BPH vs TRT Pitch Report in Hindi: आज सोमवार (12 अगस्त 2024) को Birmingham Phoenix Vs Trent Rockets के बीच The Hundred Men’s 2024 का 28वां मैच रात 11:00 PM बजे से Edgbaston, Birmingham की मेजबानी में खेला जायेगा।
आप भी इस मैच में ड्रीम11 टीम बनाना चाहते है जिससे कि एक अच्छी विनिंग हो जाये लेकिन इससे पहले आपको पिच रिपोर्ट और मौसम के बारे में जानकारी होनी जरूरी है क्योकि इसी के आधार पर हम ये पता कर सकते है कि कौनसा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा तो आइए BPH vs TRT Pitch Report के साथ प्लेइंग11 और मौसम के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते है।
Contents
BPH vs TRT Pitch Report in Hindi
द हंड्रेड मेंस 2024 का 28वां मैच Birmingham Phoenix Vs Trent Rockets के बीच Edgbaston, Birmingham की मेजबानी में खेला जायेगा, यह पिच बल्लेबाजी करने के लिए अनुकूल माना जाता है, जिसमे पहली इनिंग बल्लेबाजों के काफी फायदेमंद शाबित होती है वैसे इस पिच पर औसत स्कोर 156 रनो का रहा है और वही विकेट की बात करे तो तेज गेंदबाजों ने कुल 44 विकेट लिए है दूसरी ओर स्पिन गेंदबाजों ने कुल 21 विकेट अपने नाम किये है।
इन्ही आकड़ो को देखकर पता चलता है कि पिच पर तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते है, आप ड्रीम11 टीम बना रहे है तो तेज गेंदबाज और बल्लेबाजों को जरूर शामिल करे। जिससे आपकी टीम एक दमदार टीम बनेगी और ज्यादा पॉइंट्स मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। वैसे इस पिच पर जो भी टीम आज टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करने फैसला ले सकती है क्योकि पहली पारी में बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन करते है।
BPH vs TRT Weather Report Hindi
बर्मिंघम फीनिक्स बनाम ट्रेंट रॉकेट्स मैच के दौरान बादल चाहे हुए रहेंगे और बारिश की कुछ प्रतिशत संभावना जताई जा रही है जबकि तापमान 24.6° सेल्सियस के आस-पास रहेगा, वैसे आज मौसम से संबंधित अगर कोई अपडेट आता है तो हम आपको तुरंत हमारे व्हाट्सप्प चैनल पर अपडेट कर देंगे।
BPH vs TRT Playing11 Today Match
बर्मिंघम फीनिक्स प्लेइंग11: बीएम डकेट, जेएल स्मिथ (विकेट कीपर), जैकब बेथेल, एलएस लिविंगस्टोन, एमएम अली (कप्तान), बेनी हॉवेल, सीन एबॉट, डैन मूसली, एएफ मिल्ने, टिम साउथी, सीपी वुड
ट्रेंट रॉकेट्स प्लेइंग11: टॉम बैंटन (विकेटकीपर), एडम लिथ, एलेक्स हेल्स, जो रूट, रोवमैन पॉवेल, लुईस ग्रेगरी (कप्तान), इमाद वसीम, राशिद खान, जॉन टर्नर, ल्यूक वुड, सैम कुक
यह भी पढ़े: BPH vs TRT Dream11 Prediction in Hindi