Home Latest News IND-A vs UAE Pitch Report: आज 8वें मैच में कैसी है पिच...

IND-A vs UAE Pitch Report: आज 8वें मैच में कैसी है पिच रिपोर्ट, गेंदबाज या बल्लेबाज और देखो मौसम अपडेट!

0
13
IND-A vs UAE Pitch Report: आज 8वें मैच में कैसी है पिच रिपोर्ट, गेंदबाज या बल्लेबाज और देखो मौसम अपडेट!
IND-A vs UAE Pitch Report: आज 8वें मैच में कैसी है पिच रिपोर्ट, गेंदबाज या बल्लेबाज और देखो मौसम अपडेट!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IND-A vs UAE Dream11 Prediction in Hindi: आज 21 अक्टूबर (सोमवार) को India A Vs United Arab Emirates के बीच Asian Men’s T20 Emerging Cup 2024 का 8वां मैच Al Amerat Cricket Ground Oman Cricket (Ministry Turf 1) की मेजबानी में शाम 7 बजे से खेला जायेगा।

वैसे हमे पता है कि आप इस मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम अपडेट के बारे में जानने के लिए आये है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ लेना क्योकि हम आपको यहाँ IND-A vs UAE Pitch Report In Hindi Today के साथ मैच की मौसम रिपोर्ट और प्लेइंग11 के बारे में बताने वाले है।

IND-A vs UAE Pitch Report In Hindi: कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट

आज सोमवार को India A Vs United Arab Emirates के बीच यह मैच Al Amerat Cricket Ground Oman Cricket (Ministry Turf 1) द्वारा की जाएगी। जिसकी टुडे मैच पिच रिपोर्ट पढ़े तो इस पिच पर गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर पाते है जिसमे स्पिनर 65% विकेट निकालते है दूसरी ओर 35% तेज गेंदबाज विकेट चटकाते है। पिच पर 150 रनों का औसत स्कोर रहा है। वैसे दूसरी पारी में बल्लेबाज काफी अच्छी प्रदर्शन करते है लेकिन उनके लिए मैच को चेज कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है और आज जो भी टीम का कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी को चुनने का फैसला ले सकता है।

IND-A vs UAE Weather Report in Hindi: आज मैच में कैसा रहेगा मौसम

India A Vs United Arab Emirates मैच की मौसम रिपोर्ट पढ़े तो मैच के दौरान आज मौसम बिलकुल साफ रहेगा दूसरी ओर तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि अगर कोई कोई मौसम से संबंधित अपडेट या खबर हमे मिलती है तो हम आपको तुरंत हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचित कर देंगे।

IND-A vs UAE Playing11 Today Match

इंडिया ए प्लेइंग11: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (सी), नेहल वढेरा, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, आयुष बदोनी, अंशुल कंबोज, रसिख सलाम, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा

संयुक्त अरब अमीरात प्लेइंग11: राहुल चोपड़ा, तनिष सूरी, सैयद वसी शाह (विकेटकीपर), बासिल हमीद (सी), विष्णु सुकुमारन, नीलांश केसवानी, संचित शर्मा, मुहम्मद जवादुल्लाह, ओमिद रहमान, मुहम्मद फारूक, मयंक राजेश कुमार

यही भी पढ़े: Dream11 में टीम कैसे बनाएं? जाने करोड़ों कमाने का सीक्रेट!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here