Home T10 Entertainers Cricket League 2024: कप्तान, स्थान, टीमों की सूची और लाइव स्ट्रीमिंग...

Entertainers Cricket League 2024: कप्तान, स्थान, टीमों की सूची और लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्स

0
18
Entertainers Cricket League 2024
Entertainers Cricket League 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Entertainers Cricket League 2024: अगर आप भी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरो के फैंस है तो आपके लिए खुशखबरी की बात है हाल ही में सभी प्रसिद्ध यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसों ने मिलकर के एक नया क्रिकेट लीग की शुरुआत की है जिसका नाम एंटरटेनर क्रिकेट लीग (Entertainers Cricket League 2024) रखा गया है जिसकी शुरुआत 13 सितंबर 2024 से हो गया है और जो की 22 सितंबर 2024 तक चलने वाला है.

और आज के इस लेख में हम आपको एंटरटेनर क्रिकेट लीग 2024 का लाइव प्रसारण अपने मोबाइल और टेलीविजन पर कैसे देख सकते हैं इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं तो चलिए जानते हैं.

उससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस t10 लीग में कुल 6 टीम भाग ले रहे हैं जिनमे “हरियाणवी हंटर्स, बैंगलोर बैशर्स, डायनामिक दिल्ली, लखनऊ लायंस, पंजाब वीर्स, और मुंबई डिसरप्टर्स” के नाम शामिल है, और कुल 19 मैच 10 दिनों में खेला जाएगा, और फाइनल मैच 22 सितंबर को दिल्ली में खेला जाएगा.

Entertainers Cricket League 2024 live streaming apps & Tv List

अगर आपके पास इस टूर्नामेंट के लाइव प्रसारण देखने के लिए टेलीविजन की सुविधा नहीं है तो आप Entertain Cricket League YouTube channel के माध्यम से अपने मोबाइल में ही इसका लाइव प्रसारण देख सकते हैं.

इसके अलावा आप चाहे तो सोनी स्पोर्ट्स के apps या फिर jio tv apps मे Sony Sports Ten 3 SD Sony Sports Ten 3 HD TV के उपयोग करके लाइव प्रसारण मोबाइल में ही मुक्ति में देख सकते हैं.

वहीं अगर आपके घर में टेलीविजन की सुविधा है और आप अपने टीवी पर एंटरटेनर क्रिकेट लीग 2024 का लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं तो उसके लिए आप नीचे दिए हुए टीवी चैनल का उपयोग कर सकते हैं.

  • Sony Sports Ten 3 SD
  • Sony Sports Ten 3 HD TV

ECL T10 Team & Squad List

एकल t10 लीग में कुल क्षेत्र में भाग ले रहे हैं जिनका नाम नीचे दिया गया है.

  • मुंबई डिस्रप्टर्स (कप्तान: मुनव्वर फारुकी)
  • बैंगलोर बैशर्स (कप्तान: अभिषेक मल्हन)
  • हरियाणवी हंटर्स (कप्तान: एल्विश यादव)
  • लखनऊ लॉयंस (कप्तान: अनुराग द्विवेदी)
  • पंजाब वीर (कप्तान: हर्ष बेनीवाल)
  • डायनामिक दिल्ली (कप्तान: सोनू शर्मा)

Entertainers Cricket League 2024 Schedule in hindi

Entertainers Cricket League 2024 का आयोजन 13 सितंबर से 22 सितंबर तक दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हो रहा है। यह टी10 प्रारूप में खेला जा रहा है, जिसमें 6 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में कुल 19 मैच होंगे, जिसमें 15 लीग मैच और 4 नॉकआउट मैच शामिल हैं। और Entertainers Cricket League 2024 के पुरे Schedule के बारे मे जानकारी निचे टेबल मे दिया गया है.

दिनांकमैचसमय
शुक्रवार, 13 सितंबरबैंगलोर बैशर्स बनाम हरियाणवी हंटर्स5:30 PM
शुक्रवार, 13 सितंबरमुंबई डिस्रप्टर्स बनाम लखनऊ लायंस8:30 PM
शनिवार, 14 सितंबरपंजाब वीर्ज़ बनाम डायनामिक दिल्ली5:30 PM
शनिवार, 14 सितंबरबैंगलोर बैशर्स बनाम मुंबई डिस्रप्टर्स8:30 PM
रविवार, 15 सितंबरडायनामिक दिल्ली बनाम लखनऊ लायंस2:30 PM
रविवार, 15 सितंबरबैंगलोर बैशर्स बनाम पंजाब वीर्ज़5:30 PM
रविवार, 15 सितंबरहरियाणवी हंटर्स बनाम मुंबई डिस्रप्टर्स8:30 PM
सोमवार, 16 सितंबरलखनऊ लायंस बनाम पंजाब वीर्ज़5:30 PM
सोमवार, 16 सितंबरडायनामिक दिल्ली बनाम हरियाणवी हंटर्स8:30 PM
मंगलवार, 17 सितंबरडायनामिक दिल्ली बनाम मुंबई डिस्रप्टर्स5:30 PM
मंगलवार, 17 सितंबरबैंगलोर बैशर्स बनाम लखनऊ लायंस8:30 PM
बुधवार, 18 सितंबरबैंगलोर बैशर्स बनाम डायनामिक दिल्ली5:30 PM
बुधवार, 18 सितंबरहरियाणवी हंटर्स बनाम पंजाब वीर्ज़8:30 PM
गुरुवार, 19 सितंबरपंजाब वीर्ज़ बनाम मुंबई डिस्रप्टर्स5:30 PM
गुरुवार, 19 सितंबरहरियाणवी हंटर्स बनाम लखनऊ लायंस8:30 PM
शुक्रवार, 20 सितंबरक्वालीफायर 15:30 PM
शुक्रवार, 20 सितंबरएलिमिनेटर8:30 PM
शनिवार, 21 सितंबरक्वालीफायर 28:30 PM
रविवार, 22 सितंबरएंटरटेनर्स क्रिकेट लीग 2024 का फाइनल8:30 PM

Read Also:

महिला विश्व कप 2024 शेड्यूल, तिथि, स्थान और लाइव स्ट्रीमिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here