AAC vs IAC Pitch Report in Hindi: आज 12 जुलाई को वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2024 का 2nd Semi Final मैच Australia Champions Vs India Champions के बीच County Ground, Northampton की मेजबानी में रात 9:00PM से शुरू होगा।
आप भी आज के मैच में Dream11 पर विनिंग फैंटेसी टीम बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको पिच रिपोर्ट और मौसम के बारे जानकारी होनी जरूरी है क्योकि पिच रिपोर्ट के आधार पर ही हम ये जान सकते है कि इस मैदान पर कौनसा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने वाला है तो आइये AAC vs IAC Pitch Report in Hindi Today Match के साथ टुडे मैच पिच रिपोर्ट, मैच की मौसम रिपोर्ट और प्लेइंग11 के बारे में पढ़ते है।
Contents
AUS-C Vs IND-C Pitch Report in Hindi: आज कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट
आज 12 जुलाई को Australia Champions Vs India Champions 2nd Semi Final मैच County Ground, Northampton की मेजबानी में रात 9 बजे से खेला जायेगा और पिच रिपोर्ट के अनुसार, इस पिच पर बल्लेबाज व गेंदबाज दोनों ही अच्छा प्रदर्शन करते है, क्योकि यह एक बैलेंस पिच है जो कि दोनों के लिए ही फायदेमंद है।
इसके साथ ही स्पिन व तेज गेंदबाज भी विकेट चटकाते हुए नजर आएंगे, इस पिच पर पिछले खेले गए 10 मैचों का एवरेज स्कोर 166 रनो का रहा है, वैसे जो भी इस मैच में टॉस जीतेगा वह बल्लेबाजी या गेंदबाजी किसी को भी चुन सकते है।
यह भी पढ़े: Dream11 Free ₹5000 Coupon Code
AAC vs IAC Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी
नॉर्थम्प्टन के इस पिच पर ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनाम भारत चैंपियन मैच की मौसम अपडेट देखे तो आज भी मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा और बारिश आने की भी कोई संभावना नहीं है और तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है। वैसे आज मैच के दौरान कोई अपडेट आता है तो हम आपको तुरंत हमारे WhatsApp Group पर सूचित कर देंगे।
AAC vs IAC Playing11 Today Match
ऑस्ट्रेलिया चैंपियन की प्लेइंग इलेवन: बेन डंक, आरोन फिंच, कैलम फर्ग्यूसन, डैनियल क्रिश्चियन, टिम पेन (विकेट कीपर), बेन कटिंग, ब्रेट ली, बेन लॉफलिन, नाथन कूल्टर नाइल, पीटर सिडल, जेवियर डोहर्टी, शॉन मार्श
भारत चैंपियन की प्लेइंग इलेवन: रोबिन उथप्पा (विकेटकीपर), सुरेश रैना, यूनिस खान, अम्बाती रायडू, युवराज सिंह (कप्तान), इरफान पठान, शाहिद अफरीदी, हरभजन सिंह, वहाब रियाज, आरपी सिंह
यह भी पढ़े: Dream11 में क्यों हारते है 99% लोग, जान लो रैंक 1 का काला सच