हम सभी जानते हैं कि आईपीएल 22 मार्च 2024 से शुरू होने वाला है, और आप IPL Ticket Booking के लिए इस लेख पर आये है क्योंकि आप नहीं जानते कि आप आईपीएल टिकट बुकिंग कैसे करे? IPL 2024 Ticket Kaise Book Kare आईपीएल टिकट बुकिंग कब से शुरू है वह भी आप इस लेख के अंदर जानेंगे। भारत में आईपीएल देखने वाले लोगों की संख्या को लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है, लेकिन उनमें से कुछ ही लोग आईपीएल 2024 लाइव स्टेडियम में देखना चाहते हैं, अगर आप भी उनमें से एक हैं तो इसलिए को पूरा पढ़ते रहिए।
आईपीएल टिकट बुक कहां और कैसे करें इसके बारे में सबसे पहले जानेंगे। सबसे पहले आपको यह तय करना है कि आप ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं या फिर ऑफलाइन। क्योंकि दोनों ही तरीके अलग-अलग है, वैसे परेशान होने की बिल्कुल भी बात नहीं है आप आईपीएल टिकट बुकिंग आसानी से कर सकते हैं चाहे वह ऑफलाइन हो या ऑनलाइन।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग की बात करें तो इसके लिए BookMyShow, Paytm, Insider.in, TicketGenie, EventsNow जैसे प्लेटफार्म शामिल है। जो मैं आईपीएल टिकट बुक करने की अनुमति देते हैं। और अगर हम चाहे ऑफलाइन तरीके की ओर तो इसके लिए आपको स्वयं को काउंटर में विजिट करना है, वहां आप वहां आप आईपीएल टिकट ले सकते हैं, उसे अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ते रहिए आपको संपूर्ण जानकारी हम देंगे। आईपीएल टिकट खरीदने से पहले, यह जान लेते हैं कि टिकट की बुकिंग कब से स्टार्ट है?
Contents
- 1 IPL Ticket Booking Start Date 2024
- 2 Where to Buy IPL Tickets 2024 Online – आईपीएल टिकट कहां से खरीदें।
- 3 TATA IPL Ticket Booking 2024 Price
- 4 TATA IPL Ticket Booking 2024 – Bookmyshow
- 5 IPL Ticket Booking Paytm Insider
- 6 IPL First Match 2024 Tickets Booking Online
- 7 IPL Ticket Booking Offline सीधे Stadium से कैसे करें
- 8 FAQ’s
IPL Ticket Booking Start Date 2024
अगर आप नहीं जानते हैं कि आईपीएल 2024 टिकट की बुकिंग कब से स्टार्ट है तो हम आपको बता दें कि बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है। आप कही भी कभी टिकट Buy कर सकते है, पूरी तरह से बुकिंग ओपन हो चुकी है, कई लोगो नें तो टिकट खरीद भी लिए है, अगर आप भी खरीदना चाहते है, लेकिन नहीं जानते है कि IPL 2024 Ticket Kaise Book Kare, तो इस लेख को पूरा पढ़ते रहे।
आईपीएल 2024 | टिकट बुकिंग |
---|---|
First IPL Match Date | 22 March 2024 |
IPL Tickets Booking Type | Online & Offline |
IPL Tickets Price | Starting from ₹500 (Expected) |
IPL 2024 Ticket Booking Date | 18 March 2024 |
TATA IPL Ticket Online | BookMyShow, Insider.in, TicketGenie, EventsNow, Paytm |
Official Website | https://iplt20.com |
Where to Buy IPL Tickets 2024 Online – आईपीएल टिकट कहां से खरीदें।
TATA IPL Ticket Online खरीदने के लिए बहुत से प्लेटफार्म है जिनकी मदद से आप आसानी से आईपीएल की किसी भी मैच के टिकट खरीद सकते हैं। IPL Tickets 2024 Online खरीदने के लिए नीचे प्लेटफार्म निम्नलिखित है।
- BookMyShow
- Insider.in
- TicketGenie
- EventsNow
- Paytm
TATA IPL Ticket Booking 2024 Price
टिकट बुकिंग करने से पहले आईपीएल टिकट प्राइस के बारे में बात कर लेते हैं, क्योंकि अगर आप आईपीएल टिकट बुक करना चाहते हैं तो इससे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि उसकी Price क्या होने वाली है। हम आपको स्टेडियम Wise Price दिखाने वाले हैं, जो नीचे निम्नलिखित है।
TATA IPL Ticket Booking 2024 – Bookmyshow
ज्यादातर लोग आईपीएल टिकट बुकिंग ऑनलाइन करने के लिए bookmyshow.com का यूज करते हैं, और इसमें टिकट बुक करना काफी ज्यादा आसान है, Bookmyshow Ticket Booking करने का एक प्लेटफार्म है जहां पर किसी भी मूवी या शो के टिकट हम Buy कर सकते हैं, और आईपीएल टिकट बुकिंग के लिए भी इस में ऑप्शन दिया हुआ है। तो आइए जानते हैं Bookmyshow प्लेटफार्म का यूज करके आईपीएल टिकट कैसे बुक करें।
IPL Ticket Booking – IPL Ticket Kaise Book Kare
- आईपीएल टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में Bookmyshow एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट को खोलें, फिर इसके बाद आगे का प्रोसेस फॉलो कीजिए।
- Bookmyshow एप्प या वेबसाइट में सबसे पहले लॉगिन करें, अपना नया अकाउंट बनाएं।
- अपना अकाउंट बनाने के लिए साइन अप पर क्लिक करें।
- Bookmyshow में अपनी इंफॉर्मेशन जैसे यूजरनेम, ईमेल और पासवर्ड डाले।
- Successfully Sign Up करने के बाद, Sports Tab पर क्लिक करें।
- आप Indian Premier League 2024 पर क्लिक करे।
- और किस मैच के लिए आप आईपीएल टिकट बुक कर रहे हो और कौन सी सीट लेना चाहते हैं इसके लिए stand पर क्लिक करके अपनी सीट को चुने। इसके बाद कंफर्म करें।
- आपके सामने पेमेंट पेज खुल जाएगा, Payment करने के लिए Debit Card, Credit Card या PayPal का इस्तेमाल करे।
- फिर, पेमेंट करने के बाद आपको आपके रजिस्टर्ड ईमेल या फिर मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा।
- बस, इतना करके आपका टिकट बुक हो जाएगा, आपको स्टेडियम के काउंटर पर टिकट दिखाना है, और अपना टिकट वहा से निकलवा लेना है।
IPL Ticket Booking Paytm Insider
Paytm Insider भी टिकट बुकिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेटफार्म है, IPL टिकट Paytm Insider से कैसे Book करे। IPL मैच की टिकट बुक करने के लिए सबसे आसान तरीका Paytm Insider से टिकट बुक करना ही है, आइए उसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Paytm Insider Se IPL Ticket Kaise Book Kare
- सबसे पहले अपने फोन में पेटीएम एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर के द्वारा इंस्टॉल करें।
- फिर,अपना अकाउंट मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
- आपके सामने पेटीएम का होम पेज खुल जाएगा, वहां पर Event Ticket पर क्लिक करें।
- फिर, TATA IPL 2024 Ticket Booking पर क्लिक करें।
- TATA IPL 2024 के सभी मैचों की लिस्ट आपको दिखाई देगी, आप अगर आईपीएल का पहला मैच GT vs CSK Ticket Booking करना चाहते है, तो उस पर क्लिक करें।
- आपके सामने मैच की डिटेल और टिकट बुकिंग के लिए आपको कितना Price देना है, वह दिखाई देगा।
- IPL 2024 Ticket Booking Paytm Insider द्वारा करने के लिए, Buy Now पर क्लिक करे।
- फिर, स्टेडियम की कौन सी सीटें बची है, और उसका Price क्या है? वह दिखाई देगा, आप जो भी सीट बुक करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें।
- चेकआउट पेज पर जाने के बाद, आपको अपना पेमेंट कंप्लीट कर देना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर SMS जाएगा, जिसमें आप के टिकट के बारे में इंफॉर्मेशन होगी।
- हमें आशा है कि आपको समझ आ गया होगा कि IPL Ticket Booking Paytm Insider के जरिये कैसे करना है।
IPL First Match 2024 Tickets Booking Online
आईपीएल का पहला मैच CSK vs GT के बीच Narendra Modi Stadium में मार्च 2024 को शुरू होगा। CSK vs GT 2024 Tickets Booking Online और Offline दोनों ही जगह मौजूद है। आईपीएल टिकट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, अगर आप भी आईपीएल का पहला मैच देखना चाहते हैं, तो हमने इस लेख के अंदर बता दिया है कि आईपीएल टिकट कैसे खरीदें। अगर फिर भी आपको कोई भी समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं। हमारी टीम 24 घंटे आपकी सहायता के लिए मौजूद है।
IPL Ticket Booking Offline सीधे Stadium से कैसे करें
Indian Premier League 2024, 22 मार्च से शुरू होगा और मई के अंतिम सप्ताह में समाप्त हो जाएगा। और हमें पता है कि आप भी आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और आईपीएल को लाइव स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए आपको आईपीएल टिकट बुकिंग करने की आवश्यकता होगी। वैसे हमने ऊपर बता दिया है कि Bookmyshow और Paytm Insider से टिकट कैसे खरीदें। लेकिन अगर आप स्टेडियम से टिकट खरीदना चाहते हैं, मतलब IPL Ticket Booking Offline की तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह है, आइए जानते हैं कि आप IPL Ticket Offline Kaise Buy Kare?
IPL Stadium से टिकट खरीदने करने के लिए आपको सबसे पहले Stadium के Counter पर विजिट करना है, लेकिन अगर आप स्टेडियम कि लोकेशन नहीं जानते तो आप गूगल मैप पर सर्च कर सकते हैं, फिर काउंटर पर जाकर, अपनी आईपीएल टिकट को वहीं से Buy कर सकते है। वैसे क्या आप जानते है कि 2024 का आईपीएल कब से शुरू होगा? तो नीचे कमेंट में जरूर बताये।
FAQ’s
आईपीएल टिकट की कीमत कितनी है?
आईपीएल टिकट की कीमत स्थिर नहीं है, किस स्टेडियम के अंदर मैच होने वाला है, उसके अनुसार टिकट की कीमत निर्धारित होती है, यह 500/- रुपये से शुरू होकर 10000/- रुपये तक होती है।
आईपीएल में टिकट कैसे बुक करते हैं?
आईपीएल टिकट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक कर सकते हैं, जिसके लिए आप Bookmyshow का इस्तेमाल कर सकते हैं, या सीधे स्टेडियम के काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं।
क्या मैं आईपीएल फ्री में देख सकता हूं?
हाँ! आप आईपीएल बिल्कुल फ्री में देखने के लिए जिओ सिनेमा इस्तेमाल कर सकते हैं, जो हमें बिल्कुल फ्री में आईपीएल देखने की अनुमति देता है।
When IPL ticket booking will start?
TATA IPL 2024 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जायेगा, लेकिन IPL Ticket की बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है, अगर आप आईपीएल टिकट बुक करना चाहते हैं तो इस लेख में सारी जानकारी मौजूद है।
Where to book IPL tickets 2024?
आईपीएल टिकट खरीदने के लिए Bookmyshow वेबसाइट का इस्तेमाल करें।
Can I buy IPL tickets offline?
IPL की Offline टिकट Buy करने के लिए, स्टेडियम के काउंटर पर जाकर अपनी टिकट खरीद सकते हैं। पूरा प्रोसेस जानने के लिए इस लेख को पढ़ें।
Where to buy IPL tickets?
आईपीएल टिकट खरीदने के लिए BookMyShow, Paytm Insider, TicketGenie और EventsNow इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके बारे में हमने इस लेख में इंफॉर्मेशन दी है।