Home Pitch Report CS vs KFL Pitch Report: आज कैसा है श्रीलंका पिच का मिजाज, कौन...

CS vs KFL Pitch Report: आज कैसा है श्रीलंका पिच का मिजाज, कौन तोड़ेगे रिकॉर्ड गेंदबाज या बल्लेबाज, देखो प्लेइंग11 और मौसम रिपोर्ट!

128
0
CS vs KFL Pitch Report: आज कैसा है श्रीलंका पिच का मिजाज, कौन तोड़ेगे रिकॉर्ड गेंदबाज या बल्लेबाज, देखो प्लेइंग11 और मौसम रिपोर्ट!
CS vs KFL Pitch Report: आज कैसा है श्रीलंका पिच का मिजाज, कौन तोड़ेगे रिकॉर्ड गेंदबाज या बल्लेबाज, देखो प्लेइंग11 और मौसम रिपोर्ट!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CS vs KFL Pitch Report in Hindi: आज 2 जुलाई को कोलंबो स्ट्राइकर्स बनाम कैंडी फाल्कन्स के बीच लंका प्रीमियर लीग का तीसरे मैच की मेजबानी पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले, श्रीलंका द्वारा होगी और यह मैच शाम को 7:30 PM (IST) से खेला जायेगा। दोनों ही टीमें पहले बार आमना-सामना करने वाली है इसी लिए दोनों में से कोई भी जीत सकता है।

आप भी फैंटेसी टीम बनाते हो और एक अच्छी विनिंग करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थति के बारे में जानना सबसे महत्वपूर्ण होता है इसके आधार पर ही आप ये पता लगा सकते है आज कौनसा खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेगा, तो आइये CS vs KFL Pitch Report in Hindi Today के साथ मौसम रिपोर्ट और प्लेइंग11 के बारे में पढ़ते है।

CS vs KFL Pitch Report in Hindi: आज कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट

आज मंगवार को Lanka Premier League T20 का तीसरा मैच CS vs KFL के बीच Pallekele International Cricket Stadium की मेजबानी में शाम को 7:30PM बजे से शुरू होने वाला है, जबकि पिच रिपोर्ट के मुताबित, श्रीलंका का मैदान बल्लेबाजो के लिए काफी बेहतरीन है मतलब यहां बल्लेबाजो को मदद मिलती है जबकि इस ग्राउंड की बॉउंड्री भी थोड़ी बड़ी है लेकिन फिर भी बल्लेबाज काफी फॉर्म में नजर आए है। इस मैदान पर जितने भी टी20 मैच खेले गए है उनमें ज्यादातर मैचों को चेज करके ही जीता है।

इस पिच पर बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी थोड़ी मदद मिलती है, वैसे इसकी वजह भी है क्योकि शुरुआत में गेंद अच्छी मूव होती है, जिससे वह भी विकेट चटकाते है साथ ही स्पिनर गेंदबाज भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं, वैसे आज जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह गेंदबाजी को पहले चुनने का फैसला ले सकता है।

यह भी पढ़े: CS vs KFL Dream11 Prediction in Hindi

CS vs KFL Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी

श्रीलंका के इस पिच पर एलपीएल का तीसरा मैच कोलंबो स्ट्राइकर्स बनाम कैंडी फाल्कन्स के बीच हो रहा है जिसकी मौसम रिपोर्ट पर ध्यान दे तो आज भी मैच के दौरान पूरा मौसम साफ रहने वाला है और बारिश आने की भी कोई संभावना नहीं है। वही तापमान 30 डीग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, वैसे आज मैच के दौरान मौसम से संबंधित कोई अपडेट आता है तो हम आपको तुरंत हमारे WhatsApp Group पर सूचित कर देंगे।

CS vs KFL Squad Today Match: टुडे मैच स्क्वॉड

कैंडी फाल्कन्स: एडीएस फ्लेचर, ए मैथ्यूज, चमथ गोमेज़, पीएचकेडी मेंडिस, डी चांदीमल (विकेट कीपर), डी शनाका, डब्ल्यू हसरंगा (कप्तान), डी चमीरा, एम हसनैन, मोहम्मद हारिस, पीसी डी सिल्वा

कोलंबो स्ट्राइकर: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), एस समरविक्रमा, ए परेरा, ग्लेन फिलिप्स, टी परेरा (कप्तान), दुनीथ वेललेज, बी फर्नांडो, चामिका गुनासेकरा, मथीशा पथिराना, तस्कीन अहमद, शावोन डेनियल

यह भी पढ़े: Dream11 Free ₹899 Redeem Code Today

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here