके लगाकर बाकि के दस रन लेकर 18 रन ही बना पाए। ऋषभ पंत ने मैच के शुरुआत में एक बात भी बोली थी जिसमे उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह वाकई इमोशनल समय है। मैं बस इस पल का आनंद लेना चाहता हूं। मुझे लगता है कि पिछले सीजन को लेकर चिंता नहीं है। यह वाकई अच्छा समय है और हम अच्छी तैयारी कर रहे हैं।” ऋषभ पंत वापसी के बाद काफी चर्चे में है और फैंस भी खूब तारीफ कर रहे है।
यह भी पढ़े: रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में हुआ कमाल!