IND W vs PAK W Pitch Report in Hindi: आज 19 जुलाई को India Women vs Pakistan Women Asia Cup 2024 मैच Rangiri Dambulla International Stadium, Dambulla में हो रहा है जो कि शाम 7:30PM बजे से शुरू हो जायेगा।
लेकिन मैच से पहले पिच रिपोर्ट के बारे में जनना जरूरी है क्योकि आप भी अगर फैंटेसी टीम बनाते है तो शायद आप जानते ही होंगे कि इसके आधार पर ही हम सही खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करते है तो आइये Women Asia Cup 2024 के दूसरे मैच IN W vs PAK W Pitch Report Today के साथ मैच की मौसम रिपोर्ट और प्लेइंग11 के बारे में भी जानने की कोशिश करते है।
Contents
IND W vs PAK W Pitch Report in Hindi: आज कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट
आज 19 जुलाई को Women Asia Cup 2024 का 2nd मैच IND W vs PAK W के बीच Rangiri Dambulla International Stadium में खेला जाना है जिसकी पिच रिपोर्ट की बात करे तो श्री लंका के दांबुला का यह पिच पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अच्छा फायदा मिलता है मतलब यह एक संतुलित पिच है।
इस लिए रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मैच के दौरान बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही फायदा मिलेगा। वैसे इस पिच पर खेले गए मैचों में कुल 158 रनो का औसत स्कोर रहा है, और वही आज 160 से ज्यादा रन बनने की पूरी आशा है, वैसे आज जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह बल्लेबाजी या गेंदबाजी कुछ भो चुन सकता है।
IND W vs PAK W Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी
आज दूसरे India Women vs Pakistan Women मैच से पहले मौसम रिपोर्ट की अपडेट देखे तो आज मैच के दौरान मौसम साफ रहने वाला हैऔर बारिश आने की भी कोई संभावना नहीं है और वही तापमान 27 डीग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है। वैसे आज मैच के दौरान कोई अपडेट आता है तो हम आपको तुरंत हमारे WhatsApp Group पर सूचित कर देंगे।
IND W vs PAK W Playing11 Today Match: टुडे मैच प्लेइंग11
भारत प्लेइंग 11: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्रीयंका पाटिल
पाकिस्तान प्लेइंग 11: फातिमा सना, मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, आलिया रियाज, निदा डार (कप्तान), डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, सादिया इकबाल, ओमैमा सोहेल, नशरा सुंधू
यह भी पढ़े: IND-W vs PAK-W Dream11 Prediction