SL-W vs WI-W Pitch Report In Hindi: 21 जून को श्रीलंका महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला के बीच तीसरा वनडे मैच महिंदा राजपक्ष अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे खेला जाने वाला है। श्रीलंका महिला और वेस्टइंडीज महिला ने इस सीरीज में 2 मैच खेला है, जबकि दोनों मैच को श्रीलंका महिला टीम ने जीत लिया था।
वैसे आप भी फेंटेसी टीम बनाते है तो आपके लिए पिच रिपोर्ट और मौसम के बारे जानना जरूरी है क्योकि इस रिपोर्ट के द्वारा ही पता चलेगा कि मैच कैसा होने वाला है, जबकि कई बार मौसम खराब होने इ चलते मैच रद्द तक हो रहे है। तो आईये SL-W vs WI-W Pitch Report Today Match के साथ मौसम की अपडेट और प्लेइंग 11 के बारे में जानने की कोशिश करते है।
Contents
SL W vs WI W Pitch Report In Hindi: आज क्या है पिच रिपोर्ट
आज शुक्रवार को सुबह 10 बजे होने वाले श्रीलंका महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला मैच की मेजबानी Mahinda Rajapaksa International Cricket Stadium के द्वारा की जाएगी, जिसकी टुडे मैच पिच रिपोर्ट पढ़े तो यह पिच संतुलित है जिस वजह से बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ दोनों को ही फायदा मिलने वाला है।
इस ग्राउंड पर 8 मैच खेले गए है जिसमे पहली पारी का औसत स्कोर 189 रन का रहा है, वैसे हो सकता हैकि इस मैच को चेज करके भी जीता जा सकता है जबकि श्रीलंका महिला टीम काफी फॉर्म में नजर आ रही है। टॉस जीतने वाली टीम आज मैदान की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।
SL W vs WI W Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी
श्रीलंका महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला का मैच श्रीलंका के पिच पर हो रहा है और श्रीलंका की मौसम रिपोर्ट देखे तो आज भी कुछ बादल चाहे हुए रहेंगे, जबकि मौसम में बदलाव होने से हल्की बारिश की संभावना है।
आज के मैच के दौरान तापमान 28.41° सेल्सियस तक रहेगा, आर्द्रता का स्तर 79 प्रतिशत तक रहेगा। हालांकि आज कोई टुडे मौसम रिपोर्ट से संबंधित अपडेट या खबर हमे मिलती है तो हम आपको तुरंत हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचित कर देंगे।
SL W vs WI W Playing11 Today Match
श्रीलंका महिला प्लेइंग इलेवन: नीलाक्षी डी सिल्वा, हर्षिता मदावी, विशमी गुणरत्ने, हंसिमा करुणारत्ने, अनुष्का संजीवनी, सुगंडिका कुमारी, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, चमारी अथापथु, कविशा दिलहारी और ओशादी रणसिंघे
वेस्टइंडीज महिला प्लेइंग इलेवन: चेडियन नेशन, शमीन कैम्पबेले, रशदा विलियम्स, एफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, आलियाह एलेने, शमिलिया कोनेल, हेले मैथ्यूज, चिनेल हेनरी, स्टेफनी टेलर और जैडा जेम्स
यह भी पढ़े: Dream11 पर गरीब सब्जी वाले ने जीते पुरे ₹3 करोड़